समाचार मध्यप्रदेश नीमच 17 सितम्बर 2023

****************************
आज नीमच से प्रस्थान करेगी चारभुजा पैदल यात्रा
नीमच 16 सितम्बर 2023। श्री चारभुजा मित्र मंडल जिला नीमच के तत्वावधान में विगत 33 वर्षों की परंपरा अनुसार पद यात्रियों का समूह नीमच से चारभुजानाथ तीर्थ के लिए आज 17 सितम्बर रविवार को सुबह 8 बजे प्रस्थान करेगा । पदयात्री 17 सितम्बर को प्रातः 8 बजे बारादरी चौराहा के समीप नया बाजार स्थितश्री बड़े बालाजी मंदिर में दर्शन पूजा अर्चना के बाद प्रस्थान करेंगे। पदयात्री बैंड बाजों पर भजन कीर्तन की स्वर लहरियों के साथ निकलेंगे। पदयात्री हाथों में चारभुजा की केसरिया ध्वजा लिए पैदल समूह में निकलेंगे। यात्री बारादरी चौराहे से बजरंग चौक बिहार गंज नया बाजार नरसिंह मंदिर श्री राम चौक घंटाघर कमल चौक गायत्री मंदिर से नयागांव होते हुए निंबाहेड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। सभी पैदल यात्री मार्ग में आयोजित भजन सुंदरकांड एवं आरती में अनिवार्य रूप से सहभागी बनेंगे। यात्रा के मार्ग में स्थान स्थान पर श्रद्धालु भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा कर आत्मीय अभिनंदन किया जाएगा।
मंडल सेवक राजेंद्र मंडोवरा व हेमंत अजमेरा ने बताया कि पदयात्रा नीमच, जावद एवं सरवानिया महाराज से 17 सितम्बर रविवार को ही प्रस्थान करेगी जहां से नयागांव में यात्रियों का संगम होगा तत्पश्चात निंबाहेड़ा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। पदयात्रा 18 सितम्बर सोमवार को निम्बाहेडा से आवरी माता के लिए प्रस्थान करेगी। इसके बाद 19 सितम्बर मंगलवार को आंवरी माता से सांवरियाजी मण्डफिया के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार यात्रा 20 सितम्बर बुधवार फतेहनगर के लिए प्रस्थान करेगी जहां से 21 सितम्बर गुरूवार को नाथद्वारा पहुंचकर श्रीनाथजी दर्शन करने के बाद रात्रि विश्राम भजन संध्या होगी । जहां से 22 सितम्बर षुक्रवार को श्री नाथद्वारा से यात्रा प्रस्थान कर श्री रामेष्वरम महादेव राजनगर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी और 23 सितम्बर षनिवार को चारभुजा जी पहुंचेगी। 24 सितम्बर रविवार को रोकडिया हनुमानजी व 25 सितम्बर सोमवार को एकादशी उत्सव चारभुजा जी में सहभागी बनेगी। इसके बाद 26 सितंबर मंगलवार को चारभुजा जी से प्रातः 9ः30 बजे प्रसादी लेकर दोपहर 12ः30 बजे अपने अपने क्षेत्र के लिए वापस प्रस्थान करेगी। पदयात्री अधिक जानकारी के लिए चारभुजा मित्र मंडल के पदाधिकारियों सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं।
उज्जवला योजना और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों का प्राथमिकता से पंजीयन करें-श्री जैन
कलेक्टर ने की 450 रूपये में गैस सिलेण्डर प्रदाय योजना के पंजीयन कार्य की समीक्षा
नीमच, 16 सितंबर 2023, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पंजीकृत बहनों को जिन के स्वंयके नाम से गैस कनेक्शन है और उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन धारी हितग्राहीमहिलाओं को 450 रूपये में गैस सिलैण्डर मिलेगा।
इसके लिए उज्जवला योजना और मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की गैस कनेक्शनधारीसभी महिलाओं का पोर्टल पर पंजीयन आगामी दो दिन में करवायें। वार्डप्रभारी, ग्राम रोजगारसहायक, राशन टुकान,के सेल्समेंन के माध्यम से हितग्राहियों को पंजीयन किया जावेगा।
सभी एसडीएम, जनपंद सीईओ और सीएमओं इस कार्य का सर्वे कर प्राथमिकता के आधार परअभियान चलाकर दो दिन में पूर्ण करवायें। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शनिवारको कलेक्ट्रोरेट सभा कक्ष नीमच में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की महिला हितग्राहियों को450 रूपये में गैस सिलेण्डर प्रदान करने की योजना में हितग्राहियों के पंजीयन कार्य कीतैयारियों संबंधी बैठक में दिये गयें।
बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओं गुरूप्रसाद, संयुक्त कलेक्टर श्रीसजीव साहू, राजेश साह, एसडीएम, सभी सीएमओ, तहसीलदार उपस्थित थे।बैठक में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने निर्देश दिए कि गैस एजेंसियों से ग्रामवार, वार्डवार,महिला कनेक्शनधारियों की सूची प्राप्त कर, लाडली बहनाओं के नाम चिन्हित कर उनके फार्मभरवाने का कार्य तत्काल शुरू किया जाए। प्रयास किया जावे कि दो दिन में यह कार्य पूर्ण होजाये। इसके लिए आवश्यकता पडने पर नगरीय निकायों में विशेष शिविर लगाये जाये। इस
कार्य में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं का भी सहयोग लियो जावे।
सभी मंदिरों पर प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा:- कलेक्टर ने बैठक में सभीएसडीएम, तहसीलदार, सीईओ को निर्देश दिए कि 18 सितम्बर को प्रात: 10.30 बजे सेओकारेश्वर से आदिशंकराचार्य जी की एकात्मता की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम आयोजितहोगा। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के सभी शासकीय मंदिरों पर एलईडी टीव्ही वस्क्रीन के माध्यम से किया जावेगा और अधिकाधिक नागरिकों और साधु, संतो की उपस्थितिइस कार्यक्रम में सुनिश्चित की जावेगी। नगरीय निकाय अपने क्षेत्र में प्रमुख मंदिरों पर इसकार्यक्रम के सीधा प्रसारण की व्यवस्था करेंगे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों व्दारा यहव्यवस्था की जावेगी। कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ और सीएमओ को उक्त कार्यक्रम कोक्षेत्र के मंदिरों में दिखाने तथा सुव्यवस्थित आयोजन के निर्देश दिए है।
======================
आगामी त्यौहारों के मद्देनजर संवेदनशील मामलों पर कडी नजर रखे-श्री जैन
कलेक्टर एवं एस.पी. ने ली अधिकारियों की बैठक
नीमच, 16 सितंबर 2023, आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेटअपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील मामलों पर कडी नजर रखे और विवादों को आपसी समन्वय,बातचीत के जरिये हल करने का प्रयास करें। सभी अधिकारी कानून व्यवस्था की दृष्टी से अपनेसूचना तंत्र को मजबूत करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शनिवार को कलेक्टोरेटसभाकक्ष में सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों, राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए गए। बैठक मेंपुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्रीगुरूप्रसाद, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव साहू, श्री राजेश शाह, सभी एसडीएम , तहसीलदार, सीएमओ
एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिए कि एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार एवं थानाप्रभारी अपने क्षेत्र में प्रतिदिन भ्रमण करें और आयोजकों को उनके आयोजन स्थलों की सुरक्षा करनेके लिए पाबंद करें।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी ने बैठक में कहा कि सभी अधिकारी धार्मिक एवंकिसानों से संबंधित मुद्दों पर विशेष ध्यान दे। क्षेत्र में निगरानी रखे। सभी पक्षों से आपसीबातचीत एवं संवाद करें। समस्याओं का समाधान करें। एडीएम सुश्री नेहा मीना ने निर्देश दिए किसभी अधिकारी अपने मैदानी अमले के माध्यम से सूचना तंत्र को मजबूत करें। ग्राम स्तर सेछोटी-छोटी सूचनाएं भी वरिष्ठ स्तर तक नियमित रूप से प्राप्त होना चाहिए। सभी सीएमओ,संबंधित एसडीएम से प्रतिदिन चर्चा कर, नगरीय क्षेत्र में होने वाले दैनिक घटनाक्रमों से अवगतकराये। आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकेआयोजित करने के निर्देश भी सभी संबंधिततों को दिए गए।
==========================
विकास रथ व्दारा विकास फिल्मों का प्रदर्शन कर गांवों में योजनाओं का किया प्रचार

========================
सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने नीमच में की आर.डी.एस.एस. योजना की प्रगति की समीक्षा
जिला विद्युत समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच, 16 सितंबर 2023, म.प्र.प.क्षे.विद्युत वितरण कंपनी नीमच व्दारा आर.डी.एस.एस.योजना के सुनियोजित एवं व्यवस्थित क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए सांसद श्री सुधीरगुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को जिला विद्युत समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, विधायक मनासा के प्रतिनिधि श्री आकाशश्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान, तथा कलेक्टर श्री दिनेश जैनभी उपस्थित थे।
बैठक में सांसद श्री गुप्ता ने आर.डी.एस.एस. योजना के तहत नीमच जिले मेंअतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मर स्थापना, वितरण ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि केपिसिटर बैंकस्थापना, नवीन उपकेंद्रों की स्थापना, संबंधी स्वीकृत कार्यो, निर्माणाधीन कार्यो और उनकीप्रगति की विस्तृत समीक्षा की। सांसद ने संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी/ठेकेदार को निर्देशदिए कि वे स्वीकृत विद्युत संबंधी कार्यो को तत्परतापूर्वक पूर्ण करवाये। सांसद ने पूर्ण होचुके नवीन ट्रांसफार्मर स्थापना के कार्यो का स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लोकार्पण करवानेके भी निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि जिले में 410 नये ट्रांसफार्मर स्थापना के कार्य स्वीकृतकिए गए है। मिक्स फीडर सेपरेशन के 36 कार्य करवाये जा रहे है। साथ ही 36 उपकेंद्रोंकी क्षमता वृद्धि के लिए 5.50 करोड की लागत के कार्य करवाये जा रहे है। इन 36उपकेंद्रों पर केपिसीटर बैंक स्थापित कर क्षमता वृद्धि का कार्य नवम्बर माह तक पूर्ण होजायेगा।
बैठक में बताया गया कि जिले के 62 मजरों टोलो एवं आबादी से दूर स्थित बसाहटों केविद्युतीकरण के प्रस्ताव भी शासन को भेजे गये है। जिले में 11केव्ही लाईनविभिक्तिकरण के लिए 57 फीडरों पर कार्य किया जा रहा है। इसमें नीमच में 10 फीडर,जावद में 31 फीडर एवं मनासा के 16 फीडरों के विभक्तिकरण का कार्य करवाया जा रहाहै।
बैठक में विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने क्षेत्र की विभिन्न विद्युत समस्याओं केसमाधान के लिए मांग पत्र भी अधीक्षण यंत्री को प्रस्तुत किया और चेनपुरा वंनाचल कीविद्युत समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने का सुझाव दिया।अधीक्षण यंत्री श्री एस.के.पाटिल ने आर.डी.एस.एस. योजना के तहत नीमच जिले मेंविद्युत सुदृढीकरण, विद्युतआपूर्ति व्यवस्था की बेहतरी के लिए स्वीकृत, प्रगतिरत कार्योके बारे में विस्तार से अवगत कराया। बैठक में क्रियान्वयन एजेंसियों के प्रतिनिधि एवंम.प्र.प.क्षे. वि.वि.कंपनी के अधिकारी भी उपस्थित थे।
======================
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के तहत ग्राम-पंचायतों के सभी पात्र हितग्राहियों के फार्म भरवाये श्री-जैन

नीमच, 16 सितंबर 2023 विभिन्न आवास योजनाओं में आवास सुविधा का लाभ मिलने से छूट गये परिवारोंको मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में अपना आवास मिलेगा। इस योजना से 4 लाख 75 हजार सेज्यादा हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। राज्य शासन ने योजना के हितग्राहियों के चयन करने संबंधी निर्देश जारीकर दिए हैं। हितग्राहियों से 17 सितम्बर से 5 अक्टूबर 2023 तक आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे।
यह जानकारी कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में शनिवार को अधिकारियों की बैठकमें दिये । बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना , जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद व जिला अधिकारी,सभी सीएमओं एवं जनपद सीईओ उपस्थित थे।
इन हितग्राहियों को मिलेगा योजना का लाभमुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में जो प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में आवास प्लस एपपोर्टल पर पंजीकृत हैं और जिनके आवेदन भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर स्वतः रिजेक्ट हो गये हैं।
योजना का लाभ एमआईएस पोर्टल पर दर्ज होने से छूटे एवं चिन्हित परिवार को भी मिलेगा। लाड़ली बहनाआवास योजना में उन परिवारों को भी लाभ मिलेगा, जो सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 एवंआवास प्लस की सूची में शामिल नहीं है और जिन्हें केन्द्र अथवा राज्य की किसी भी आवास योजना का लाभप्राप्त नहीं हुआ है।
इन्हें भी मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में वे परिवार शामिल होंगे जिनके पास पक्की छत वाले मकाननहीं है अथवा दो से कम कमरों वाले कच्चे मकानों में निवासरत हो, मोटरयुक्त चौपहिया वाहन स्वामी नहीं होया जिनके परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में नहीं हो, उसकी मासिक आय 12000 या कम हो। साथ हीपरिवार का कोई सदस्य आयकरदाता नहीं हो और 2.5 एकड़ या इससे कम सिंचित भूमि हो अथवा 5 एकड़ सेकम असिंचित कृषि भूमि हो।
ग्राम पंचायतों में जमा होंगे आवेदन
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के आवेदन जनपद पंचायतों द्वारा ग्राम पंचायतों को उपलब्धकराये जायेंगे। आवास योजना में निर्धारित पात्रता रखने वाले ऐसे हितग्राही ग्राम पंचायत द्वारा प्रदाय किये गयेआवेदन-पत्र में सभी बिन्दुओं की जानकारी भरकर फार्म ग्राम पंचायत में जमा करायेंगे। सचिव / ग्राम रोजगारसहायक द्वारा उन्हें आवेदन की पावती दी जायेगी। आवेदन-पत्र के साथ समग्र आईडी, आधार नम्बर, बैंक खाताक्रमांक, जॉब कार्ड (अगर उपलब्ध है), लाड़ली बहना का पंजीयन क्रमांक (केवल लाड़ली बहना योजना केहितग्राहियों के लिये), की स्वयं के द्वारा सत्यापित प्रति जमा करना होगा।
जनपद पंचायत में पंजीयन, जिला पंचायत में स्वीकृति
ग्राम पंचायत में प्राप्त होने वाले सभी आवेदन-पत्रों की सूची प्रतिदिन एक्सल शीट में जनपद पंचायतको भेजी जायेगी। जनपद पंचायत द्वारा ग्राम पंचायतों से प्राप्त होने वाले सभी आवेदन-पत्रोंको pmayg.nic.in पोर्टल पर लॉगिन कर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में हितग्राहियों कोपंजीकृत किया जायेगा। आवेदन-पत्र प्राप्त किये जाने की अंतिम तारीख के एक सप्ताह में सीईओ जनपद पंचायतद्वारा प्राप्त आवेदन-पत्रों की पंचायतवार सूची मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को भेजी जायेगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, पंचायतवार प्राप्त सूची का परीक्षण करायेंगे। परीक्षण के बाद पात्रहितग्राहियों की ग्राम पंचायत/जनपद पंचायतवार जानकारी (सूची) राज्य शासन को प्रेषित करेंगे एवं राज्यशासन का अनुमोदन प्राप्त होने पर हितग्राहियों के आवास स्वीकृति की कार्यवाही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा की जायेगी।
==========================
फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर दी जाएगी राहत राशि- मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कमिश्नर्स-कलेक्टर्स को किया संबोधित
नीमच, 16 सितंबर 2023 ,मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पूरे प्रदेश में लगभग अच्छी वर्षा हो रहीहै। वर्षा की कमी समाप्ति की ओर है। महाकाल भगवान को अच्छी वर्षा के लिए मैं प्रणाम करता हूँ। साथ हीअतिवृष्टि से सतर्क रहना होगा। फसलों को थोड़ा नुकसान हुआ है। आकलन करके सर्वे कराया जाए। आरबीसी 6-4के अंतर्गत तहत किसानों को राहत की राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री कार्यालय के सभागार से शुक्रवार की वीसी के माध्यम से प्रदेश केकलेक्टर्स-कमिश्नर्स को संबोधित किया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार,अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मलय श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थितथे। प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन श्री शिवशेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्रीउमाकांत उमराव तथा जिलों के कलेक्टर्स-कमिश्नर्स वर्चुअली शामिल हुए।
लाड़ली बहना आवास योजना के लिए होगा पंजीयन
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गईं लाड़ली बहनों कोआवास स्वीकृत किया जायेगा। इसके लिए लाड़ली बहनों का पंजीयन होगा। योजना से संबंधित फॉर्म जनपदपंचायतों द्वारा ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराये जायेंगे। दस्तावेजों को स्वयं सत्यापित करके जमा करनाहोगा। इस योजना का 17 सितम्बर को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से शुभारंभ किया जायेगा।
एकात्मता की प्रतिमा अद्भुत प्रकल्प
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर अद्भुत काम हो रहा है। ओंकारेश्वर मेंआदि गुरू शंकराचार्य की एकात्मता की प्रतिमा का अनावरण होगा। आदि गुरू शंकराचार्य ने भारत कोसांस्कृतिक रूप से जोड़ने का काम किया। एकात्मता की प्रतिमा अद्भुत प्रकल्प है जो दुनिया को सारे द्वन्दोंसे बचाएगी। युद्ध नहीं शांति, घृणा नहीं प्रेम इसका संदेश अद्वेत वेदांत ही देगा। आगामी 18 सितम्बर कोओंकारेश्वर में भव्य कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से लाइव दिखाया जायेगा। हर प्रमुख मंदिर में
लाइव कार्यक्रम दिखाने की व्यवस्था की जाए। इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सभी पंथों, अखाड़ों केसंत ओंकारेश्वर आ रहे हैं।
लाड़ली बहनों को रसोई गैस सिलेंडर 450 रूपये में मिलेगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों के प्रचार रथचल रहे हैं। जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर लोगों को उपलब्धियों की जानकारी दी जाए। लाड़ली बहनों कोरसोई गैस सिलेंडर 450 रूपये में मिलेगा। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना कीबहनों को इसका लाभ मिलेगा। सिलेंडर रिफलिंग योजना का पंजीयन पोर्टल पर किया जा रहा है। मुख्यमंत्रीलाड़ली बहना योजना की तरह इस योजना का भी पंजीयन का कार्य करने के लिए केंद्र बनाये जायें। इसकीसूची 25 सितम्बर को अद्यतन की जायेगी। पंजीयन ऑनलाइन और जरूरत पड़ने पर ऑफलाइन किया
जाएगा। बहनों को सिलेंडर रिफलिंग की अंतर की राशि रिफंड की जायेगी।नीमच के एन.आईसी कक्ष में कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओं श्री गुरूप्रसाद एवंअन्य जिला अधिकारी भी इस वीसी में उपस्थित थे।
========================
मतदाता सूची में मृत या दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन
विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कलेक्टर एवं
जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश
नीमच, 16 सितंबर 2023 ,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने कलेक्टर एवं जिलानिर्वाचन अधिकारियों के साथ आज ऑनलाइन बैठक की और विधानसभा निर्वाचन 2023 कीतैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान श्री राजन ने कहा कि 4 अक्टूबर को मतदाता सूची काअंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद से मतदाता सूची में किसी भी मृत या दोहरीप्रविष्टि वाले मतदाता का नाम नहीं होना चाहिए। यदि किसी बीएलओ की मतदाता सूची मेंमृत और दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता पाए जाते हैं तो संबंधित बीएलओ, ईआरओ के खिलाफसख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने मतदातासूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने औरसंशोधन के लिए प्राप्त हुए आवेदनों का समय सीमा के अंदर निराकरण करने के निर्देशदिए।
42 लाख 75 हजार 952 आवेदन हुए प्राप्त
प्रदेश में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत 2 अगस्तसे 11 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए ऑनलाइन,ऑफलाइन के माध्यम से 42 लाख 75 हजार 952 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 29 लाख 46
हजार 146 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। 13 लाख 29 हजार 806 आवेदनों कानिराकरण लंबित है, जिसका समय सीमा के अंदर निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।4 अक्टूबर को प्रदेश के सभी 64, 523 मतदान केंद्रों पर होगा मतदाता सूची का वाचन
4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश केसभी 64 हजार 523 मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा।इस दौरान सेक्टर अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय
राजनीतिक दलों के साथ बैठक की जाएगी।संयुक्त टीम बनाकर करें कार्रवाईबैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने कहा कि सभी एनफोर्समेंटएजेंसी संयुक्त टीम बनाकर निरीक्षण करें और अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई करें। बैठक के
दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश सिंह, श्री बसंत कुर्रे, श्रीमती रूचिका चौहान उपस्थित थीं।