मंदसौर जिलासीतामऊ
21 को सीतामऊ से भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन

21 को सीतामऊ से भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन
सीतामऊ। हिंदू रक्षक आर्मी एवं समरसता संकल्प मंच के तत्वाधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सावन मास के द्वितीय सोमवार 21 जुलाई 2025 को सुबह 9.30 बजे डीजे ढोल भव्य स्वागत अभिनंदन के साथ आराध्य देवी मां मोड़ी माता जी मंदिर प्रांगण से कावड़ यात्रा प्रारंभ होगी। कावड़ यात्रा के साथ शिव भक्त सीतामऊ नगर के सदर बाजार, चौक चौराहे होते हुए सीतामऊ मंदसौर मार्ग से होकर प्राचीन देवाधिदेव महादेव मंदिर कोटेश्वर महादेव पहुंचेंगे जहां पर भगवान कोटेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। आयोजन समिति के सदस्य ने बताएं कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भक्तों खिचड़ी के प्रसाद वितरण की जाएगी तथा कोटेश्वर महादेव से सीतामऊ आने के लिए बस व्यवस्था रहेगी।
==========