अंगदान से बड़ा कोई दान नहीं स्वास्थ्य विभाग, मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

अंगदान से बड़ा कोई दान नहीं स्वास्थ्य विभाग, मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित
चैन सिंह पंवार
बड़वन। सघन टीबी अभियान के अंतर्गत कलेक्टर महोदया श्रीमती अदिती गर्ग मंदसौर के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डा जी एस चौहान के सानिध्य में टीबी मुक्त रथ ग्राम बही एवं काचरिया चंद्रावत में ब्लॉक मल्हारगढ़ तहसील मल्हारगढ़ जिला मंदसौर मध्य प्रदेश में भ्रमण किया गया। ग्राम वासियों के स्कैनिंग करवा कर एक्सरे करवाए स्वास्थ्य विभाग मंदसौर के जगदीश खींची ने सभी ग्राम वासियों को अंगदान हेतु समझाया आपके कोई भी अंगदान से सामने वाले को नया जीवनदान मिल सकता है इसलिए अंगदान से घबराएं नहीं अनुदान जरूर अंगदान करने वाले को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री डा मोहन यादव एवं शासन प्रशासन 26 जनवरी एवं 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्वों पर सम्मानित करेगा अंगदान करने वाले को इसलिए घबराई नहीं अंगदान करने के लिए हर व्यक्ति को जागृत होना पड़ेगा अंगदान ही जीवनदान है इसलिए आप अंगदान जरूर करें खींची ने टीबी के बारे में आम जनता को जागरूक किया टीबी से कैसे बचा जाए एवं टीबी के क्या लक्षण है इसकी जानकारी दी गई चलने में सांस भर आता हो काफी दिनों से खांसी लगातार खांसी चलना
भूख नहीं लगना वजन कम होना रात को पसीना आना रात्रि में बुखार आना यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं घबराएं नहीं जांच जरूर करवाना है खंखार की जांच में अगर पॉजिटिव आते हैं तो आपको 6 माह तक दवाई लेना है जन जागृति इसका इलाज है सभी को जागृत होना पड़ेगा भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार की ओर से स्वस्थ यकृत मिशनअभियान के अंतर्ग महिलाए एवं पुरुषों की स्कैनिंग की गई बीपी की जांच शुगर की जांच की गई वेट पेट का नाप इंच टेप से लिया गया सभी जाच की गई गई खींची ने बताया आंगनबाड़ी केंद्र पर शिविर का आयोजन किया गया कई गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे स्वास्थ्य विभाग की और से सुपरवाइजर श्री प्रभु लाल रतनावत सी एच ओ ममता पाटीदार अनुसूया पाटीदार रेडियोग्राफर अनिल शर्मा महेश सिंघाडिया
कई कर्मचारी आशा सहयोगिनी आशा सभी उपस्थितथे एवं गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।