मंदसौरमध्यप्रदेश

देशभर के ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार 31 जुलाई को मथुरा में करेंगे सत्यागृह आंदोलन


मंदसौर में ज्ञापन देकर चेताया, भुगतान नहीं मिला तो करेंगे उग्र आंदोलन

मन्दसौर। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार (तपजप) द्वारा 9 जुलाई को महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम खुला ज्ञापन अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल को देकर कानून बनने के बाद 6 वर्ष बाद भी कानून का पालन न करते हुए ठगी पीड़ितों को  राशि नहीं लौटाने पर रोष प्रकट करते हुए 31 जुलाई तक भुगतान करने की मांग की अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
ज्ञापन में कहा कि 9 जुलाई को हमारा संगठन ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार, तपजप संगठन सम्पूर्ण राष्ट्र में भुगतान चेतावनी दिवस के रूप में मना रहा है। देश के समस्त ठगी पीड़ितों को भुगतान की गारंटी का अधिकार देने के लिए हमारी संसद ने सर्वसम्मति से अनियमित जमा योजनाएं पाबन्दी अधिनियम 2019 (बड्स एक्ट 2019) बना कर महामहिम राष्ट्रपति के माध्यम से पूरे देश में लागू करवाया था, इस कानून में संसद ने सरकार को सभी कम्पनीज सोसाइटी बगैरा के ठगी पीड़ितों की उनकी जमाराशि का दो से तीन गुणा भुगतान 180 दिन में करने के लिए अधिकृत किया है. सरकार ने इस कानून के तहत देशभर में भुगतान अधिकारी और विशेष अदालतें नियुक्त की हैं जो कानून बन जाने के साढ़े छह साल बाद भी ठगी पीड़ितों का भुगतान नहीं कर सकी हैं। ठगी पीडितों का देशभर में भुगतान न करना कानून का उल्लंघन है और कानून की कुर्सी पर बैठे अधिकारियों का अपराध है दोष है। इसलिए तमाम दोषी अधिकारियों के खिलाफ देशभर में मुकदमे पंजीकृत होने चाहिए और दोषी अधिकारियों एवं राज्य एवं संघ शासित सरकारों को बर्खास्त कर देना चाहिए। हमारा संगठन सभी दोषी अधिकारियों एवं सरकारों की बर्खास्तागी की मांग करते हुए सरकार को चेतावनी देता है कि आगामी 31 जुलाई 2025 से पूर्व हमारी न्यायोचित मांग को आपकी सरकार स्वीकार करे या इस्तीफा दे। यदि सरकार ने कानून की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए देश के पचास करोड़ से ज्यादा ठगी पीड़ितों का भुगतान नहीं किया तो शहीद ए आजम ऊधम सिंह के शहादत दिवस 31 जुलाई 2025 को सुबह दस बजे योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा उत्तर प्रदेश के फरह गाँव (पं. दीन दयाल उपाध्याय की जन्मस्थली) दिल्ली आगरा हाइवे चुरमुरा पर हमारे हजारों सत्याग्रही ठगी पीड़ित अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन आरम्भ करेंगे और प्रधानमंत्री को सत्याग्रह स्थल पर बुलाने की मांग करेंगे ताकि देश के सभी ठगी पीड़ितों का भुगतान सभी एजेंट्स को सुरक्षा सम्मान और कानून की अनुपालना सुनिश्चित करवाई जा सके। प्रधानमंत्री ने अपने कानूनी कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया और लोकराज्य की अवधारणा के अनुसार ठगी पीड़ितों का भुगतान एजेंट्स को रोजगार क्षतिपूर्ति पुनर्वास और सुरक्षा सम्मान का अधिकार नहीं दिया तो हमारा संगठन मोदी सरकार की खिलाफत करते हुए उनसे इस्तीफा लेने हेतु मथुरा से दिल्ली संसद भवन तक पदयात्रा करेगा। अतः यह कानुन बनने के साढे 6 वर्ष बाद भी सरकार द्वारा इसकी अनुपालना नही होने पर सभी ठगी पिडितों में रोष है और अगर शासन प्रशासन ने 31 जुलाई 2025 तक भुगतान नहीं किया तो यह आन्दोलन एक उग्र आन्दोलन का रूप धारण कर सकता है और समस्त जवाबदारी शासन, प्रशासन की रहेगी।
इस अवसर पर तपजप के प्रदेश कोषाध्यक्ष कृष्णपालसिंह राठौर, जिला उपाध्यक्ष बद्रीलाल परिहार, रमेश लोहार दलौदा, सक्रिय सदस्य लक्ष्मण प्रजापत मंदसौर, गोवर्धनलाल लोहार साखतली, सत्यनारायण पाटीदार खेड़ा, पारस सेन मुआजा, अंतिम पंवार जीरन, राजेश सोनी नाहरगढ़, बद्रीनारायण पाटीदार मंदसौर आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}