मंदसौरमंदसौर जिला

रैगर समाज सकल चौकी भादवामाता का सदस्यता अभियान प्रारंभ

रैगर समाज सकल चौकी भादवामाता का सदस्यता अभियान प्रारंभ

 

पिपलिया मंडी।रैगर समाज की सक्रिय समिति आमद मालवा मेवाड़ रैगर समाज सकल चौकी भादवामाता की नविन कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद के निर्वाचन करवाने हेतु नियम एवं सदस्यता रसीद कट्टे वितरण को लेकर चुनाव हेतु नियुक्त चुनाव अधिकारी (पिठासीन अधिकारी) श्री समरथमल कांसोटिया (से.नि. प्राचार्य) के नेतृत्व मे प्रथम बैठक नीमच मे 13 जुलाई 2025 को आयोजित की गई । बैठक मे चुनाव समिति के सभी सदस्यों द्वारा सकल चौकी के चुनाव को सफल बनाने हेतु चर्चा की गई और चुनाव अधिसूचना प्रत्रक भी जारी किया गया । सदस्यता अभियान हेतु सदस्यता शुल्क 20 रु. रहेगा तथा 21 वर्ष पूर्ण कर चुके सकल चौकी क्षेत्र के पुरुष, मतदाता सदस्य की रसीद कटवा सकेंगे । चुनाव के दिनांक और अन्य कार्यों की सूचना जल्द ही प्रसारित की जाएगी । सदस्यता अभियान के लिए सभी गावों मे रसीद कट्टे वितरण हेतु बैठक दिनांक 15 जुलाई 2025 मंगलवार को प्रातः 11 बजे, रैगर समाज धर्मशाला भादवा माता जिला नीमच पर रखी गई है । सकल चौकी के समस्त रैगर बंधुओं से अनुरोध किया जाता है की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सदस्यता अभियान को सफल बनावे. उपरोक्त जानकारी सोशल मीडिया पर जारी सूचना के आधार पर सकल चौकी पूर्व कार्यसमिति सदस्य एवं गंगापुत्र रैगर महासंघ (पंजी.) के राष्ट्रिय मिडिया प्रभारी आर्य दिलीप मांदौरिया कनघट्टी द्वारा दी गई है । गौरतलब है की रैगर समाज सकल चौकी के चुनाव पिछले 2 कार्यकाल से लोकतान्त्रिक निर्वाचन प्रक्रिया से सफलता पूर्वक समपन्न हुए है ओर वर्तमान मे श्री दिलीप जाबड़ोलिया मंदसौर अध्यक्ष है। नविन कार्यकारिणी चुनाव की प्रक्रिया के चलते वर्तमान मे आचार संहिता का पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया को संचालित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}