नीमचमध्यप्रदेश

एकादशी पर हुई महाआरती, 125 किलो फलहारी खिचड़ी का लगा भोग

सैकड़ों की तादाद में उमड़े भक्तगण

नीमच

डॉ बबलु चौधरी

मनासा नरेश श्री श्याम देव जी का प्रत्येक एकादशी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया । 125 किलो फलाहारी खिचड़ी महा भोग लगाया गया। दिल्ली एवं कोलकाता से आए हुए विशेष पुष्पों से मनासा नरेश का विशेष श्रृंगार किया गया। चांदी का छत्र मनासा नरेश श्री खाटू श्यामबाबा भगवान को अर्पण किया गया।


श्री नरसिंह मंदिर स्थित मनासा नरेश श्री श्याम देव जी का प्रत्येक एकादशी की तरह विशेष दिल्ली कोलकाता से आए हुए विशेषफूलों से श्रृंगार किया गया ।दिव्यजोत प्रज्वलित की गई दिव्य श्रृंगारदर्शन हुए एवं रात्रि 8:00 बजे ढोल धमाकों के साथमहा आरती की गई। 125 किलो फलाहारी खिचड़ी का महाभोग लगाकर महाप्रसाद वितरण किया गया महा भोग लगाया गया विशेष प्रसाद का भोग लगा ।
मनासा अंचल के सभी भक्तगण कतारबद्ध रूप में मनासा नरेश श्री खाटू श्यामबाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचे । प्रत्येक एकादशी को श्री नरसिंह मंदिर मनासा स्थित श्री नरसिंह भगवान पश्चिम मुखी हनुमान जी ,मनमहेश महाकाल महाराज एवं मनासा नरेश खाटू श्याम जी का विशेष श्रृंगार रहता है। दिव्यजोत दर्शन होते हैं एवं महाप्रसाद रहता है देवशयनी एकादशी पर भी श्री नरसिंह मंदिर मनासा स्थित मनासा नरेश श्री खाटू श्याम जी श्री नरसिंह भगवान, श्री पश्चिम मुखी हनुमान जी एवं मनमहेश महाकाल महाराज का विशेष श्रृंगार किया गया दिव्यजोत दर्शन हुए एवं विशेष प्रसाद वितरण किया गया बदली नवमी से 3 दिन का विशेष
महोत्सव किया गया भदौली नवमी को विशाल भंडारा महाप्रसाद का भोग लगाया गया एकादशी के महा आरती एवं विशेष फलाहारी महाभोग प्रसाद का भोग लगाकर महाप्रसाद वितरण किया गया तीन दिन विशेष उत्सव धूमधाम से मनाया गया। आरती के पश्चात महाप्रसाद वितरण हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}