गरोठकार्रवाईमंदसौर जिला

गरोठ पुलिस द्वारा 2.700 किलो अफीम का परिवहन करते एक मो.सा. सहित दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया

नाहरगढ़ थाना अंतर्गत का तस्कर गरोठ थाने मे धराया

गरोठ ।पुलिस अधीक्षक  श्री अभिषेक आनंद के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील एव श्री विजय कुमार यादव एसडीओपी गरोठ के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थो के रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत निरीक्षक हरीश मालवीय थाना प्रभारी गरोठ के कुशल निर्देशन में सउनि बलवानसिंह देवड़ा को दिनांक 11.07.2025 व 12. 07. 2025 दरमियान रात्रि मुखबीर की सूचना मिली की दो व्यक्ती एक काले रंग की हिरो स्पलेण्डर मो.सा. MP44ZC8722 से एक प्लास्टीक के सफेद रंग के थेले में अवैध मादक पदार्थ अफीम एक दुसरे के बीच में छीपाकर रखकर मेलखेड़ा तरफ से गरोठ आने वाले हे । मुखबीर द्वारा दी गई सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल कार्यवाही करते हुए निरीक्षक हरीश मलावीय थाना प्रभारी गरोठ के निर्देशन में सउनि बलवानसिंह देवड़ा द्वारा एक टीम गठित कर मुखबीर द्वारा बताये सूचना की तस्दीक एंव कार्यवाही हेतु रवाना होकर वारनी फंटा मेलखेड़ा गरोठ रोड़ पहुंच कर नाका बंदी की गई जो मुखबीर सूचना अनुसार दो व्यक्तीयो को मय मो.सा. के रोककर नाम पता पूछने पर ट्रेक्टर चालक ने अपना नाम योगेश पिता बापूलाल जाति बलाई उम्र 26 साल निवासी पानपुर थाना नाहरगढ जिला मंदसौर व मो.सा. के पिछे बैठे व्यक्ती ने अपना नाम रोडसिंह पिता भगवानसिंह जाति सोंधिया राजपुत उम्र 70 साल निवासी सुवासरा जिला मंदसौर का रहने वाला बताया जिनकी तलाशी के दोरान आरोपीगण से एक प्लास्टीक के थैले में 2 किलो 700 ग्राम अफीम मय मो.सा. सहीत जप्त कर गिरफ्तार किया गया ।आरोपीगण से पुछताछ के दोरान आरोपीगण द्वारा आरोपी राजु पिता गणेशराम बलाई निवासी महुआ थाना सीतामऊ देने जाना बताया आरोपीगण के विरुद्द अपराध क्रमांक 285/2025 धारा 8/18,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्द किया गया ।

आरोपी- 1. योगेश पिता बापूलाल जाति बलाई उम्र 26 साल निवासी पानपुर थाना नाहरगढ जिला मंदसौर

2. रोडसिंह पिता भगवानसिंह जाति सोंधिया राजपुत उम्र 70 साल निवासी सुवासरा जिला मंदसौर

3. आरोपी राजु पिता गणेशराम बलाई निवासी महुआ थाना सीतामऊ

जप्त मश्रुका :- अवैध मादक पदार्थ 02 किलो 700 ग्राम अफीम मय एक काले रंग की हिरो स्पलेण्डर मो.सा. MP44ZC8722 के

सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक हरीश मालवीय थाना प्रभारी गरोठ सउनि बलवानसिंह देवड़ा , आर 777 नरेन्द्र सिंह , आर 128 वकील दायमा , आर 29 राहुल पानीवाल , आर 503 मनोहर धनगर , आर 710 शैतान कछावा , आर 726 संजय बम्बोरीया का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}