मंदसौरमध्यप्रदेशसामाजिक

पाटीदार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न, 25 जोड़े बंधे विवाह बंधन में, रक्तदान का भी हुआ आयोजन

पाटीदार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न, 25 जोड़े बंधे विवाह बंधन में, रक्तदान का भी हुआ आयोजन

मंदसौर। रविवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पाटीदार समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन अमरपुरा ओर गरोडा में आयोजित हुआ। दोनों स्थानों पर समाज के 25 जोड़ो ने वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया। इस शुभ अवसर पर समाज के प्रबुद्ध लोगों ने समाज सुधार और समाज में होने वाले आर्थिक अपव्यय को रोकने के लिए सामूहिक विवाह जैसे कार्यक्रम की आवश्यकता एवं इसकी महत्ता को बताया। साथ ही समाज की युवा पीढ़ी को शिक्षा एवं कृषि में नई तकनीक के रूप में विस्तृत करने के कई उदाहरण प्रस्तुत किए। विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग वक्ताओं ने अपनी राय प्रस्तुत की।
इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शाजापुर विधायक अरुण भीमावत, सरदार पटेल युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष जीवन पाटीदार, मंदसौर जिला पाटीदार समाज अध्यक्ष दिनेश पाटीदार, प्रदेश महामंत्री नंदकिशोर पाटीदार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पाटीदार, गरोड़ा सामूहिक समिति अध्यक्ष रामेश्वर पाटीदार एवं उनकी पूरी टीम ,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित, भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार,जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा, नरेंद्र पाटीदार, शिवराज सिंह राणा ,पुलकित पटवा, आयोजक समिति अमरपुरा अध्यक्ष दिनेश पाटीदार एवं उनकी पूरी टीम लक्ष्मीनारायण पाटीदार आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर गरोडा में गौसेवा रक्षा समिति के द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में समाजजनो के साथ पाटीदार समाज महिला संगठन अध्यक्ष भारती धीरज पाटीदार ने भी रक्तदान किया और संदेश दिया कि रक्तदान करके हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते है । वहीं हमें आत्मसंतुष्टि भी मिलती हैं । बहुत सी महिलाएं रक्तदान करने से कतराती है। जबकि इससे कोई हानि नहीं होती है । अपना हीमोग्लोबिन चेक करवाकर आपको भी रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}