भोपालमध्यप्रदेशराजनीति

हेमंत खंडेलवाल बने मप्र भाजपा के नए अध्यक्ष, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने किया ऐलान

कुशाभाऊ ठाकरे जी ने बीजेपी को दुनिया का सबसे बड़ा आर्दश संगठन बनाया- श्री खंडेलवाल

भोपाल।बुधवार को मध्य प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष का औपचारिक ऐलान हो गया है। हेमंत खंडेलवाल को प्रदेश भाजपा का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है।

हेमंत खंडेलवाल ने किया बीजेपी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करते ही कांग्रेस को दी चुनौती। उन्होंने कहा कि, जैसा चुनाव बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए कराया है, वैसा चुनाव कांग्रेस पार्षद चयन करने में ही करके दिखा दे।बोले- मैं आम कार्यकर्ता हूं, मुझे पद नहीं दायित्व सौंपा गया है।

राजधानी भोपाल में स्थित बीजेपी कार्यालय में भाजपा के नए प्रदेश अद्यक्ष का पदभार ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। हेमंत खंडेलवाल ने औपचारिक रूप से भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।

बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल को मध्यप्रदेश भाजपा का निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया। चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित निर्वाचन समारोह में उन्हें प्रमाण पत्र दिया और फूल माला पहनाकर स्वागत किया।खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा- हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम जनता की भावना के अनुरूप आचरण रखें। जो कार्यकर्ता समर्पित है, उसका सम्मान होगा। जो दाएं-बाएं करेगा उसे दिक्कत आएगी।खंडेलवाल बोले- हमारी पार्टी में अनुशासन है। इतने बड़े-बड़े चुनाव हो जाते हैं और सभी प्रमुख लोग एक ही नामांकन भरते हैं। मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं। जैसा चुनाव हमारे प्रदेश का होता है, आप वार्ड का भी करवा दो तो हम सम्मान कर देंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनसंघ से लेकर अब तक 27 अध्यक्ष रह चुके हैं। कुशाभाऊ ठाकरे जी ने बीजेपी को दुनिया का सबसे बड़ा आर्दश संगठन बनाया। वहीं उन्होंने अटलजी से लेकर राजमाता सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्षों के कामों का जिक्र किया। खंडेलवाल ने कहा- भाजपा की बुलंदी को बरकरार रखने के साथ साथ और आगे बढ़ाना है।इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, जगदीश देवड़ा, कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा सहित तमाम दिग्गज मौजूद रहे।

=======

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}