प्रतियोगिताजावरारतलाम
ढोढर डॉ लक्ष्मीनारायण पांडे स्टेडियम क्रिकेट टूर्नामेंट टेनिस बॉल प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन

रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
ढोढर डॉ लक्ष्मीनारायण पांडे स्टेडियम क्रिकेट टूर्नामेंट टेनिस बॉल प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन
ढोढर। रतलाम जिले के ढोढर स्थानीय डॉक्टर लक्ष्मी नारायण पांडे टेनिस बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 32 टीमों ने भाग लिया इसके चलते प्रथम पुरस्कार 51 हजार द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रखा गया है जिसमें पहले दिन बरखेड़ी टीम वह ढोढर टीम के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें बरखेड़ी टीम ने जीत हासिल की फिर आगे दूसरी टीमों का सिलसिला जारी रहा।क्रिकेट टीम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य गोपाल लाल गुर्जर ग्राम पंचायत सरपंच जगदीश माली जनपद सदस्य बसंती लाल चौधरी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र सिंह चंद्रावत बरखेड़ी ढोढर उप सरपंच जगदीश परमार आदि क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहें।



