दान करने से लक्ष्मी का आगमन होता है युवा पीढ़ी को धर्म के प्रति संस्कार देना -पंडित रुद्रदेव त्रिपाठी जावद वाले

दान करने से लक्ष्मी का आगमन होता है युवा पीढ़ी को धर्म के प्रति संस्कार देना -पंडित रुद्रदेव त्रिपाठी जावद वाले
निमच – नेपाल पशुपतिनाथ की नगरी काठमांडू में सात दिवसीय शिव पुराण कथा का आयोजन श्री हरि सत्संग मंडल जावा द्वारा किया जा रहा है ।आज प्रथम दिन पंडित रुद्रदेव त्रिपाठी जी के मुखारविंद से शिव पुराण कथा का श्री गणेश किया गया श्री पंडित जी ने बताया कि श्री पूरन शिव पुराण सुनने से मनको शांति मिलती है ।आज की युवा पीढ़ी सत्संग से दूर जा रही है जिसे हम सब की जिम्मेवारी है कि सत्संग के प्रति उनका लगाव बढ़ाएं ।आज चौथे दिन पंडित रुद्रदेव त्रिपाठी जी का अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के संरक्षक बंसीलाल धनोतिया मीना धनोतिया रेणु सधवी माधव सधवी काव्या धनोतिया अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल ने पंडित जी का साल श्रीपाल से स्वागत सम्मान किया गया ।सत्संग में नीमच मंदसौर चित्तौड़ कपासन जावद मंदसौर उज्जैन के भक्तों द्वारा आनंद लिया जा रहा है ।लगभग 325 से अधिक सदस्य का एक यात्रा दल जो की नीमच से 20 मई को प्रारंभ हुआ 7 दिन काठमांडू में शिव पुराण कथा का आनंद लेगा ।पंडित जी के मुखारविंद से भगवान के प्रति जागृत करने का आवाहन सभी से किया गया सभी अपने अपने मन भाव से सेवा अवश्य करें जिससे कि एक समाज को नई दिशा मिलती है जिसके पास समय वह समय दान करें जिसके पास धन है वह धन-धन करें हम सब मिलकर इस कथा का आनंद लेवे ।इस अवसर पर बंसीलाल धनोतिया मुकेश पोरवाल आर एन कंदवा भोपाल सिंह राठौड़ श्री सोलंकी जावद। माधव सधवी गिरीश उपाध्याय श्रीमती मधु शर्मा। चन्द्रकान्ता दानगढ श्री मती मीना धनोतिया रेणु सधवी उपस्थित थे ।