मंदसौरमंदसौर जिला
महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण पर विशेष प्रकल्प आयोजित होंगे- उषा चौधरी

लायंस क्लब डायनेमिक की पहली बोर्ड व जनरल मीटिंग आयोजित हुई
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा सत्र 2025-26 की पहली बोर्ड मीटिंग और जनरल मीटिंग आयोजित की गई। बोर्ड मीटिंग में आगामी कार्य की चर्चा की गई।
इस अवसर पर नवीन अध्यक्ष उषा चौधरी ने सभी सदस्यों से कहा कि लायंस डायनेमिक का नया सत्र अपने साथ नई आशाओं, ऊँचाइयों और साथियों के साथ सामूहिक उन्नति की भावना लेकर आरम्भ हो रहा है। हम अपने पिछले वर्षों की उपलब्धियों को स्मरण कर इस वर्ष भी सभी सदस्याओं के संयुक्त प्रयासों से विभिन्न सेवा प्रकल्प आयोजित करेंगे। महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण सहित विभिन्न क्षेत्रों मंे कार्य किये जायेंगे।
इस अवसर पर क्लब के स्लोगन ‘‘आओ खुशियां बांटें’’ के तहत नवीन अध्यक्ष उषा चौधरी और सचिव सीमा धनोतिया का केक काटकर स्वागत किया । कार्यक्रम संयोजन सुमित्रा चौधरी, रीटा पारिख, सोना काबरा और हेमा लोढ़ा द्वारा किया गया। सभी डायनेमिक सदस्य का फूल और माला से स्वागत किया गया। इस दौरान आयोजित गेम्स का सभी ने भरपूर आनंद उठाया।
इस अवसर पर क्लब सदस्या सुषमा नाहटा, सुशीला नाहटा, पुष्पा चेलावत, सचिव सीमा धनोतिया, कोषाध्यक्ष नीता सोलंकी, मनीषा मेहता, सुमित्रा चौधरी, कृष्णा गनेड़ीवाल, मनीषा मंडवारिया, नीलिमा अग्रवाल, रीटा पारीख, हेमा लोढा, सोनल चोरड़िया, सुनीता मुजावदिया, सीमा जैन, मंगला पोरवाल, गायत्री पोरवाल, शालिनी झांझरी, नीलम जैसवानी, रेखा रातडिया, पूजा गांधी, दीपा बाफना, दुर्गेश अग्रवाल, अलका सिपानी आदि सदस्य उपस्थित थे। आभार क्लब सचिव सीमा धनोतिया ने माना।
इस अवसर पर नवीन अध्यक्ष उषा चौधरी ने सभी सदस्यों से कहा कि लायंस डायनेमिक का नया सत्र अपने साथ नई आशाओं, ऊँचाइयों और साथियों के साथ सामूहिक उन्नति की भावना लेकर आरम्भ हो रहा है। हम अपने पिछले वर्षों की उपलब्धियों को स्मरण कर इस वर्ष भी सभी सदस्याओं के संयुक्त प्रयासों से विभिन्न सेवा प्रकल्प आयोजित करेंगे। महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण सहित विभिन्न क्षेत्रों मंे कार्य किये जायेंगे।
इस अवसर पर क्लब के स्लोगन ‘‘आओ खुशियां बांटें’’ के तहत नवीन अध्यक्ष उषा चौधरी और सचिव सीमा धनोतिया का केक काटकर स्वागत किया । कार्यक्रम संयोजन सुमित्रा चौधरी, रीटा पारिख, सोना काबरा और हेमा लोढ़ा द्वारा किया गया। सभी डायनेमिक सदस्य का फूल और माला से स्वागत किया गया। इस दौरान आयोजित गेम्स का सभी ने भरपूर आनंद उठाया।
इस अवसर पर क्लब सदस्या सुषमा नाहटा, सुशीला नाहटा, पुष्पा चेलावत, सचिव सीमा धनोतिया, कोषाध्यक्ष नीता सोलंकी, मनीषा मेहता, सुमित्रा चौधरी, कृष्णा गनेड़ीवाल, मनीषा मंडवारिया, नीलिमा अग्रवाल, रीटा पारीख, हेमा लोढा, सोनल चोरड़िया, सुनीता मुजावदिया, सीमा जैन, मंगला पोरवाल, गायत्री पोरवाल, शालिनी झांझरी, नीलम जैसवानी, रेखा रातडिया, पूजा गांधी, दीपा बाफना, दुर्गेश अग्रवाल, अलका सिपानी आदि सदस्य उपस्थित थे। आभार क्लब सचिव सीमा धनोतिया ने माना।