==============
प्रेक्षक श्री बंसल ने मतदान केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

सीतामऊ/ मंदसौर। जनपद पंचायत सीतामऊ के वार्ड क्र. 23 के सदस्य पद हेतु निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री श्याम सुंदर बंसल ने रुणीजा, आंबा और अंगारी में मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों की आवश्यक व्यवस्था को देखा। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को सभी तरह की आधारभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए। मतदान केंद्र पर पीने के पानी, छांव इत्यादि की सुविधा प्रदान करे, इसके आवश्यक तैयारियां करे। मतदान केंद्र पर लाइट की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य सभी तैयारियां समय पर पूर्ण की जाए। अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी शिवानी गर्ग को 08 जुलाई को सदस्य पद हेतु 12 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रस्तुत किए। जिनमें आयुष पुष्पाध्य, बाबूलाल, किरण पुष्पध्या, पप्पुबाई, पीरूलाल मेहर, पुरनमल सौलंकी, राजाबाई, राजूबाई जगदीश चौहान, रेखा कुंवर, सुनीता, विजय, विक्रमलाल सभी के नामांकन विधिमान्य पाए गए।
सेक्टर अधिकारी नियुक्त– कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अदिती गर्ग ने पंचायतों के उप निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने हेतु श्री रमेश चंद्र आर्य, श्री सीमंत शर्मा, श्री समरथ पवार, श्री महेश पाटीदार को सेक्टर अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। पंचायत उप निर्वाचन मतदान 22 जुलाई को संपन्न होगा। यह सभी सेक्टर अधिकारी मतदान के दिन निर्वाचन का कार्य सुचारू रूप से संपादित करवाएंगे। साथ ही सेक्टर के मतदान केंद्रों का भ्रमण करेंगे तथा प्रतिवेदन रिटर्निंग ऑफिसर को प्रस्तुत करेंगे।