डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा मंडल स्तरीय संगोष्ठी संपन्न

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा मंडल स्तरीय संगोष्ठी संपन्न
शामगढ़। भारतीय जन संघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 124 वीं जन्म जयंती पर 06 जुलाई रविवार को गरोठ रोड स्थित महिंद्रा शोरूम पर मंडल भाजपा शामगढ़ की संगोष्ठी आयोजित हुई , मंचासीन मुख्य वक्ता जिला भाजपा कोषाध्यक्ष राजू भाई चावला मंदसौर , पूर्व मंडल अध्यक्ष लालसिंह डुंगावत सुवासरा , पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश खुराना , मंडल अध्यक्ष श्रीमती नीलकमल राजेश मेहता ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं शामगढ़ मंडल स्तर पर सामूहिक संगोष्ठी में आपके महान कार्यों का स्मरण किया , तत्पश्चात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प “एक पेड़ मां के नाम” अंतर्गत शांतिकुंज स्थित परिसर में वृक्षारोपण किया।इस अवसर पर पूर्व नपं अध्यक्ष कैलाश चौधरी , धीरज संघवी , देवीलाल पाटीदार भटूनि , मंडल उपाध्यक्ष दिनेश खाती पटेल , प्रमोद चावड़ा , विनोद काला , श्याम पाटीदार , ईश्वर तंवर , सांवरिया पोरवाल , जयंत उपाध्याय , नंदू कुमावत , पवन खाती पटेल , धीरज डपकरा , दुर्गेश धनोतिया , सांसद प्रतिनिधि पंकज परिहार , संजय चौहान , बद्री नरभेपुरिया , मनोज चौधरी , मनीष पाटीदार मोरडी, मंडल मीडिया प्रभारी सतीश मांदलिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से आए कार्यकर्ता पार्टी पदाधिकारी गण मौजूद रहे।स्वागत भाषण संचालन मंडल महामंत्री दरबार सिंह किलगारी ने किया , आभार अरुण जगदीशचंद्र कासट ने माना