मल्हारगढ़मंदसौर जिलाशोंक संदेश
सैनिक कृष्णपाल सिंह का पार्थिव शरीर पिपलियामंडी पहुंचने पर नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

सैनिक कृष्णपाल सिंह का पार्थिव शरीर पिपलियामंडी पहुंचने पर नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की
पिपलियामंडी। अग्निवीर सैनिक कृष्णपाल सिंह उर्फ लक्की बन्ना का 21 वर्ष कि आयु में असामयिक निधन हो गई। निधन से पिपलिया मंडी में शोक कि लहर दौड़ पड़ी वहीं पैतृक गांव बाबुखेड़ा छाया मातम छा गया। भारतीय सेना के जवान कृष्णपाल सिंह का पार्थिव शरीर पिपलियामंडी पहुंचने पर गणमान्य जनों नागरिकों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कि गई।आर्मी वाहन के साथ देशभक्ति गीत सहित भारत माता के नारों से गुंजा पिपलिया नगर वही परिवार सहित पूरे क्षेत्र में मातम पसरा रहा। लोगों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और उन्हें अंतिम विदाई दी,
इस दौरान गांधी चौराहे पर नप अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया ने घोषणा की के काचरिया चंद्रावत मार्ग चौराहे का नाम अमर शहीद कृष्णपाल सिंह चौराहा रखा जाएगा।

