अफजलपुर पुलिस द्वारा नागखजुरी के शंभू गायरी को गिरफ्तार कर 166 लीटर शराब व प्रयुक्त कार को किया जप्त

अफजलपुर पुलिस द्वारा नागखजुरी के शंभू गायरी को गिरफ्तार कर 166 लीटर शराब व प्रयुक्त कार को किया जप्त
अफजलपुर । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोतम सोलंकी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंदसौर ग्रामीण श्रीमति कीर्ति बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी उनि सुनील कुमार के द्वारा एक मारुती अल्टो 800 कार मे रखी अवैध शराब 10 पेटी प्लेन कुल लिटर 90 लीटर एवं 06 पेटी पावर बीयर कुल 72 लीटर कुल 162 लीटर शराब मय आरोपी शंभु गायरी को गिरफ्तार किया गया ।
घटना दिनांक 21.06.25 को मुखबीर सुचना मिली कि एक मारूती कार जिसका रजिस्टे्रशन नंबर जीजे 36 एफ 8401 है। अवैध शराब भर कर ग्राम अर्नियागुर्जर से कुचडोद तरफ आ रही है थाना अफजलपुर पुलिस द्वारा नाका बंदी कर उक्त मारूती कार को रोका कार चालक ने भागने की कोशिश की जिसको पुलिस द्वारा पकड कर कार की तलाशी ली गई कार के अन्दर अवेध शराब 10 पेटी प्लेन कुल लिटर 90 लीटर एवं 06 पेटी पावर बीयर कुल 72 लीटर कुल 162 लीटर शराब मिली।
थाना अफजलपुर पुलिस द्वारा आरोपी शंभु पिता लक्ष्मण गायरी निवासी नाग खजुरी थाना सीतामऊ को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 105/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्व किया गया एवं अन्य आरोपी राजेन्द्र सिह निवासी जमुनिया शकर ,राहुल सिह निवासी माल्या ,बापुलाल डोली निवासी केलुखेडी को अपराध मे संलिप्तता होने से उक्त सभी को अपराध सदर मे आरेापी बनाया गया । अपराध सदर मे संलिप्ता के आधार पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपी – 1- शंभु पिता लक्ष्मण गायरी उम्र 26 साल निवासी नाग खजुरी थाना सीतामऊ जिला मंदसौर
जप्त माल- 01.10 पेटी प्लेन कुल लिटर 90 लीटर
02. 06 पेटी पावर बीयर कुल 72 लीटर कुल 162 लीटर शराब कुल किमती 66600रू.
03. एक मारुती अल्टो 800 कार रजिस्टे्रशन नंबर जीजे 36एफ 8401 किमती 200000रू.
सराहनीय भुमिका – उक्त कार्यवाही में उनि सुनील कुमार थाना प्रभारी अफजलपुर, उनि राजाराम वर्मा ,सउनि भेरुदास बैरागी ,प्र आर 441राकेश सोलंकी, , प्र आर 685 जितेन्द्र , आर 707 ईश्वर धाकड ,आर.चालक 595 मोहन खराडी,आर 828 जितेन्द्र , आर 408 घनश्याम , आर 924 अरुण कुमार , सेनिक 1208 अजयसिह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।