मंदसौरमध्यप्रदेश

5 वी राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ


मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के कोच मास्टर रेफरी एवं ऑफिशल सम्मानित
खरगोन जिले से सैनिक स्कूल की टीम भी भाग लेने पहुंची

मंदसौर। मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के संयोजन में एवं जिला कराते एसोसिएशन मंदसौर के तत्वाधान में 5 वी राज्य स्तरीय फुल कॉन्टेक्ट कराते प्रतियोगिता शुभारंभ का आयोजन मंदसौर के मनमोहन वाटिका कौशल्या रिसोर्ट में हुआ। तीन दिवसीय आयोजित इस प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ मां लक्ष्मी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया,, कार्यक्रम में पधारे अतिथियों ने मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सभी कोच, मैनेजर, रेफरी एवं ऑफिशल को स्मृति चिन्ह प्रदान किया । प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में सैयद आफताब आलम असलम खान, धवल कुमावत, यश हिरवे, सोनू मेघवाल, दीपेश गहलोत, कृष्ण गाड़िया, संदीप आर्य, तुषार गुर्जर, तुलसी बैरागी, असमा बी, आरती आर्य, दिव्यांश सोलंकी थे । मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की सैनिक स्कूल की टीम भी प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची ।
सभी अतिथियों ने प्रतियोगिता समिति को मंदसौर जिले में इतना बड़ा आयोजन करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी, कार्यक्रम की अध्यक्षता इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अध्यक्ष नरेंद्र धनोतिया, विशेष अतिथि जिला खेल अधिकारी खेल और युवा कल्याण विभाग विजेंद्र देवड़ा, संस्था संरक्षक भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अनिल कियावत, डॉ. अजय व्यास अजय हॉस्पिटल के संचालक एवं मालवा क्षेत्र के प्रख्यात सर्जन, लायंस क्लब जॉन के चेयरमेन मंदसौर जिले के प्रख्यात सी ए विकास भंडारी, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मंदसौर व जिला पेंचक सिलेट के अध्यक्ष विजय कोठारी मंचासीन थे।
प्रारंभ में अतिथियो का स्वागत सैययद आफताब आलम, असलम खान, सुनील हीवे, अशोक गहलोत, दुर्गेश बेलानी, यशवंत सिह राठौर, कमलेश डोसी, धर्मेन्द्र सिंह रानेरा, लीगल एडवाइजर दीनदयाल भावसार, हितेश सालवी आदि ने किया। स्वागत उद्बोधन संस्था के संरक्षक अनिल कियावत ने दिया। संचालन प्रतियोगिता संयोजक श्री गगन कुरील ने किया व आभार टेक्निकल डायरेक्टर सैयद आफताब आलम ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}