ब्लॉक कांग्रेस सीतामऊ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर किसानों को बिना सर्वे मुआवजा देने की मांग की

**********
सीतामऊ।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में 23 और 24 सितंबर को सीतामऊ तहसील में जो अतिवृष्टि हुई उसे सीतामऊ तहसील के किसान अन्नदाताओं की जो मुख्य फसल सोयाबीन व अन्य फसले चौपट हो चुकी हैं सोयाबीन में अंकुरण होने लगा है खेतों के अंदर पानी भरा है लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक ना तो कोई जवाबदार अधिकारी और ना शासन की तरफ से अभी तक किसानों को कोई आश्वासन मिला है। उसी को लेकर आज ब्लॉक कांग्रेस सीतामऊ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागी अधिकारी महोदय सीतामऊ के माध्यम से ज्ञापन देकर यह मांग की गई की बारिश के कारण किसान अन्नदाताओं की फसले पूरी तरह से चौपट हो चुकी हैं शिवराज जब विपक्ष में थे तब वो किसानों को नुकसानी का 40 हजार रुपए प्रति हैक्टर देने की मांग करते थे लेकिन आज इस संकट की घड़ी में वो मोन है आज वो किसानों को 40 हजार रुपए प्रति हैक्टर के मान से मुआवजा क्यों नहीं देते बिना देर किए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तरह किसान अन्नदाताओं को बिना सर्वे तुरंत मुआवजा दे ताकि किसानों को राहत प्रदान हो सके अन्यथा सरकार आने वाले समय में किसानों का आक्रोश झेलना के लिए तैयार रहे।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष गोविंद सिंह पंवार, रामेश्वर जामलिया, नगर अध्यक्ष संग्राम सिंह राठौर, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कर्मवीर सिंह भाटी, जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह सुरखेड़ा, इंदर सिंह मोरखेड़ा, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष दीपक सोलंकी, ब्लॉक उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान, बाबूलाल वेद, वरिष्ठ भागीरथ भंभोरिया, भगत सिंह चौहान, प्रथ्वीपाल सिंह लावरी, प्रकाश पटवारी, मंडलम अध्यक्ष कमलेश जाट, नारायण सिंह चौहान, प्रकाश सूर्यवंशी, भगत कुमावत, मंगल डपकरा, सेक्टर अध्यक्ष दयाराम सूर्यवंशी, दशरथ सूर्यवंशी, युवा नगर अध्यक्ष राहुल भंभोरिया, कमलेश चौहान, शिवकरण दवे, सत्तू चौहान, प्रथ्वीपाल सिंह आक्या, कमल सिंह चकत्या, प्रभु लाल सूर्यवंशी, महेंद्र सिंह कारनखेड़ी,भगत सिंह मुवाला, राहुल वैद, मदन राठौर, मुकेश सूर्यवंशी, राजमल चौहान, नगर अध्यक्ष विष्णु राठौर, प्रतिक गिरोटियां, जितेंद्र प्रजापत, गोवर्धन लाल धनगर, शंकर सिंह टाटका, बालमुकुंद धनगर, चतुर्भुज पाटीदार आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार रावटी ने किया, ज्ञापन तहसीलदार निलेश पटेल ने लिया व अंत में आभार किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हनुमंत सिंह राठौर ने माना।



