दलौदा में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

=======

दलौदा। नगर स्थित पुलिस थाने में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें मोहर्रम के ताजिये निर्धारित रुट से निकाले जाए, अंतिम मौके पर परिवर्तन ना हो, शांति बनाए रखने के निर्देश दिए। सरसौद ग्राम पंचायत में मोहर्रम के दौरान आने वाली समस्या से अवगत करवाया। जिसे थाना प्रभारी मनोज गर्ग एवं तहसिलदार अभिषेक चौरसिया ने समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया।बैठक में नगरवासी जीवन रातड़िया ने कहा की नगर में बाइक भी चोरी की घटना अधिक हो रही है पुलिस का दबाव मजबूत हो तो चोरों में डर रहेगा। नगर में तेज रफ्तार में गाड़िया चलाने पर अंकुश लगवाने की बात कही। नगर में हाइवे पर लगने वाले जाम के निराकरण की भी मांग की। विभिन्न समस्याओं पर थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस को सूचना दे तो हम तुरंत कार्रवाई करेंगे, पुलिस हमेशा हेल्पलाइन दे रही है नंबर दे रही है। वह प्रचार प्रचार कर रही है नंबर दे रही है उसे पर तुरंत कॉल करें। विभिन्न त्योहारों सहित शादी समारोह में अस्थाई कैमरे लगवाए जाए। ताकि घटना होने पर कार्यवाही में आसानी रहे। बैठक में दलोदा तहसीलदार अभिषेक चौरसिया, धुँधड़का तहसीलदार प्रियंका मिमरोठ, थाना प्रभारी मनोज गर्ग, कचनारा चौकी प्रभारी पूर्णिमा सिंह सहित दलोदा, धमनार, धुँधड़का, सरसौद, नगरी, रिचलालमुहा, कचनारा, की मोहर्रम समिति, दलोदा सरपंच प्रतिनिधि अनिल कैथवास, जनप्रतिनिधि ईश्वरलाल पाटीदार, विनोद मालवीय, पत्रकार साथी राजकुमार जैन, अजय शर्मा,राजमल पाटिदार संतोष धनगर, समरथ धनगर, दलोदा थाना स्टाफ उपस्थित रहे।