लघु तीर्थ हंडिया बाग में वेदमाता गायत्री का हवन पूजन के साथ हुआ गुरुओं का सम्मान

गुरु बोले जहां बल और बुद्धि सद्कार्य में लगती वहां समाज प्रगति करता है

सीतामऊ। धर्म कि नगरी छोटी काशी सीतामऊ में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया।इस अवसर पर गायत्री प्रज्ञा पीठ में समाज को सकारात्मक ऊर्जा के आशीर्वाद प्राप्त होता रहें इसको लेकर गायत्री परिवार के तत्वाधान में यज्ञाचार्य पंडित श्री नटवरलाल जी व्यास के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन कराया गया। जिसमें श्री अमरसिंह कुशवाह, श्री राजेन्द्र राठौड़ श्री शिवनारायण घाटिया, रामदयाल घाटिया, अनिल घाटीया, श्री उदिया, श्री भेरुलाल मकवाना , श्री प्रकाश लक्षकार, श्री सुरेश घाटिया, सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने हवन में आहुतियां देकर वेद माता गायत्री एवं गुरूदेव का आशीर्वाद लाभ प्राप्त किया।
इस अवसर पर धर्म प्रेमी समाज सेवी श्री अमरसिंह कुशवाह ने कहा कि अपने इष्टदेव भगवान का ध्यान पूजन हवन करने से जीवन को आनंदमय होने का भगवान से आशीर्वाद प्राप्त होता है। वही वैज्ञानिक भाषा में मन को एकाग्र करने और नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होकर सकारात्मक भाव उत्पन्न हो जाता है।

इस अवसर पर शिक्षक गण श्री गोविन्द सिंह पंवार, श्री गोविंद सांवरा,श्री अशोक जैन विवेकानंद, श्री अमरसिंह कुशवाह,श्री भागीरथ भंभोरीया, श्री श्यामा प्रसाद जोशी, श्री भूपेंद्र राजगुरु , मुकेश कारा, नटवरलाल व्यास, श्रीमती गुणवती कोठारी, श्रीमती मधु जैन मेहता सहित शिक्षक शिक्षिकाओं का फुल माला एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।
समारोह में शिक्षक गणों ने कहा कि जहां बल और बुद्धि सद्कार्य में लगती वहां समाज प्रगति करता है। आगे कहा कि विद्या विनय देती है, विनय से पात्रता आती है।पात्रता से धन प्राप्त होता है, धन से धर्म, और धर्म से सुख प्राप्त होता है। कार्यक्रम के समापन पर भाजपा नेता श्री राजेन्द्र राठौड़ ने आभार व्यक्त किया।