शाउमावि पालसोडा मे हुआ योग संगम कार्यक्रम का आयोजन

शाउमावि पालसोडा मे हुआ योग संगम कार्यक्रम का आयोजन
नीमच / पालसोड़ा -शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालसोड़ा में 21 जून 2025 को 11 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत ‘योग संगम’ का आयोजन हुआ ।कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रातः 6:00 बजे प्राचार्य शांतिलाल व्यास,सत्यनारायण बैरागी, बीएल बेकुदिया ने दीप प्रवज्लीत कर किया ।तत्पश्चात माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी एव मुख्यमंत्री मोहन जी यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण एवं योगाभ्यास हुआ । ‘योग संगम’ कार्यक्रम मेंविद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा हर्षोल्लास के साथ सहभागिता की गई ।कार्यक्रम में योगाअभ्यास बीएल बीकुदियाके निर्देशन मेंआयोजित हुआकार्यक्रम का संचालन प्रीतम साहू ने किया ।सामूहिक योग संगम कार्यक्रम मेंज्योति शर्मा,ज्योति जोशी, जया बामनिया, सपना जैन, सोमदेव पड्या,पंकज जैन,आशीष शर्मा राधेश्याम चौधरी,संतोष चौहान लव कुश गरासिया,मीना चौहान,जगदीश बोरीवाल सहित समस्त विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे ।