
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा
सावन माह के प्रथम सोमवार को जड़वासा में त्रिलोचन महादेव मंदिर पर जल अभिषेक कर महा आरती की गई
ढोढर। त्रिलोचन महादेव मंदिर जड़वासा में सावन माह के प्रथम सोमवार को शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी सुबह से ही भोलेनाथ के दर्शन वह जल अभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतारे लग गई श्रद्धालुओं ने बेलपत्र पुष्प फल जल से भगवान शिव का पूज अर्चना किया हर वर्ष की तरह इस वर्ष से भी सावन माह के हर सोमवार को विभिन आयोजन किए जाएंगे प्रथम सोमवार को त्रिलोचन महादेव भगवान की महा आरती नारायण लाल आंजना की ओर से हुई महादेव भगवान व पंचमुखी बालाजी, भेसासरी माता का आकर्षित रूप से श्रृंगार कर शाम को 7:30 बजे महाआरती कर प्रसादी वितरण की गई।



