नीमचमध्यप्रदेश
एकादशी पर हुई महाआरती, 125 किलो फलहारी खिचड़ी का लगा भोग
सैकड़ों की तादाद में उमड़े भक्तगण
नीमच

डॉ बबलु चौधरी
मनासा नरेश श्री श्याम देव जी का प्रत्येक एकादशी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया । 125 किलो फलाहारी खिचड़ी महा भोग लगाया गया। दिल्ली एवं कोलकाता से आए हुए विशेष पुष्पों से मनासा नरेश का विशेष श्रृंगार किया गया। चांदी का छत्र मनासा नरेश श्री खाटू श्यामबाबा भगवान को अर्पण किया गया।

श्री नरसिंह मंदिर स्थित मनासा नरेश श्री श्याम देव जी का प्रत्येक एकादशी की तरह विशेष दिल्ली कोलकाता से आए हुए विशेषफूलों से श्रृंगार किया गया ।दिव्यजोत प्रज्वलित की गई दिव्य श्रृंगारदर्शन हुए एवं रात्रि 8:00 बजे ढोल धमाकों के साथमहा आरती की गई। 125 किलो फलाहारी खिचड़ी का महाभोग लगाकर महाप्रसाद वितरण किया गया महा भोग लगाया गया विशेष प्रसाद का भोग लगा ।

