गरोठ नगर मे निकली बाबा महाकाल की भव्य शाही सवारी, नगर भ्रमण कर दिये भक्तो को दर्शन

बाहर से आये कलाकारो ने मन मोह लिया भक्तो का,आकर्षक का केन्द्र रहा भोले पार्वती की झांकी
शाही सवारी के पिछे नगर परिषद द्वारा सफाई करवाई जिसने स्वच्छता का संदेश दिया
पंचशील एकेडमी द्वारा भी देश भक्ती को लेकर झांकी शाही सवारी मे प्रस्तुत की
गरोठ। नगर मे श्रावण के चौथे सोमवार को ऐतिहासिक भव्य शाही सवारी सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहा स्थित मृत्युंजय महादेव मंदिर से निकली शाही सवारी प्रातः 10 बजे प्रारंभ हूई सवारी मे मृत्युंजय महादेव, औकारेश्वर महादेव, गूप्तेश्वर महादेव, चम्पेश्वर महादेव से बाबा की पालकी अद्धभुत सज कर नगर भ्रमण पर निकली शाही सवारी मे डीजे, 21 ठोल और महाकाल मंडली व्दारा आकर्षक डमरू और ताशे बजाकर शाही सवारी को ऐतिहासिक बना दिया शाही सवारी मे समिति लाल सांफे मे रहे बाबा महाकाल का स्वागत पूरे नगर मे पूष्पवर्षा कर किया गया फ्रेंड्स सदभावना की और से भक्तो के लिये छाछ की व्यवस्था की गई और महाकाल मंडली व्दारा साबुदाने की खीर वितरण की गई, भाजपा कार्यालय के यहा भारतीय जनता पार्टी मंडल व्दारा पुष्पवर्षा कर बाबा का स्वागत किया ।
सवारी नगर के सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहा स्थित महादेव मंदिर से बस स्टेंड, भानपूरा रोड, शहिद चौक, गांधी चौक, रामपूरा दरवाजा, बोलिया रोड, शामगढ़ रोड होते हुवे मृत्युंजय मंदिर पहुची वहा बाबा की महाआरती कर महाप्रसादी वितरीत की गई।
शाही सवारी समिति के व्दारा ऐतिहासिक आयोजन किया और भक्तो के सहयोग से आयोजन सम्पन्न हुआ।