समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 28 मई 2025 बुधवार

/////////////////////////
राष्ट्रीय कैडेट कोर का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू

इस शिविर में कैडेट्स फौजी जीवन से परिचित होंगे और राष्ट्र सुरक्षा से संबंधित बुनियादीजानकारी प्राप्त करेंगे। इसके अतिरिक्त, वे हथियारों को चलाने खोलने और जोड़ने, मैप रीडिंग, औरविभिन्न शारीरिक प्रशिक्षणों का अभ्यास करेंगे। शिविर में खेल प्रतियोगिताएँ भी आयोजित कीजाएंगी, जिला प्रशासन की ओर से इस शिविर के लिए यथा सम्भव सहायता प्रदान की जा रही हैंकमान अधिकारी ने बताया कि इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले छात्र सैनिकों मेंउल्लेखनीय परिवर्तन देखा है। उन्होंने कहा हर कैडेट राष्ट्र के लिए कुछ करना चाहता हैं और अपनीसेना पर उन्हें पूरा भरोसा हैं, युद्ध मे कैडेट सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिला कर काम करने कोउत्सुक हैं।
कर्नल ने यह भी कहा कि हमारे कैडेट्स समाज में हमारे संदेशवाहक हैं और राष्ट्र की सुरक्षा कीदूसरी पंक्ति के रूप में तैयार हैं। इस प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स नागरिक सुरक्षा में अपनी भूमिकाको समझेंगे और इसे निभाने के लिए तैयार किये जाएंगे।यह शिविर युवा मनों को अनुशासन, नेतृत्व और सेवा के मूल्यों से सशक्त करने का प्रयास है,इसका उद्देश्य एक ऐसे समाज का निर्माण है जो समृद्धि के साथ-साथ संवेदनशीलता और सामाजिकउत्तरदायित्व से परिपूर्ण हो।
===========
मल्हारगढ़ प्रशासन ने 78 लाख की भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाया
मंदसौर 27 मई 25/ मल्हारगढ़ तहसीलदार ब्रजेश मालवीय द्वारा बताया गया कि,नापाखेडा चौपाटी पर बने ब्लाइंड स्पॉट हटाने और ग्रामवासियों के लिए शौचालय और यात्रीप्रतिक्षालय बनाने हेतु मल्हारगढ़ एसडीएम रविन्द्र परमार के निर्देश से मल्हारगढ़ तहसीलदारब्रजेश मालवीय, नायब तहसीलदार राहुल डावर और नारायणगढ़ थाना प्रभारी अनिल रघुवंशीद्वारा नापाखेड़ा चौपाटी की 13 आरी भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाई गई। जिसका शासकीयमूल्य लगभग 78 लाख रुपए है।सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान पुलिस, राजस्व और ग्राम पंचायतअमला उपस्थित रहा।
============
रोजगार मेले का आयोजन 6 जून को शासकीय आईटीआई मंदसौर में होगा
मंदसौर 27 मई 25/ कलेक्टर द्वारा बताया गया कि 6 जून को रोजगार मेला आयोजितहोगा। रोजगार मेला प्रात: 10: 30 से मंदसौर के शासकीय आईटीआई में आयोजित होगा।
===========
मंदसौर क्षेत्र के 6 किसानों से नरवाई जलाने पर 27 हजार 500 रुपए का अर्थ दंड वसूल किया
मंदसौर 27 मई 2025/ मध्यप्रदेश शासन पर्यावरण विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा 1981 की धारा 19 (5) के तहत गेंहू/धान अवशेषों को खेतों मे ही जलाये जाने पर प्रतिबंधित किया गया है। जो भी व्यक्ति/संस्था यदि ऐसा करते पाए जाते है तो उसे माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार पर्यावरण मुआवजा अदा करना होगा।
अनुविभागीय अधिकारी मंदसौर द्वारा जिले के क्षेत्र के 6 किसानों से गेहूं फसल की खेतों में नरवाई/ पराली जलाने पर 27 हजार 500 रुपए का अर्थ दंड वसूल किया गया। जिसमें निवासी मंदसौर के अरशाद पर 2500- रुपये व निवासी गल्याखेड़ी के बाबु खॉं, निवासी मंदसौर की बद्री बाई, मंदसौर की महेन्द्र कौर, निवासी नगरी के कैलाश, निवासी कचनारा के दिलीप दास पर 5000 – 5000 रूपये की राशि आर्थिक दण्ड अधिरोपित की गई।
==========
कृषि मंडी मेन रोड 5 करोड़ की जमीन अतिक्रमण मुक्त करवाई
मंदसौर 27 मई 25/ तहसीलदार मंदसौर श्रीमती सोनिका सिंह द्वारा बताया गया कि, कृषि मंडी मेन रोड पर अतिक्रमण कर्ता द्वारा 1 बीघा शासकीय भूमि पर नर्सरी संचालित की जा रही थी। जिस पर प्रकरण दर्ज कर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया तथा अतिक्रमणकर्ता द्वारा स्वयं अतिक्रमण हटाया गया। ज़मीन की कीमत बाजार मूल्य अनुसार लगभग 5 से 6 करोड़ रुपये है।
==================
रोटरी क्लब के मण्डलाध्यक्ष ने रोटरी सेटेलाइट महिला क्लब को किया सम्मानित.

=====
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में लोकमाता अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
मंदसौर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. जे.एस. दुबे ने बताया कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा “लोकमाता अहिल्याबाई : जीवन एवं दर्शन” विषय पर भाषण तथा निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संस्था प्राचार्य डॉ. जे. एस. दुबे ने बताया है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को भारतीय इतिहास की महान विभूतियों से जोड़ना और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित करना है।
इस कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने लोकमाता अहिल्याबाई के आदर्शों, कार्यों और उनके शासनकाल की विशेषताओं पर आधारित विचारों को मंच से प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने अपने भाषणों में अहिल्याबाई के सामाजिक सुधारों, न्यायप्रियता, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण और महिला सशक्तिकरण की भावना को विस्तार से रेखांकित किया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में छात्रों ने उनके जीवन संघर्ष, शासन-प्रशासन, धार्मिक सहिष्णुता और जनकल्याणकारी नीतियों को उल्लेखनीय रूप से प्रस्तुत किया।
एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य ने स्वयंसेवकों को लोकमाता के जीवन चरित्र की प्रेरक झलकियाँ बताते हुए उनके जीवन से शिक्षा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी बताया कि अहिल्याबाई केवल एक शासिका नहीं थीं, बल्कि एक महान दार्शनिक और समाज सुधारक भी थीं। एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ललिता लोधा ने प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि भाषण प्रतियोगिता में विनय कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, राहुल शर्मा को द्वितीय स्थान और पलक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं, निबंध प्रतियोगिता में खुशबू परिहार ने प्रथम स्थान अर्जित किया, देवांशु नलवाया को द्वितीय स्थान मिला और माया आर्य तृतीय स्थान पर रहीं। निर्णायक मंडल में डॉ. अनिल कुमार आर्य, डॉ. ललित लोधा तथा प्रो. सोहन यादव शामिल रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। विजेताओं को पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
====
दवाओं पर जीएसटी जीरो प्रतिशत करने की मांग को लेकर एमआर यूनियन ने दिया ज्ञापन
मंदसौर एम आर यूनियन के अध्यक्ष दिनेश चंदवानी ने बताया कि एम आर यूनियन के प्रदेश संगठन के आह्वान पर पूरे मध्य प्रदेश में विभिन्न इकाइयों द्वारा दवाओं के दाम कम करने और उन पर जीरो प्रतिशत जीएसटी लागू करने को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम से ज्ञापन दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में मंदसौर एम आर यूनियन ने भी जीएसटी जिला सहायक आयुक्त रौनक दुबे को एक ज्ञापन सौंपा है। वर्तमान में दवाओं के दाम भी तेजी से बड़े है और आम आदमी को दवाओं पर भी महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। मंदसौर इकाई सचिव मयंक चुनेकर ने बताया है कि दवाओं पर जीरो प्रतिशत जीएसटी लागू करने से मरीजों को कम दाम में आवश्यक दवाएं उपलब्ध होगी और इलाज में कम पैसा खर्च होगा। इस अवसर पर प्रवीण कुमार शर्मा, नरेश गुर्जर और राजदीप आदि उपस्थित थे।
शासकीय आईटीआई में प्रवेश हेतु 31 मई तक करें ऑनलाईन आवेदन
मदसौर 27 मई 2025/ शासकीय आईटीआई प्राचार्य श्री मुकेश मौर्य द्वारा बताया गया कि शासकीयआईटीआई नयाखेड़ा मंदसौर, गरोठ, शामगढ़, मल्हारगढ़, भानपुरा एवं सीतामऊ में इलेक्ट्रीशियन, फीटर,मोटर मेकेनिक, वेल्डर, कोपा, ड्राफ्ट्समैन सिविल, हिंदी स्टेनो, सोलर टेक्नीशियन ट्रेड में प्रवेश हेतु ऑनलाइनआवेदन 1 मई 25 से प्रारंभ हो चुके है। आवेदन हेतु https://mpiticounseling.co.in/ पर विजिट करे।प्रवेश संबंधित अधिक जानकारी के लिए शासकीय आईटीआई नयाखेड़ा मंदसौर में कार्यालयीन समय परसंपर्क कर सकते हैं। प्रवेश के लिए निर्धारित योग्यता 10 वी है।
===========
उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ ने कृषि उद्योग समागम 2025 कृषि प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
जैविक उत्पादों, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण नवाचारों की प्रशंसा की
मंदसौर 27 मई 25/ उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने नरसिंहपुर में कृषि उद्योग समागम-2025 में कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।कृषि प्रदर्शनी में आधुनिक कृषि तकनीकों, यंत्रों और नवाचारों का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी में ड्रोनआधारित कृषि तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त उपकरण, पॉवर स्प्रेयर, सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र, जैविकएवं नैनो फर्टिलाइज़र सहित विविध नवीनतम संसाधनों को प्रदर्शित किया गया। उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ नेसभी स्टॉलों का अवलोकन कर विकसित की गई तकनीकों की प्रशंसा की। उप राष्ट्रपति ने प्रदर्शनी में कृषकोंसे प्रत्यक्ष संवाद कर उत्पादों की गुणवत्ता, तकनीक एवं विपणन के विषय में जानकारी ली तथा उनकेनवाचारों की सराहना की। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं के प्रयासों की सराहना की एवं उन्हें आत्मनिर्भर भारतअभियान के लिए सशक्त कड़ी बताया।
पशुपालन विभाग द्वारा आचार्य गोवंश संवर्धन योजना के अंतर्गत प्रदर्शनी में भारतीय उन्नत नस्ल कीदुधारू गायों का प्रदर्शन किया गया। इसमें गिर नस्ल की उस गाय को विशेष रूप से प्रस्तुत किया गया, हालही में आयोजित भारतीयउन्नत नस्ल की दुधारु गाय प्रतियोगिता 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ ने स्वयं गाय को चारा खिलाकर गौसंवर्धन के प्रति अपनी संवेदनशीलता प्रदर्शित की।
============
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टीविटी एवं क्रियान्वयन के लिए समिति गठित
मंदसौर 27 मई 25/ राज्य शासन ने राज्य की समस्त त्रिस्तरीय पंचायतों में इंटरनेटकनेक्टीविटी की उपलब्धता एवं अमेंडेड भारत नेट अभियान के बेहतर क्रियान्वयन तथा निरंतरसमीक्षा के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अमेंडेड भारत नेट समिति का गठन किया है।समिति में अपर मुख्य सचिव/ प्रमुख सचिव/ सचिव पंचायत एवं ग्रामीणविकास, उर्जा, लोक निर्माण,वन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, संचालक सह-आयुक्त पंचायत राजसंचालनालय सदस्य होंगे। मुख्य महाप्रबंधक, भारत संचार निगम लिमिटेड को सदस्य सचिवबनाया गया है। समिति द्वारा प्रत्येक तिमाही में कम से कम एक बार अमेंडेड भारत नेट कीबैठक और त्रिस्तरीय पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टीविटी की समीक्षा की जायेगी।
=========
डी.एल.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये आवेदन 27 मई से
मंदसौर 27 मई 25/ प्रदेश के समस्त शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डाइट) एवं अशासकीय महाविद्यालयों में डी.एल.एड. पाठ्यक्रम में शिक्षण सत्र 2025-26 मेंप्रवेश के लिये आवेदन प्रक्रिया मंगलवार 27 मई से प्रारंभ हो रही है। योग्य अभ्यर्थी 27 मई,2025 से एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश के लिये पंजीयन कर सकेंगे।
उक्त संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की बेबसाइटhttps://rsk.mponline.gov.in/ पर जाकर जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन पंजीयन कर सकतेहैं। प्रथम चरण के प्रवेश पंजीयन की अंतिम तिथि 5 जून निर्धारित की गयी है। उल्लेखनीय हैकि उक्त संस्थानों में डीएलएड पाठ्यक्रम की नियत सीटों पर प्रवेश, अभ्यर्थी के कक्षा 12वींमें प्राप्तांकों के आधार पर मैरिट अनुसारशासन द्वारा आरक्षण संबंधी जारी निर्देशों के तहतकिये जायेंगे। अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर आरक्षण नियमों के अनुसार मेरिटसूची 6 जून को तथा योग्य अभ्यर्थियों को विभिन्न संस्थानों में प्रवेश आवंटन 7 जून से 10जून तक जारी किये जायेंगे। चयनित अभ्यर्थी 11 जून से 16 जून के मध्य उन्हें आंवटितसंस्थानों में प्रवेश ले सकेंगे।
=============प्रदेश में शहरी क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के प्रयास
एक हजार से अधिक महिलाएं कर रही हैं जल गुणवत्ता परीक्षण का कार्य
मंदसौर 27 मई 25/ नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग शहरी क्षेत्र की महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिये उन्हें रोजगार से जोड़ने के लगातार प्रयासकर रहा है। प्रदेश के 55 नगरीय निकायों में अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत अमृत मित्र के रूप में312 स्वसहायता समूह की एक हजार 28 महिला सदस्यों को जल गुणवत्ता परीक्षण का कार्यसौंपा गया है। इस कार्य के लिये महिलाओं को करीब 3 करोड़ रूपये की राशि के कार्य आदेशजारी किये गये हैं। नगरीय निकायों ने महिला स्वसहायता समूहों को बगीचों के रख-रखाव कीजिम्मेदारी भी सौंपी है। केन्द्र सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'वुमन फॉर ट्रीज' में स्वसहायतासमूहों की महिलाओं को लगाये गये पौंधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है इसके ऐवज मेंउन्हें आर्थिक सहायता दी जायेगी।
खाद्य प्रसंस्करण की गतिविधियों से जोड़ा गया
शहरी क्षेत्र के महिला स्वसहायता समूहों को केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्यउद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों से जोड़ा गयाहै। शहरी क्षेत्र के 211 स्वसहायता समूह के 1142 समूह सदस्यों को 3 करोड़ 50 लाख रूपयेकी राशि एरिया लेबल फेडरेशन के माध्यम से सौंपी गयी है। राज्य सरकार का प्रयास है कि येमहिलाएं इन गतिविधियों से जुड़कर लखपति दीदी बनें।
स्वच्छ भारत मिशन में भी कार्य कर रही हैं महिलाएं
शहरी क्षेत्र की महिलाएं अपने परिवार को आर्थिक रूप से बनाने के लिये उन्हें स्वच्छभारत मिशन (शहरी) की गतिविधियों से जोड़ा गया है। यह महिलाएं स्वच्छता जागरूकताकार्यक्रमों, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट औरसेनिटेशन जैसी गतिविधियो में कार्य कर रही है। अब तक202 स्वसहायता समूह को इस कार्य से जोड़ा गया है। शहरी क्षेत्रों में संचालित होने वालेआंगनवाड़ी केन्द्रों में पूरक पोषण आहार वितरण कार्यक्रम में डे-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशनके अंतर्गत एक हजार 689 शहरी स्वसहायता समूहों की महिलाओं को 12 हजार 454आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार वितरण का कार्य सौंपा गया है। इसी के साथ प्रदेश में 1800स्वसहायता समूहों की महिला सदस्यों द्वारा स्कूल के बच्चों के गणवेश तैयार करने का कार्यकिया जा रहा है।
रैन बसेरा में महिलाओं के रूकने की व्यवस्था
शहरी क्षेत्र में 62 नगरीय निकायों में संचालित 117 रैन बसेरों में महिलाओं के अलग सेरूकने की व्यवस्था की गई है। निकायों द्वारा वहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं।
================कृषि विकास से ही आयेगी देश में समृद्धि, मप्र की तर्ज पर हर राज्य में हों कृषि उद्योगसमागम : उप राष्ट्रपति श्री धनखड़
उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ ने कृषि-उद्योग समागम आयोजन पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव को दी बधाई
कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ाने के लिए नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और मंडला में बन रहे फूड पार्क
राज्य स्तरीय कृषि उद्योग समागम 12 से 14 अक्टूबर तक सीहोर में होगा
नरसिंहपुर मध्यप्रदेश की आध्यात्मिकता का केंद्र, यहां का मकर संक्रांति मेला सुप्रसिद्ध :राज्यपाल श्री पटेल
नई तकनीक और नवाचारों से किसानों का जीवन सुधारने के लिए सरकार चला रही किसानकल्याण मिशन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
जैविक खेती के प्रोत्साहन और नवाचारी किसानों को प्रमाण-पत्र देकर किया सम्मानित
116 करोड़ रूपए से अधिक की लागत के 86 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भीहुआ
उपराष्ट्रपति श्री धनखड़, राज्यपाल श्री पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नरसिंहपुर में किया
कृषि-उद्योग समागम 2025 का शुभारंभ
मंदसौर 27 मई 25/ उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने कहा है कि खेती-किसानी देशकी अर्थव्यवस्था की नींव है। यह हमारी प्रगति का मूल आधार है। कृषि के क्षेत्र में विकास औरनित नए नवाचार जरूरी हैं, इससे कृषि के विकास से ही देश में समृद्धि आएगी।देश का उदर-पोषण करने वाले अन्नदाता की खुशहाली में ही हमारे देश की खुशहालीसन्निहित है। उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ सोमवार को नरसिंहपुर जिला मुख्यालय में कृषि उद्योगसमागम-2025 के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़,राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्जवलन, कन्या पूजन एवंभगवान बलराम की मूर्ति परपुष्पांजलि अर्पित कर 26 से 28 मई तक चलने वाले तीनदिवसीय कृषि-उद्योग समागम 2025 का विधिवत् शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ.(श्रीमती) सुदेश जगदीप धनखड़ विशेष रूप से उपस्थित थीं।
मुख्यमंत्री की पहल अनुकरणीय
उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ ने कृषि उद्योग समागम के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कोबधाई देते हुए कहा कि उनकी इस पहल का अन्य राज्यों को भी अनुसरण करना चाहिए।किसान हमारे अन्नदाता हैं। अन्नदाताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि किसान भारत कीअर्थव्यवस्था की रीढ़ है। इनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ.यादव बेहद कर्मठ और कार्यशील है।
कोई ऐसा दिन नहीं रहता, जब वे गांव, गरीब और किसान की चिंता न करें। मध्यप्रदेशसरकार ने गांव-किसान और उद्योग को जोड़ने की अभिनव पहल शुरू की है। उपराष्ट्रपति श्रीधनखड़ ने कृषि-उद्योग समागम के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव को बधाई दी। उन्होंनेकहा कि उम्मीद है कि देश का हर राज्य मध्यप्रदेश की इस पहल का अनुकरण करेगा। उन्होंनेबताया कि केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा भी 29 मई से 12 जून तक नई दिल्ली में कृषि आधारितएक वृहद आयोजन किया जा रहा है।उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ ने कहा कि विकसित भारत का रास्ता गांव और किसान के खेतसे निकलता है। देश में विकसित भारत के लिए महायज्ञ चल रहा है इसमें सबसे बड़ी आहूतिकिसान भाइयों की ही है। किसान केवल फसल उत्पादन तक सीमित न रहें। उन्हें खाद्य प्र-संस्करण, व्यापार और मार्केटिंग भी सीखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के किसान भाइयों केपरिश्रम से ही विकसित भारत@2047 का लक्ष्य पूरा होगा। किसान अधिक से अधिक कृषिआधारित उद्योग स्थापित करें। उन्होंने सुझाव दिया कि अन्नदाता को उद्यमी बनाने के लिएस्थानीय सांसद और विधायक गांवों को गोद लें, किसानों को समृद्ध बनाएं, जिससे खेती में नईतकनीक का इस्तेमाल हो और हर गांव में समृद्धि आए। उन्होंने कहा कि देश में 720 कृषिविज्ञान केंद्र हैं। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के नेतृत्व में सभी संस्थान बेहद सजग होकरकार्य कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ ने कहा कि भारत ने दुनिया की चौथी सबसे बड़ीअर्थव्यवस्था बनकर एक नया इतिहास रच दिया है। हमने जापान को पीछे छोड़ा है और बहुतजल्द जर्मनी को पीछे छोड़कर हम तीसरे स्थान पर पहुंचेंगे।
देश के 10 करोड़ किसानों को मिला पीएम किसान सम्मान निधि का लाभउपराष्ट्रपति श्री धनखड़ ने कहा कि देशभर में किसानों को हर तरह की सहूलियतें दी जारही हैं। अब तक 10 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिला है।उनके खातों में 3 लाख 46 करोड़ रुपएअंतरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को दूध,फल और सब्जियों में देश का नेतृत्व करना चाहिए। कृषि सिर्फ खेती का क्षेत्र नहीं है, इसकाउद्योग से बड़ा जुड़ाव है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की यह पहल सराहनीय है। प्रदेश में नारी शक्तिको जिला पंचायतों की कमान मिलना भी लोकतंत्र की शक्ति को दर्शाता है।उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत नेपहलगाम आतंकी हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर से लिया है। यह ऐतिहासिक घटना है।पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने सटीक बमबारी की और उनके ठिकाने नष्टकर दिए। देश की सुरक्षा के मामले में प्रधानमंत्री का संकल्प एक लौहपुरूष की तरह है।भारतीय सेना के पराक्रम ने हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। ये नया भारत है,जो 70 साल में नहीं हुआ, वो प्रधानमंत्री ने कर दिखाया।
कृषि मेलों से किसानों को मिल रहा भरपूर लाभ
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि नरसिंहपुर जिला मध्यप्रदेश की आध्यात्मिकविरासत को संजोकर रखने वाला एक प्रमुख केंद्र है। यहां मां नर्मदा के तट पर बरमान में मकरसंक्रांति का सुप्रसिद्ध मेला लगता है।उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कृषि मेलों और कृषि उद्योग समागमों के जरिए किसानोंको भरपूर लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव किसानों के लिए हर समय उपलब्ध रहतेहैं। देश के किसान कड़े परिश्रम से अन्न उगाते हैं, वहीं हमारे वैज्ञानिक भी तकनीक का उपयोगकर किसानों के लिए नए-नए संयंत्र तैयार करते हैं। दोनों की मेहनत और समन्वय से ही हमारेदेश के भंडार अन्न से भरे पड़े हैं।
मध्यप्रदेश कृषि के मामले में शस्य श्यामला
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश कृषि के मामले में शस्य श्यामला है।नरसिंहपुर पर मां नर्मदा की विशेष कृपा है। नरसिंहपुर जिला दाल का कटोरा है, यहां की तुअरदाल को जीआई टैग मिला है। दाल उत्पादक किसान देशभर में पहचान बना चुके हैं। प्रधानमंत्रीश्री मोदी के मार्गदर्शन में किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। मध्यप्रदेशतो नदियों का मायका है। मध्यप्रदेश 247 नदियों का उद्गम है, जो देश में सर्वाधिक है। यहां घनेजंगल नदियों एवं जलराशि को समृद्ध करते हैं। मध्यप्रदेश को मां नर्मदा का आशीर्वाद मिलाहुआ है। नर्मदा मध्यप्रदेश के साथ-साथ गुजरात और राजस्थान को भी जल प्रदान करती है।महाकौशल, मालवा और निमाड़ का कुछ हिस्सा मां नर्मदा से सिंचित है। मालवा की तरहबुंदेलखंड में केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना से समृद्धि आएगी। स्व. श्री अटलजी का सपनापूरा करते हुए प्रदेश सरकार ने तीन बड़ी नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजनाओं पर काम शुरू करदिया है। पार्वती-काली सिंध-चंबल और तापी मेगा रिचार्ज परियोजना के माध्यम से मध्यप्रदेशविश्वस्तर पर अपनी अलग पहचान बना रहा है।
किसानों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए लगाए जा रहे किसान मेले
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश में सर्वाधिक गेहूं उत्पादन में मध्यप्रदेश दूसरे स्थानपर है। राज्य सरकार ने किसानों से 2600 रूपये प्रति क्विंटल गेहूं खरीदा है। नई कृषि तकनीकोंऔर नवाचारों से किसानों का जीवन और बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार मिशन मोड परकाम कर रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के विजन 'ज्ञान' को क्रियान्वित करने के लिए हमारीसरकार ने गरीब, युवा, किसान (अन्नदाता), और नारी के सशक्तिकरण के लिए प्रदेश में चारमिशन लॉन्च किए हैं। किसान कल्याण मिशन इसी दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है।हमने किसानों को 32 लाख सोलर पंप बांटने की योजना लागू की है। किसानों को 90 प्रतिशतअनुदान पर सोलर पंप दिए जा रहे हैं। किसानों को सम्पन्न बनाने के लिए सरकार ने किसानमेले शुरू किए हैं इसमें अन्नदाताओं को अनुदान पर आधुनिक कृषि यंत्र दिए जाएंगे।
नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और मंडला में बन रहे कृषि आधारित उद्योगों के फूड पार्क
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार कृषि आधारित उद्योग बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयासकर रही है। फूड प्रोसेसिंग में प्रगति के लिए नरसिंहपुर में 102 हेक्टेयर में कृषि आधारित उद्योगों का फूडपार्क बनाया जा रहा है। छिंदवाड़ा के बोरगांव और मंडला के मनेरी में 40 इकाइयों वाला फूड पार्क स्थापितहोगा।
प्रदेश में शीघ्र ही 1300 करोड़ के कृषि उद्योग आकार लेंगे। राज्य सरकार नई तकनीक और नवाचारोंके माध्यम से किसानों का जीवन बेहतर कर रही है। जीआईएस: 2025 में हमें 30 लाख करोड़ रुपए सेअधिक के औद्योगिक निवेश प्रस्ताव मिले हैं, इससे प्रदेश में 22 लाख से अधिक नए रोजगार के अवसर सृजितहोंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश तेज गति से विकास की ओर अग्रसर है। यहां अब प्रति व्यक्ति आय 1 लाख52 हजार रुपए हो गई है। सरकार ने दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनुयोजना शुरू की है। इसमें कोई भी किसान 25 से लेकर 200 गाय या भैंस पाल सकता है और सरकार इसमें25 प्रतिशत तक अनुदान देगी। सरकार का लक्ष्य प्रदेश का दुग्ध उत्पादन योगदान 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 20प्रतिशत तक पहुंचाने का है।
सीहोर में 12 से 14 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय कृषि उद्योग समागम होगा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पहला कृषि मेला सीतामऊ (मंदसौर) में हुआ था, इसके बादमहाकौशल क्षेत्र का कृषि उद्योग समागम आज नरसिंहपुर में हो रहा है। तीसरा कृषि मेला जुलाई महीने मेंसतना और चौथा कृषि मेला चंबल के मुरैना में आयोजित होगा। इसके बाद 12 से 14 अक्टूबर तकराज्यस्तरीय कृषि मेला भोपाल के पास सीहोर में आयोजित किया जाएगा।
28 मई तक चलेगा तीन दिवसीय कृषि उद्योग समागम
नरसिंहपुर में यह कृषि उद्योग समागम 28 मई तक चलेगा। इसका उद्देश्य प्रदेश की कृषि आधारितअर्थव्यवस्था को प्रोसेसिंग और वैल्यू एडिशन से जोड़ते हुए निवेश, नवाचार और रोजगार के अवसरों के नएद्वार खोलना है। कृषि उद्योग समागम के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों द्वारा नरसिंहपुर जिले में 116 करोड़रूपए से अधिक की लागत से 86 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी किया गया। उपराष्ट्रपति श्रीधनखड़ एवं मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जैविक खेती को बढ़ावा दे रहे किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानितकिया गया। उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ ने कृषि उद्योग समागम स्थल पर ही नई कृषि तकनीकों पर आधारितएक भव्य प्रदर्शनी का शुभारंभ किया एवं यहां विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन भीकिया।पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रह्लाद पटेल ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि मां नर्मदा केआशीर्वाद से नरसिंहपुर का किसान हर तरह से सम्पन्न है। नरसिंहपुर जिले में मां नर्मदा 123 किलोमीटर तकप्रवाहित होती है। मां नर्मदा की असीम कृपा से यहां के किसान और नागरिक दोनों विकास की धारा की ओरतेजी से बढ़ रहे हैं। स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री तथा नरसिंहपुर जिले के प्रभारी मंत्रीश्री गोविंद सिंह राजपूत, किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना, सामाजिक न्याय,उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाहा, लोकसभा सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते,लोकसभा सांसद श्री दर्शनसिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, क्षेत्रीय विधायक श्रीविश्वनाथ सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में किसान बंधु और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
===============
दशपुर अकाउंटेंट एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न
ललित काबरा सर्वानुमति से अध्यक्ष निर्वाचित हुए
निवृत्तमान अध्यक्ष श्री कैलाश सोनी ने नए अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी सदस्यों ने सर्वानुमति नई कार्यकारिणी का गठन किया। नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष ललित काबरा, उपाध्यक्ष प्रभुलाल छाजेड़, सचिव महेश सोलंकी, कोषाध्यक्ष हेमंत जैन को निर्वाचित किया गया।
बैठक में विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गई। बैठक में एसोसिएशन के सभी पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। सभी ने नई कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी सचिव महेश सोलंकी ने दी।
मन्दसौर। संत निरंकारी मंडल दिल्ली झोन उज्जैन के तत्वावधान मे निरंकारी बाल संत समागम रतलाम मे 31 मई 2025 शनिवार को श्री नानक धाम गुरुद्वारा संत कवरराम सिंधु नगर विरयाखेड़ी रतलाम में आयोजित गया है। सत्संग का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1बजे तक रखा गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरुग्राम हरियाणा के प्रचारक महात्मा राकेश भाऊसार करेंगे। बाल समागम मे जोन की 13 ब्रांच के बच्चे व उनके आस पास की सगतें भी सहभागिता करेगी।
उज्जैन झोन के ज़ोनल इंचार्ज आदरणीय श्री गनवानी ने सभी ब्रांचों की संगतों से विनती की है अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सतगुरु का आशीर्वाद प्राप्त करे। यह जानकारी शीतलदास कोतक ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।
पेंशनर महासंघ की मासिक मिलन बैठक सम्पन्न
बैठक का प्रारम्भ मां सरस्वती व भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक मे एजेंडा अनुसार चर्चा की गई । वर्ष 2025 में जनवरी से मई तक हुई सदस्यता की समीक्षा की गई । नगर में सदस्यता कम होने पर चिंता व्यक्त की गई व सभी इकाई के अध्यक्ष सचिव से आग्रह किया कि सभी पुराने सदस्यों का शत प्रतिशत नवीनीकरण आगामी माह में पूर्ण करना है व जो नये सेवानिवृत्त हुए हैं उन्हें सदस्य बनाना है तथा जो वरिष्ठ नागरिक 60 वर्ष से अधिक है उन्हें भी सदस्य बनाए ।
नगर अध्यक्ष श्री आनन्दीलाल पण्ड्या अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा नगर में संगठन की अधिक से अधिक सदस्यता के लिए अभियान चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत नगर एवं जिला इकाई के पदाधिकारीगण तथा इकाइयों के संगठन प्रभारी गण प्रत्येक इकाई में बैठक आयोजित करेंगे, प्रतिमाह सदस्यता की इकाई वाइज समीक्षा करना है। वर्तमान जिला कार्यकारिणी के कार्यकाल का सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर सभी मोहल्ला इकाईयों व नगर इकाई की ओर से बधाई व शुभकामनाएं दी तथा सभी की ओर से पूरे समर्पण भाव से सहयोग करने व संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।
जिला कार्यालय भवन के न्यायालयीन प्रकरण की जानकारी श्री श्रवणकुमार त्रिपाठी परामर्शदाता ने दी । डॉ. देवेन्द्र पुराणिक ने कहा इस हेतु संगठन में कई विधि विशेषज्ञ हैं उनसे तथा 5-7 वरिष्ठजनों से चर्चा कर आगे की कार्रवाई करें। श्री अनिल श्रोत्रिय व जिला कार्यकारिणी सदस्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जिला अध्यक्ष श्री अशोक रामावत ने सभी बन्धुओं से संगठन से पूरे सहयोग की अपील की तथा कहा कि हमने पहली बार झोन बनाकर तहसील स्तर से मांगो के लिए मुख्यमंत्री तथा जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिये। एक दिन का धरना भी दिया जिसमें नगर व ग्रामीण क्षेत्र के बन्धुओं ने बडी संख्या में भागीदारी की। जिला कार्यकारिणी के सफलतम एक वर्ष पूरा होने पर संगठन के सभी सदस्यों जो सहयोग दिया उसके लिए सभी का आभार प्रकट किया। तथा आगामी कार्ययोजना में सहयोग की अपील की।
सरस्वती वंदना नगर सचिव श्री अशोक नागदा ने ली । संगठन गीत जिला सचिव श्री चन्द्रकान्त शर्मा ने लिया । संचालन नगर सचिव श्री अशोक नागदा ने किया आभार नगर उपाध्यक्ष श्री प्रभुदयाल शर्मा ने माना । बैठक के अंत मे दिवंगत हुए बंधुओं को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक मे सर्वश्री अशोक रामावत, श्रवण कुमार त्रिपाठी, डॉ देवेन्द्र पुराणिक, कोमल वाणावर, प्रहलाद सोनी, विष्णुलाल भदानिया, देवकीनंदन पालरिया, प्रभुदयाल शर्मा, श्याम सोनी, अमृतलाल पाण्डे, रमेशचंद्र सोनी, शिवनारायण व्यास, अनिल श्रोत्रिय, अजीजुल्लाह खान,भूपेश पाण्डे, महावीर रघुवंशी, प्रकाशचन्द जैन, राजेन्द्र पोरवाल, रमेशचंद्र भूरिया, रामचन्द्र रत्नावत, एस के जैन गोपाल दास रामावत, रमेशचन्द्र भूरिया आदि पेंशनर सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी प्रचार सचिव श्री भूपेश पाण्डेय ने दी।