मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 03 जुन 2025 मंगलवार

//////////////////////////////////////

युवा संगम जिला स्तरीय रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला 04 जून को

रतलाम 02 जून 2025/ रतलाम जिला रोजगार अधिकारी यू.पी. अहिरवार ने बताया कि तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्रालय भोपाल एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, मोपाल द्वारा युवा संगम जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन 04 जून 2025 को शासकीय आई.टी.आई सैलाना रोड रतलाम में रखा गया है, जिसमे 10 से 12 निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा अप्रेंटिसशिप, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती की जावेगी। इस युवा संगम मेले में संबंधित शासकीय विभागो द्वारा स्वरोजगार योजनाओं, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जायेगा।

इन पदो के लिए होगा चयन

युवा संगम रोजगार मेले में कम्पनियों द्वारा मेनेजर, मशीन आपरेटर, ट्रेनी, अकाउंटेंट, सेल्स एग्जीक्यूटिव, आफिस असिस्टेंट, सुपरवाईजर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, प्राचार्य, व्याख्याता, कम्प्युटर आपरेटर, एडवाईजर, वित्तीय सलाहकार, एजेन्ट आदि पदों पर चयन किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता 8 वी उत्तीर्ण से स्नातक एवं आई.टी.आई. उतीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष तक के युवा संगम रोजगार मेलें मे भाग ले सकते है। कम्पनियों में जी.आर.इण्डस्ट्रीज, रतलाम पैरामेडीकल रिसर्च सोसाईटी, जिओ इन्फोकॉम, एच.डी. एफ.सी लाईफ इन्शोरेन्स, अंकेलसरिया आटोमोबाईल, पटेल मोटर्स, भारती एक्ता, भारतीय जीवन बीमा निगम, श्रीराम लाईफ इन्शोरेन्स, राज इन्टरप्राईजेस रतलाम, एस.बी.आई लाईफ इन्शोरेन्स नागदा, माही ग्रुप ऑफ एजुकेशन बांसवाड़ा, शिवशक्ति एग्रीटेक लिइन्दौर, मॉ चामुंडा इन्टप्राईजेस बदनावर घार, जीएसएस आईएफएमएस प्रा.लि. जामनगर, आदि। इच्छुक आवेदक दिनांक 04 जून 2025 बुधवार को समय प्रातः 10ः00 बजे से 3 बजे तक शासकीय आई.टी.आई, सैलाना रोड रतलाम, में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, 2 पासपोर्ट साईज फोटो समग्र आई डी, आधार कार्ड की छायाप्रति एवम् बॉयोडाटा के साथ उपस्थित होवें।

==========

डाक विभाग में अभिकर्ता बनने का सुनहरा अवसर 6 जून से 27 जून तक हर शुक्रवार को वॉक-इन-इन्टव्यू

रतलाम 02 जून 2025/ रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर जिलों में डाक विभाग द्वारा 100 अभिकर्ताओं के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। अभिकर्ता बनने के लिए गृहिणियां/ शिक्षित बेरोजगार/ स्व-रोजगारी, किसी बीमा कंपनी के पूर्व सलाहकार, पूर्व सैनिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि अथवा वांछनीय शर्तों को पूरा करने वाला कोई भी इच्छुक व्यक्ति जो मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण हो और कम्प्यूटर का कार्यसाधक ज्ञान हो, जिनकी उम्र 18 से 65 वर्ष तक हो वॉक-इन-इन्टव्यू में शामिल हो सकते है। साक्षात्कार 06 जून से 27 जून 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से कार्यालय अधीक्षक डाकघर, रतलाम में होगे। इच्छुक पात्र आवेदक नियत दिनांक और समय पर अपने बायोडाटा और आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ “वॉक-इन-इंटरव्यू“ में उपस्थित हो सकते हैं। चयन उपरांत तीन दिन का आंतरिक प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूर्ण करने पर अभिकर्ता कोड एवं परिचय पत्र आवंटन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए निरंजन गिरी, विकास अधिकारी (डाक जीवन बीमा) को मोबाइलः 9407107417 पर संपर्क कर सकते है।

===================

सक्षम संचार द्वारा मीडिया कौशल पर आयोजित होगा तीन दिवसीय समर कैंप

रतलाम 02 जून 2025/ रचनात्मक लेखन कला में पारंगत होने का अवसर मिलेगा  विद्यार्थियों को सक्षम संचार संस्था द्वारा सांदीपनी विद्यालय विनोबा रतलाम में 3 दिवसीय समर केम्प का आयोजन 3 जून से 5 जून 2025 तक किया जाएगा। इस केम्प में छात्रों को मीडिया की गतिशील दुनिया,इस क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर भी मिलेगा। कैम्प में मीडिया के विभिन्न आयामों को जानने और छात्रों को जाने-माने पत्रकारों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। सक्षम संस्था की संस्थापक अर्चना शर्मा के मार्गदर्शन में इस कैंप का उद्देश्य युवा छात्रों को पत्रकारिता, डिजिटल मीडिया, कंटेंट क्रिएशन, वीडियो एडिटिंग और जनसंचार तथा जनसंपर्क के क्षेत्र में नवीनतम कौशलों से परिचित कराना है। इसमे आयोजन तकनीकी ज्ञान के साथ छात्रों को रचनात्मकता विचारों को व्यक्त करने, इंटरैक्टिव कार्यशालाएँ, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, वीडियो प्रोडक्शन, और पॉडकास्टिंग आदि के बारे में भी  विद्यार्थियों को बताया जाएगा। सांदीपनी विद्यालय विनोबा के कैरियर प्रभारी मंजुलिका खरे और मनीषा चौधरी के अनुसार प्राचार्य संध्या वोरा के निर्देश पर विद्यार्थियों के पंजीयन का कार्य हो चुका है तथा तीनों दिन प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक 40 प्रतिभागियों को मीडिया स्किल्स सीखाने की योजना है। उक्त जानकारी गजेंद्र सिंह राठौर, उप प्राचार्य सांदीपनी विद्यालय सीएम राइज ने प्रदान की।

=============

आईटीआई मे प्रवेश हेतु 16 जनू तक करें आवेदन

रतलाम 02 जून 2025/मध्यप्रदेश की समस्त शासकीय/निजी आईटीआई में नवीन सत्र हेतु प्रवेश की कार्यवाही 02 मई से प्रारंभ है, जिसके रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक 16 जून 2025 तक है।

इच्छुक आवेदक विभाग के पोर्टल www.dsd.mp.gov.in पर स्वयं के मोबाईल से या अन्य माध्यमों से अपना रजिस्ट्रेशन कर प्रवेश की कार्यवाही कर सकते हैं। प्रत्येक शासकीय आईटीआई में हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है आवेदक वहां जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

================

विकसित कृषि संकल्प अभियान अंतर्गत रतलाम, आलोट तथा सैलाना विकासखण्डो के ग्राम पंचायतो में शिविर हुए आयोजित

रतलाम 2 जून 2025/ उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला रतलाम श्रीमती नीलम सिंह चौहान द्वारा बताया गया है कि कलेक्टर श्री राजेश बाथम के मार्गदर्शन में जिले में मध्य प्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा विकसित कृषि संकल्प अभियान का संचालन खरीफ पूर्व 29 मई 2025 से 12 जून तक किया जा रहा है। अभियान अंतर्गत कृषि पशुपालन उद्यानिकी एवं मत्स्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा केंद्रीय योजना एवं मध्य प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा इजाद की गई नवीन उन्नत कृषि तकनीकियों तथा कृषकों द्वारा कृषि में किए जा रहे नवाचारों की जानकारी स्थानीय स्तर पर कृषि वैज्ञानिक, विभागीय अधिकारी, कृषि उद्यमी एवं प्रगतिशील कृषकों द्वारा कृषको को दी जा रही है।अभी तक रतलाम विकासखण्ड के ग्राम पंचायत डेलनपुर, पंचेड, धामनोद, नामली, बरबोदना, गुणावद, धौसवास, बांगरोद, धमोत्तर, कुआझागर, मुदंडी, पलास एवं आलोट विकासखण्ड के बिसलखेडा, आक्याकलां, माधोपुर, करवाखेडी, सेमलिया, कराडिया, बरखेडाकलां, खजूरीदेवडा, पिपलिया सिसोदिया, बर्डिया राठौर, भोजाखेडी, भीम तथा सैलाना विकासखण्ड के खेडीकला, बासिन्द्रा, बायडी, शिवगढ, कांगसी, भामट, सांसर, अडवानिया, कोटडा, रामगढ(बोरखेडा), नारायणगढ, सकरावदा में शिविर आयोजित किए जा चुके है, जिसमें 1600 से अधिक किसानों को जानकारी दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}