नीमच

समाज के चुनाव आपसी सहमति से हो,मतदान न हो,महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो

-भादवा माता मे सेन समाज धर्मशाला का भव्य निर्माण हो समाज जनों ने कहा

-समाज के चुनाव आपसी सहमति से हो,मतदान न हो,महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो
———————————————————————–
-भादवा माता मे सेन समाज धर्मशाला का भव्य निर्माण हो समाज जनों ने कहा
————————————————————————

नीमच – (समरथ सेन )जिला सेन समाज नीमच के तत्वाधान में अति आवश्यक बैठक नारायणी धाम सेन समाज मंदिर प्रांगण नीमच पर 8 जुलाई मंगलवार को संपन्न हुई ।जिसमें मुख्य रूप से महामाया भादवा माता मे सेन समाज की धर्मशाला का भव्य निर्माण हेतु व्यापक चर्चा एव जिला सेन समाज,युवा सेन समाज,तहसील सेन समाज संगठनों के चुनाव पर चर्चा,साथी समाज उत्थान पर विस्तार पूर्वक चर्चा हेतु बैठक का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम अतिथि के रूप में सेन समाज जिला अध्यक्ष दीपक गहलोत वकील साहब,सेन समाज जिला युवा अध्यक्ष सोनू सेन सरपंच,समन्वय समिति अध्यक्ष कैलाश राठौर,भादवा माता सेन समाज धर्मशाला निर्माण समिति अध्यक्ष करण कुमार टांक,समाजसेवी मदनलाल चौहान,मांगीलाल सेन,बाबूलाल बनभैरू,पूर्व जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद गहलोत,सुरेश सेन गाड साहब, श्यामलाल टांकवाल सहित समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया ।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा सेन जी महाराज,मां नारायणी,एवं भादवा माता के चित्र पर माल्या अर्पण दीप प्रज्वलित कर बैठक का विधिवत शुभारंभ किया ।समाज जनों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।इस अवसर सभी तहसीलों से पधारे तहसील अध्यक्ष तहसील युवा अध्यक्ष ने अपने – अपने विचार बैठक मे रखे एव तीन वर्षों में तहसीलों में किए गए कार्यों एव आय व्यय का विवरण समाज जनों के समक्ष रखा । समाज जनो एवं युवाओं द्वारा बैठक में सेन समाज भादवा माता धर्मशाला निर्माण भव्यता के साथ किए जाने एव समाज के चुनाव आपसी सहमति से हो और जहां तक हो सके मतदान न हो महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो साथी ही सदस्यता अभियान पर अपने विचार व्यक्त किये एवं अपने सुझाव दिये ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दीपक गहलोत वकील साहब ने कहा कि सेन समाज शिक्षित एवं जागरूक समाज है प्रति वर्ष समाज द्वारा एक से बढ़कर एक सामाजिक और श्रेष्ठ कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं
और यह सभी आप सभी के सहयोग से ही होता आया है ।भादवा माता में हमारे पास सेन समाज धर्मशाला के लिए पर्याप्त जगह हो गई है और अब हम सबको मिलकर वहां धर्मशाला का भव्य निर्माण करना है जो आप और हम सभी सभी के सहयोग से पूर्ण होगी । समाज में हमें चुनाव की प्रक्रिया मतदान की नहीं आने देना चाहिए ।प्रयास ऐसे हो कि हम सभी आपसी सहमति से ही पदाधिकारी का चयन कर लें ।और अगर चुनाव की स्थिति आती है तो चुनाव के पश्चात कोई भी अपने मन में मनमुटाव नहीं रखें ।महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित करें चाहे 50 की जगह 33% जगह मिले पर एक शुरुआत अवश्य होनी चाहिए ।इस अवसर पर जिला युवा अध्यक्ष सोनू सेन सरपंच ने कहा मतदान प्रक्रिया में होने वाली चुनावी प्रक्रिया के दौरान देखने में आता है कि एक पक्ष जीता है और एक पक्ष हारता है इससे मन में कुछ इस हारने और जीतने वाले के मन रह जाती हैं ।इससे समाज में अच्छा संदेश नहीं जाता है ।इससे मेरा मानना है कि आपसी सहमति और सामंजस्य से चुनाव प्रक्रिया की जाना चाहिए ।आप और हम सभी के लंबे प्रयासों के बाद हमें बड़ी सफलता मिली है अब हमारे पास भादवा माता में धर्मशाला निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध है और यह सब आप सभी के सहयोग से ही हुआ है ।और आगे भी आप सभी के सहयोग से वहां पर भव्य धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा ।इस अवसर पर धर्मशाला निर्माण समिति अध्यक्ष करण कुमार टांक द्वारा अभी तक प्राप्त राशि एवं धर्मशाला निर्माण कैसे किया जाए प्रारूप एवं जमीन का नक्शा का समाज जनों के समक्ष रखा ।चुनाव अधिकारी कैलाश राठौर द्वारा चुनाव प्रक्रिया के बारे में सरल व सहज जानकारी समाज जनों को दी ।साथ ही सदस्यता अभियान हेतु रसीद बुक दी गई ।जिला सेन समाज द्वारा आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया जिसके समाज जनों ने प्रशंसा की ।समाज जनों द्वारा धर्मशाला निर्माण हेतु सर्वाधिक राशि देने वाले भामाशाह मदन लाल चौहान का शाल श्रीफल साफा बंधवाकर सम्मान किया गया ।एवं जमीनक्रय करने में अपनी जमीन समाज को देने पर राजेंद्र देवड़ा भादवा माता का सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन दीपक सोलंकी कुकडेश्वर और आभार जिला सेन समाज सचिव मुकेश गंगवाल कुकडेश्वर ने माना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}