समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 28 मई 2025 मंगलवार

///////////////////////////
“मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के साथ कौशल बढ़ाएं, भविष्य संवारें
रतलाम 27 मई 2025/ मध्यप्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के रोजगार एवं स्वरोजगार हेतु मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना चलाई जा रही है। योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आईटीआई तथा 18 से 29 वर्ष की आयु निर्धारित है। युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान आपको 8,000 से 10,000 तक का मासिक स्टाइपेंड मिलेगा, जिसमें 75 प्रतिशत राशि राज्य सरकार और 25 प्रतिशत प्रतिष्ठान द्वारा दी जाएगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र भी मिलेगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
इच्छुक आवेदक अधिकारिक पोर्टल www.mmsky.mp.gov.in पर पंजीयन कर आवश्यक दस्तावेज़-आधार, पैन, बैंक पासबुक, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो आदि अपलोड कर अपनी रुचि के अनुसार प्रतिष्ठान/कोर्स का चयन आवेदन कर सकते है।
==============
गांधी सागर जल विद्युत गृह के लिए सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की भर्ती
रतलाम 27 मई 2025/जिला सैनिक कल्याण मंदसौर ग्रुप कैप्टन श्री संजय दीक्षित द्वारा बताया गया है कि मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कम्पनी, गांधी सागर, तहसील भानपुरा, जिला मंदसौर में सुरक्षा हेतु डीजीआर रेट पर सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों (गनमेन)/सुरक्षा कर्मियों की आवश्यकता है। इच्छुक पूर्व सैनिक अपने दस्तावेज सेवा निवृत्ति पुस्तिका, पेंशन भुगतान आदेश, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिक का पहचान पत्र, आधार कार्ड, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो (तीन), बैंक पासबुक, पेन कार्ड, शस्त्र लाइसेंस, नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र, समग्र परिवार आईडी, समस्त दस्तावेजो की मूल एवं तीन फोटो कॉपी के साथ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर जमा कर सकते है। सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की भर्ती के लिए शस्त्र लाइसेंस धारक पूर्व सैनिक को वरियता दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के फोन नं 07422299117 पर संपर्क करें।
========
धरती आबा अभियान अंतर्गत अवेयरनेस एण्ड बेनेफिट सेचुरेशन शिविर 15 से 30 जून तक
रतलाम 27 मई 2025/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा टी.एल में समस्त विभाग को धरती आबा अभियान अंतर्गत Awareness and Benefit Saturation Camps, 15 जून से 30 जून 2025 तक आयोजित कर विभाग अंतर्गत संचालित योजना में आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कॉर्ड, राशन कॉर्ड, पीएम किसान, जनधन एकाउंट इंश्योरेंस कवरेज, सोशल सिक्योरिटी(ओल्ड ऐज पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन)( MGNREGA, PM Vishwakarma, Mudra loans) women and child welfare (PMMVY, ICDS Benefits Immunization) आदि योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किये जाने के निर्देश दिए गए है। जिला रतलाम के चयनित 339 ग्रामों में 15 जून से 30 जून तक शिविर आयोजित कर योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने का कार्य किया जाएगा।
==============