डिप्टी चीफ वार्डन सिविल डिफेंस मंदसौर के पद पर मिला सम्मान

डिप्टी चीफ वार्डन सिविल डिफेंस मंदसौर के पद पर मिला सम्मान
मंदसौर।मनोचिकित्सक डॉ हिमांशु यजुर्वेदी जिला चिकित्सालय मंदसौर में पदस्थ रहते जिले में रक्तदाता समूह की यूनिट तैयार करते हुए रक्त शिविर का आयोजन करवाना एवं सर्पदंश को लेकर भ्रम की जो स्थितियां थीं उनके लिए एनसीसी, एनएसएस एवं महाविद्यालय में कार्यशालाओं का आयोजन किया जाकर अनेक लोगों में जागरूकता का प्रचार किया हुआ है, जिसके चलते पूर्व में भी डॉक्टर हिमांशु यजुर्वेदी राज्य आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल से आपदा प्रबंधन एवं हेल्थ मैनेजमेंट में राज्य स्तर पर मुख्य प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षित हो चुके हैं उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 से सिविल डिफेंस के कार्य में सहयोग प्रदान करते हुए प्राकृतिक और मानवीय आपदा की स्थिति में नागरिकों की जान माल की सुरक्षा एवं विषम परिस्थितियों में सेना, पुलिस, होमगार्ड एवं जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में प्राप्त निर्देश अनुसार अपने वर्तमान कार्य को करते हुए यह कार्य संपादित करेंगे । डॉ हिमांशु यजुर्वेदी पूर्व में राष्ट्रीय स्तर पर 20 पुरस्कार प्राप्त कर चुके है।
5 जुलाई 2025 को भोपाल में होमगार्ड मुख्यालय पर जिला पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा डॉक्टर हिमांशु यजुर्वेदी को डिप्टी चीफ वार्डन सिविल डिफेंस मंदसौर के रूप में प्रशिक्षण उपरांत नागरिक सुरक्षा प्रबंधन से प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया गया विदित हो कि सिविल डिफेंस विभाग, भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है।