भानपुरामंदसौर जिला

भानपुरा पुलिस ने सानडा के सुरेन्द्र सौधिया को आत्महत्या के लिये मजबुर करने वाले आरोपीयों को किया गिरफ्तार

भानपुरा पुलिस ने सानडा के सुरेन्द्र सौधिया को आत्महत्या के लिये मजबुर करने वाले आरोपीयों को किया गिरफ्तार

भानपुरा ।पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द  के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील, SDOP महोदय गरोठ श्री विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक आर.सी. दांगी के कुशल नेतृत्व मे ग्राम सानडा के सुरेन्द्र सौधिया को आत्म हत्या के लिये मजबुर करने वाले आरोपीगणो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है ।

12.07.2025 को रात्री मे थाना भानपुरा पर सूचनाकर्ता गोपालसिंह पिता पुरसिंह सौधिया राजपुत उम्र 70 वर्ष नि. रामनगर ने सूचना दी की उसके पोते सुरेन्द्र सिह पिता श्यामसिंह सौधिया.राजपुत उम्र 21 वर्ष निवासी रामनगर सानडा व्दारा फासी लगा कर आत्महत्या कर ली है सूचना पर से थाना भानपुरा पर मर्ग क्र 36/2025 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर जाँच मे लिया गया । मर्ग की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर व्दारा आवश्यक निर्देश दिये गये । जिसके पालन मे एस.डी.ओ.पी गरोठ श्री विजय यादव और थाना प्रभारी भानपुरा व्दारा घटना स्थल पहुच कर बारीकी से निरीक्षण किया गया । घटना स्थल से भौतिक साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज,सुसाईड नोट जप्त किया गया । पी.एम रिपोर्ट मे भी डाक्टर व्दारा फाँसी लगने से मृत्यु होना बताया । मृतक के परिजनो पत्नि पुजा कुंवर, मृतक के ससुर ईश्वर सिह, मृतक के नाना ससुर गंगासिह एवं मामा सरदार सिह व अन्य से पुछताछ की गई जिन्होने जमीन का बंटवारा नही करने और मानसिक रुप सौतेली मां अनंत कुंवर पति श्याम सिह सौ.राज निवासी रामनगर सानडा,मृतक के पिता श्याम सिह पिता गोपालसिह सौ.राज के द्वारा प्रताडना से तंग आकर सुरेन्द्र सिह ने फाँसी लगार कर दुकान मे आत्महत्या कर ली । जो जुर्म धारा 108,3(5) बीएनएस का पाया जाने से अपराध पंजिबध्द कर विवेचना की गई । विवेचना के दौरान आरोपी श्याम सिह पिता गोपालसिह सौ.राज उम्र 41 वर्ष व अनंत कुंवर पति श्याम सिह सौ.राज उम्र 36 वर्ष निवासी रामनगर सानडा को दिनांक 13.7.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय गरोठ पेश किया गया । जहा से दोनो आरोपीगणो को जेल भेज दिया गया ।

गिरफ्तार आरोपी – 1.श्याम सिह पिता गोपालसिह सौ.राज उम्र 41 वर्ष नि. रामनगर सानडा थाना भानपुरा जिला मंदसौर,2.अनंत कुंवर पति श्याम सिह सौ.राज उम्र 36 वर्ष निवासी रामनगर सानडा थाना भानपुरा जिला मंदसौर (म.प्र.)

सराहनीय भूमिकाः- उक्त सराहनीय कार्य में सउनि मेघराज आर्य,सउनि ओकारसिंह ठाकुर,प्र.आर. 518 महेन्द्र सिंह झाला,आर.731 बनवारी राठौर,आर.263 जितेन्द्र चौधऱी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}