
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा
पिपलौदा में नायब तहसीलदार श्रद्धा त्रिवेदी द्वारा पदभार संभालने पर किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्रसिंह चंद्रावत ने किया स्वागत
जडवासा। पिपलोदा तहसील में बडावदा से स्थानांतरित होकर नायब तहसीलदार पिपलोदा का कार्यभार संभाला श्रीमती श्रद्धा द्विवेदी ने आज पिपलोदा कार्यभार संभाला इस अवसर पर पिपलोदा पहुंचकर स्वागत किया इस अवसर पर तहसीलदार देवेंद्र कुमार दानगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चंद्रावत सुखेड़ा पटवारी सतीश राठौर पृथ्वीराज सिंह ईश्वर सिंह तथा ईश्वर लाल जी धनगर।