दलौदामंदसौर जिला

मरने के बाद आपकी आंखें दो व्यक्तियों को जीवन दान दे सकती है

मरने के बाद आपकी आंखें दो व्यक्तियों को जीवन दान दे सकती है

दलौदा।40 वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम नांदवेल ब्लॉक धुंधडका के ग्राम पंचायत  नांदवेल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। डॉक्टर जी एस चौहान , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सानिध्य में शिविर का आयोजन किया गया।

जिला स्वास्थ्य विभाग के श्री जगदीश खींची ने आम जनता को समझाइए देते हुए कहा कि मरने के पश्चात आपकी आंखें किसी नेत्र हीन के काम आ जाए इससे बड़ी बात क्या हो सकती है,सभी लोग नेत्रदान करें आपके नेत्रदान से कई व्यक्तियों को जीवनदान नई रोशनी नहीं ऊर्जा प्रदान होगी इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी खींची गांव के हर व्यक्ति से अपील की ,नेत्रदान से बड़ा कोई दान नहीं,सामाजिक संगठन जनप्रतिनिधि आम जनता इस नेत्रदान अभियान में अपनी अहम भागीदारी निभाये आम जनता को नेत्रदान के लिए प्रेरित करें मरणोपरांत आपकी आंखें दो व्यक्तियों को नई रोशनी नया जीवनदान नई ऊर्जा दे सकती है। भारत में 11 लाख लोग नेत्रहीन है जिन्हें नेत्र दान की आवश्यकता है वह आप सभी पूरी कर सकते हैं,भारत में 20000 हजार से 30000 हजार के लगभग ही नेत्रदान होते हैं,वह व्यक्ति भी नेत्रदान कर सकता है जो ब्लड प्रेशर के मरीज, शुगर के मरीज हो जिसको भी चश्मे लगे हो चाहे मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवा चुके हो, वह भी नेत्रदान कर सकता है , मरने के पश्चात 15 से 20 मिनट लगते हैं नेत्रदान करने में , मरने के पश्चात नेत्र बैंक को सूचित करना पड़ता है 2 घंटे से 6 घंटे के अंदर नेत्रदान करना पड़ता है, जिला चिकित्सालय में या मेडिकल कॉलेज में संबंधित अधिकारी से मरने के पूर्व नेत्रदान फॉर्म भर कर अपनी नेत्रदान की स्वीकृति देना पड़ती है,खींची ने कहा कि आपकी आंखें किसी की दुनिया बन सकती है आज ही नेत्रदान का संकल्प ले आप सभी लोग नेत्रदान के लिए आगे आयें किसी और नेत्रहीन के जीवन को रंगीन बनाएं , अगर चलने में किसी को सांस भर आता है लगातार काफी दीनो से खांसी का चलना भूख नहीं लगना वजन का कम होना रात को सोते समय पसीना होना रात को बुखार आना यह सब टीबी के लक्षण हो सकते हैं आप लोग एक्सरे जरूर करवाए ,सी वाय टेस्ट भी किये गये स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी डॉक्टर हमारा स्वास्थ्य का अमला आपकी सेहत के प्रति चिंतित , एक्सरे करण करवाने के पश्चात कुछ इन्फेक्शन आता है तो डॉक्टर साहब देखेंगे अगर उनको लगता है तो वह खखार की जांच करवाएंगे हैं खखार में पॉजिटिव आने पर 6 माह तक टीबी की दवाई लेना पड़ती है यह दवा आपको निशुल्क दी जाती है दवाई लेते समय किसी प्रकार का गेप नहीं होना चाहिए लगातार दवाई लेना है ,सरकार आपके खाते में ₹1000 रूपये प्रतिमाह भी डालती है आप सभी ग्रामवासी अपनी जांच जरूर करवाए ।

इस अवसर पर गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा गोविंद घोडावल एस टी एस विजय नागौरे सुपरवाइजर राजेंद्र पटेल सी,एच,ओ, एएनएम एक्सरे टेक्नीशियन आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}