शामगढ़ में इमाम हुसैन की याद में शनिवार रात्रि में बारिश में नगर में ताजिये निकाले गए

इमाम हुसैन की याद में शनिवार रात्रि में बारिश में नगर में ताजिये निकाले गए

शामगढ- हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर शनिवार को शहर के शहर के अलग-अलग मोहल्लों से ताजिये निकले। आलमगढ़ और रिटायर्ड कॉलोनी स्थित ताजिये अपने-अपने मोहल्ले में निकले वही शामगढ मंडी , गांव और राव कॉलोनी के ताजिये बाजार में निकले। शामगढ गांव और राव कॉलोनी के ताजिये रात्रि 11 बजे नूरी जामा पहुँचे वही से जुलूस की शक्ल में कसाई मोहल्ला, जवाहर मार्ग होते हुए बस स्टैंड पहुँचे वहां से नीमचोक, सब्जीमंडी आये यहाँ से गांव और राव कॉलोनी के ताजिये अपने-अपने स्थान पर निकल गये एवं मंडी के ताजिये नूरी जामा मस्जिद के यहाँ अपने मुकाम पर आ गये एवं रात्रि विश्राम वही किया जब इमाम हुसैन की याद आई तो हर किसी की आंखें नम हो गई। इस दौरान प्रशासन की भी चाकचौबंद व्यवस्था देखने को मिली रात्रि में एडिशनल एसपी हेमलता कुरील नगर में पहुची और ताजिये की व्यवस्थाओं को देखा , इस जुलूस के दोरान थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे , नायब तहसीलदार पंकज रंगवाल , एसआई अविनाश सोनी , कस्बा पटवारी मुकेश सालवी , पटवारी नितिन कटलाना , राजेश खांडेल , मनीष बनोधा , धनपाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी अंजुमन सदर, मोहर्रम कमेटीयो के सदरो सहित मुस्लिम समाजजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।