
कमजोर हो चुकी एलटी लाइन पर जरूरत से कहीं ज्यादा भार, मंडरा रहा खतरा
वोल्टेज में उतार चढाव से बिजली के उपकरणों को पहुंच रहा नुकसान-
—
आंधी तूफान के बीच टूट सकते हैं एलटी तार, दुर्घटना की संभावना-
नीमच, 27 मई (नप्र)। शहर में विद्युत विभाग द्वारा एलटी लाईनें खड़ी तो की जाती है लेकिन अनदेखी व देखरेख के अभाव में वो एलटी लाईनें बदतर हालातों में पहुंच जाती है, जानकारी के बाद भी उस पर आवश्यकता से अधिक लोड डाल दिया जाता है। हालात ये हो जाते हैं कि इसके लिये यदि कोई आवाज नहीं उठाये तो आमजन को आर्थिक नुकसान तो उठाना पड़ता है ही वहीं उससे भविष्य में कोई अप्रिय घटना भी घटित हो सकती है। प्राकृतिक आपदा आने पर खतरा दो गुना बढ़ जाता है। ऐसे ही हालात शहर के गणपति नगर वार्ड नं. 08 में देखने को मिल रहे हैं यहां एलटी लाईन है जो काफी पुरानी हो चुकी है उस पर लगे तार कमजोर हो चुके है। उस पर अधिक भार बढ़ने से खतरा मंडरा रहा है।
फिलहाल गर्मियों का मौसम चल रहा है। इस साल गर्मी का मौसम होने के बावजूद भी बीते कुछ दिनों से कई जगहों पर तेज आंधी व तूफान के साथ बेमौसम बारिश हो रही है। तेज आंधी व तूफान के बीच कई तरह का खतरा मंडराता है। यदि कोई ऐसी बिजली लाईन जो पुरानी हो चुकी हो, उसमें लगे तार कमजोर हो चुके हो और उस पर आवश्यकता से अधिक लोड हो तो वहां तार टूटने की संभावना अधिक बन जाती है, ऐसी जगहों पर भविष्य में अप्रिय घटना होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
गणपति नगर क्षेत्र में लगी एलटी लाईन पर जहां सीमेंटेड पोल लगे हैं जिसे लगभग 18 वर्ष से अधिक होने आये हैं। उन तारों में बह रहे करंट का लोड आवश्यकता से अधिक है। विद्युत विभाग के जिम्मेदारों के द्वारा बिना जाँच पड़ताल किये उस एलटी लाइन पर जरूरत से ज्यादा विद्युत कनेक्शन दिये जाकर अतिरिक्त भार डाला जा रहा है, जिससे वे पिघल सकते हैं या टूट सकते हैं। उस लाईन पर अधिक भार डालने से घरों में लो वोल्टेज की समस्या भी बनी हुई है । वोल्टेज कम व अधिक होता रहता है जिससे शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है, आग लगने की संभावना बनी रहती है ।
इस संबंध में चर्चा में गणपति नगर के रहवासियों ने बताया कि अचानक से लोड घटने व बढ़ने से घर में लगे पंखे, फ्रिज, कूलर आदि बिजली के उपकरणों को नुकसान पहुंच रहा है। बीते कुछ समय से इस क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या अधिक बड़ चुकी है। किसी की पानी की मोटर, फ्रिज व कूलर को नुकसान पहुंचा है तो किसी के अन्य बिजली उपकरणों को नुकसान पहुंचा है वहीं किसी के पंखे और बल्ब को भी नुकसान पहुंचा है। वोल्टेज कम ज्यादा होने की समस्या जस की तस बनी हुई है। वहीं क्षेत्र में लगी स्ट्रीट लाईटों में भी लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई जिससे लाईटें लुप झुप होती रहती है।
क्षेत्रवासियों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को लो वोल्टेज की समस्या के निदान हेतु एवं लोड अनुसार एलटी लाईन करने के लिये मौखिक रूप से पूर्व में कई बार कहा गया लेकिन लेकिन आज तक समस्या का निदान नहीं किया गया। लगातार अनदेखी की गई तो भविष्य में क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना भी घटित हो सकती है।
इनका कहना –
गणपति नगर की जानकारी ली है। 7 से 8 पोल की एलटी लाईन है, पुराने पोल व पुरानी लाईन है, उसमें लगे तारों को हटाकर उसे केबल में परिवर्तित करना पड़ेगा। मामला मेरे संज्ञान में आया है। शीघ्र कार्यवाही कर लाईन को केबल में करवाते है।
महेश ठाकुर, सहायक यंत्री, शहर नीमच