घसोई में आर्ट ऑफ लिविंग का 8 दिवसीय आवासीय युवक नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

घसोई में आर्ट ऑफ लिविंग का 8 दिवसीय आवासीय युवक नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
सुवासरा- ग्राम पंचायत घसोई में पूज्यनीय गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग का 8 दिवसीय आवासीय युवक नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षक श्री अमोल जी येवले और सुमेर सिंह देवड़ा के साथ सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम में 40 गांव से 90 युवाओं मप्र राजस्थान से भी भाग लिया इस प्रोगाम का उद्देश्य किस प्रकार युवा खुद नेतृत्व क्षमता का विकास कर पहले खुद शारिरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहकर एक आदर्श जीवन शैली का निर्माण व्यक्तित्व विकास के साथ खुद आदर्श बनकर एक आदर्श ग्राम का निर्माण कर सकते हैं सभी प्रतिभागियों अंतिम दिवस के समापन सत्र में अनुभव भी साझा किए व समापन में संचालन लक्ष्मण सिंह चौहान ने किया व सभी प्रतिभागियों में अनुभव साझा भी किए व अनुभव में कहा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रति अद्भुत रहे उत्साह के साथ जीवन में बदलाव महसूस किया इन दिनों में किया प्रशिक्षण कार्यक्रम से जीवन में एक नयी दिशा मिली है ।व उक्त शिविर का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षक शिवनाथ सिंह चौहान शिवनारायण धाकड़ और स्वयंसेवक दशरथ सिंह मंडलोई, भूपेन्द्र सिंह सिसोदिया शंकर सिंह सोलंकी, लक्ष्मण सिंह चौहान, जगदीश परमार, अजय सिंह, सुरेश सेन, किशोर सिंह चौहान, गुमान सिंह सोलंकी, डॉ शिवराज सिंह, प्रहलाद सिंह, प्रवीण जोशी प्रधान सिंह व नेपाल सिंह द्वारा कराया गया उक्त प्रोग्राम की जानकारी आर्ट ऑफ लिविंग कर्मयोगा सुवासरा द्वारा दी गई ।