गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिभाओं का किया सम्मान, गौ माता का पूजन कर खिलाया हरा चारा
नरेंद्र मोदी विचार मंच नीमच के तत्वाधान में हुआ आयोजन

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिभाओं का किया सम्मान, गौ माता का पूजन कर खिलाया हरा चारा
नरेंद्र मोदी विचार मंच नीमच के तत्वाधान में हुआ आयोजन
नीमच-गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर नरेंद्र मोदी विचार मंच मुख्य शाखा नीमच द्वारा प्रतिभाओं का किया गया सम्मान एवं गौशाला जाकर गौ माता को हरा चारा खिलाया गया ।नरेंद्र मोदी विचार मंच मुख्य शाखा नीमच द्वारा बालाजी धाम बघाना नीमच पर 33 आरडी सेंटर इंडियन करता चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर सफलता हासिल नीमच जिले का नाम रोशन करने वाले छात्र हर्षित सिंह पोरस,नंदनी व्यास ने जूनियर कोच विशाल व्यास,सीनियर कोच जय सिंह लोधा के नेतृत्व में यह सफलता प्राप्त की ।जिनका सम्मान बघाना बालाजी मंदिर पर आयोजित पर आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अंतर्गत किया गया ।जहां उन्हें संस्था द्वारा प्रशंसा पत्र शील्ड प्रदान कर किया गया ।तत्पश्चात नरेंद्र मोदी विचार मंच द्वारा गोदाम वाले बालाजी मंदिर स्थित गौशाला जाकर गौ माता का पूजन अर्चन किया एवं उनको चारा खिलाया गया ।इस अवसर पर नरेंद्र मोदी विचार मंच मुख्य शाखा जिला अध्यक्ष दीपेश गुप्ता,सूरज सिंह राजपूत,जितेंद्र शर्मा,मुकेश जैन,भानु प्रकाश नागदा,घीसा लाल भाट,दिनेश बैरागी ,मनोज कारपेंटर ,लोकेश धाकड़ ,अजय नागदा,रवि वैष्णव, समरथ सेन,श्रीमती रीमा सिंह,श्रीमती डाली पटेल,एवं बालाजी धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष और पुजारी उपस्थित थे ।