बिजली विभाग में होने जा रही 49 हजार भर्ती, मध्य प्रदेश के युवाओं को मोहन यादव का तोहफा

=======
बिजली विभाग में होने जा रही 49 हजार भर्ती, मध्य प्रदेश के युवाओं को मोहन यादव का तोहफा
भोपाल। मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों में 14 साल बाद 49 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होने जा रही है। यह भर्तियां प्रदेश की मध्य, पूर्व और पश्चिम क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनियों में स्थाई पदों पर की जाएगी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। इन भर्तियों के बाद बिजली वितरण कंपनियों के स्थायी कर्मचारियों की संख्या बढ़ जाएगी अभी तीनों कंपनियों में 75 फीसदी काम आउटसोर्स कर्मचारियों के भरोसे है।
14 साल बाद भरे जाएंगे पद-
मध्य प्रदेश की मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में 14 साल बाद अब स्थाई पदों पर नियुक्तियां होंगी। उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि 3 विद्युत वितरण कंपनियों में 49 हजार 263 पदों पर नियुक्ति की जाएगी सरकार के इस फैसले से जमीनी स्तर पर कर्मचारियों की कमी दूर होगी और इससे विद्युत वितरण की गुणवत्ता में काफी सुधार आएगा इसके साथ ही विद्युत वितरण कंपनियों में संगठनात्मक संरचना में भी मजबूती आएगी।
कर्मचारियों की कमी को देखते हुए लिया गया निर्णय-
सरकार के इस निर्णय के बाद इन कंपनियों में नियमित पदों की संख्या बढ़कर 77 हजार 298 हो जाएगी राज्य सरकार 14 साल बाद नियुक्ति करने जा रही है। इसके पहले 2011 में 48 हजार पदों को स्वीकृति दी गई थी हालांकि उस समय उपभोक्ताओं की संख्या सिर्फ 91 लाख थी बताया जाता है कि एमपी में बिजली कंपनियों में कर्मचारियों की लगातार हो रही कमी को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों और मुख्यमंत्री से पिछले दिनों बात की थी इसके बाद विभाग द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।