नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 09 जुलाई 2025 बुधवार

///////////////////////////////////////

नरवाई प्रबंधन के लिए किसानों को वेस्‍ट कम्‍पोजर का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें- श्री चंद्रा

समय-सीमा पत्रों के निराकरण की बैठक में कलेक्‍टर ने दिए निर्देश

नीमच 8 जुलाई 2025, जिले में किसानों को नरवाई प्रबंधन के लिए ईफकों के वेस्‍ट कंपोजर की बॉटल का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाए। कृषि विभाग मैदानी अमले के माध्‍यम से किसानों से चर्चा कर, उन्‍हें नरवाई प्रबंधन के प्रति जागरूक करें। हेप्‍पीसीडर के प्राप्‍त लक्ष्‍य अनुरूप प्रकरण तैयार कर, किसानों का 31 जुलाई तक पंजीयन करवाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में उप संचालक कृषि को दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर्स एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने क्षतिग्रस्‍त, पुराने, जीर्ण शीर्ण शासकीय भवनों को डिस्‍मेंटल करने की समीक्षा में निर्देश दिए, कि किसी भी क्षतिग्रस्‍त, जीर्णशीर्ण अथवा मरम्‍मत योग्‍य भवन में स्‍कूल, कक्षाएं या आंगनवाड़ी संचालित ना हो। यदि कही पर कोई अन्‍य शासकीय भवन उपलब्‍ध ना हो, तो भी वैकल्पिक व्‍यवस्‍था के तौर पर किराए का भवन लेकर, उनमें कक्षाएं, आंगनवाड़ी संचालित की जाए। जिला शिक्षा अधिकार, डीपीसी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्‍याण विभाग, महिला एवं बाल विकास अधिकारी अपनी संस्‍थाओं के भवनों का निरीक्षण करवाकर, यह सुनिश्चित कर लें, कि कोई भी भवन क्षतिग्रस्‍त या जर्जर नहीं है। सभी भवन पूर्णत: सुरक्षित है। किसी भी परिस्थिति में जीर्णशीर्ण भवन में कक्षाएं संचालित ना हो। कलेक्‍टर ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आगामी टी.एल. में इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए, कि सभी स्‍कूल, कक्षाए, छात्रावास एवं आंगनवाड़ी केंद्र सुरक्षित भवनों में ही संचालित हो रहे है।

बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि 31 जुलाई तक शिक्षण संस्‍थाओं के माध्‍यम से सभी विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के फार्म तैयार कर, एसडीएम के माध्‍यम से जाति प्रमाण पत्र बनवाना सुनिश्चित करें। बीईओ एवं बीआरसी इस कार्य को प्राथमिकता से करवाएं।

कलेक्‍टर ने डीईओ और डीपीसी को निर्देश दिए, कि सभी शालाओं में शाला प्रवेश के योग्‍य शतप्रतिशत विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित करवाएं। कोई भी विद्यार्थी शाला में प्रवेश से वंचित ना रहे। जिला नोडल अधिकारी भी अपनी क्षेत्र की पंचायतों के स्‍कूलों में विद्यार्थियों के नामांकन की समीक्षा करें और यदि कोई विद्यार्थी ड्राप आउट है, तो उसे विद्यालय में प्रवेश दिलवाए।

बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने दस्‍तक अभियान की तैयारियों की भी विस्‍तार से समीक्षा की और सभी जिला नोडल अधिकारियों को दस्‍तक अभियान की अपने क्षेत्र की पंचायतों में नियमित मॉनिटरिंग एवं समीक्षा करने के निर्देश दिए।

========

पीड़ितों के जाति प्रमाण पत्र बनवाने की अनुसंधान अधिकारी तत्काल कार्यवाही करें- श्रीमती गामड़

जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॅानिटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न

नीमच 8 जुलाई 2025, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत दर्ज प्रकरणों में पीड़ितों के जाति प्रमाण पत्र नहीं होने की दशा में संबंधित प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) से संपर्क कर शीघ्र जाति प्रमाण पत्र बनवाने की कार्यवाही करें, ताकि जाति प्रमाण पत्र के अभाव में पीड़ित को राहत राशि प्राप्त होने में विलंब न हो। यह निर्देश अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये।

बैठक के प्रारंभ में जिला संयोजक जनजा‍तीय कार्य विभाग नीमच श्री राकेश कुमार राठौर, ने पूर्व बैठक के कार्यवाही विवरण का वाचन किया तथा विभाग द्वारा पीड़ितों के प्रकरणों में राहत वितरण की जानकारी दी। निरीक्षण अ.जा.क.थाना श्रीमती शब्बी मेव, ने बैठक में विभाग से संबंधित प्रकरणों की जानकारी दी गई। कुछ प्रकरणों में पीड़ितों के जाति प्रमाण नहीं होने तथा आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के संबंध में समिति के अशासकीय सदस्यों द्वारा किये गये प्रश्न पर अपर कलेक्टर श्रीमती गामड़ ने निर्देश दिये, कि आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र कर, चालान न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जाए।

बैठक में समिति सदस्यगण श्री हेमन्त हरित, श्री अशोक जोशी, श्री रतनलाल मालावत, श्री अनूप व्यास, जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री जगदीश चौहान, अति. जिला अभियोजन अधिकारी श्री चन्द्रकांत नाफडे, सहायक संचालक कृषि श्री दिनेश मंडलोई, जिला कोषालय अधिकारी श्री ब्रजमोहन सुरावत भी उपस्थित थे। बैठक के अंत में जिला संयोजक, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग श्री राकेश कुमार राठौर, ने आभार व्यक्त किया।

=================

नीमच में युवा संगम कार्यक्रम (रोजगार मेला) आज

नीमच 8 जुलाई 2025, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (डुंगलावदा) में युवा संगम (रोजगार, स्वरोजगार, अप्रेन्टिसशिप मेला) कार्यक्रम आज 9 जुलाई को प्रातः11 बजे से एक बजे तक आयोजित किया जा रहा हैं। इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतिया कार्यक्रम में उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते हैं। युवा संगम में जिले की प्रतिष्ठित एंव जिले से बाहर की कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं को रोजगार, उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदन हेतु अपनी सी.वी.,रिज्यूम की कॉपी साथ रोजगार संगम कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसका लाभ उठा सकते हैं।

====================

जनसुवाई में प्राप्‍त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण करें-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई- 98 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 8 जुलाई 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए 98 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, एसडीएम श्री संजीव साहू, सभी डिप्‍टी कलेक्‍टर, सी.एम.ओ. नीमच श्री दुर्गा बामनिया सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में दयानन्‍द मार्ग नीमच के श्‍यामलाल सोनी, जवाहर नगर नीमच की श्‍वेता सोनी, थड़ोली के कारूलाल, विक्रम, श्‍यामलाल, सुवासरा बुजुर्ग के सुरेश, पालरी के नंदलाल, उकार, रायसिंहपुरा के बापुसिह, कंचन नगर नीमच के ओमप्रकाश काछी मोहल्‍ला मनासा के सरोज कुशवाह, कुकड़ेश्‍वर की प्रेमबाई, मनासा के हरिशचंद्र राठौर, खेड़ामोड़ी के कमलसिह, रतनगढ़ की ममता ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

इसी तरह जससिंगपुरा के नानूराम, किशनपुरा के राहुल, आलोरी गरवाड़ा के किशनलाल, नीमच सिटी के सुरेन्‍द्र सोनी, मुकेरा के हेमराज, बघाना के आसिफ ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किए। कलेक्‍टर ने जनसुनवाई में प्राप्‍त सभी आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण कर, की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

===================

पुलिस थाना जीरन में राजसात वाहनों की नीलामी के लिए निविदाए आमंत्रित

नीमच 8 जुलाई 2025, उपखण्‍ड नीमच के अंतर्गत पुलिस थाना जीरन में राजसात 7 वाहनों के निवर्तन हेतु निविदाएं 11 जुलाई 2025 को सांय 5 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी, उपखण्‍ड नीमच जिला नीमच में जमा कर सकते हैं। निर्धारित दिनांक, समय पश्‍चात प्राप्‍त होने वाली निविदाएं मान्‍य नहीं की जावेगी। प्राप्‍त निविदाएं 12 जुलाई 2025 को प्रात: 11 बजे थाना परिसर जीरन में नीलामी हेतु गठित समिति उपस्थित निविदादाताओं, अधिकृत प्रति‍निधि के समक्ष खोली जावेगी, पंरतु निविदाताओं की अनुउपस्थिति में निविदा खोलने की प्रक्रिया में बाधक नहीं होगी। विस्‍तृत जानकारी (रीडर-2) उपखण्‍ड अधिकारी कार्यालय नीमच से प्राप्‍त की जा सकती है। इस संबंध में 28 मई 2025 एवं 13 जून 2025 को भी विज्ञप्ति जारी की गई थी। इसमें उल्‍लैखित जीरन थाने के राजसात 7 वाहनों की नीलामी के लिए पुन: यह विज्ञप्ति जारी की गई है।

===========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}