मंदसौरमध्यप्रदेश

दलोदा की विद्युत कटौती की समस्या से प्रभारी मंत्री सहित अधिकारियों को सिसौदिया ने अवगत कराया

दलोदा की विद्युत कटौती की समस्या से प्रभारी मंत्री सहित अधिकारियों को सिसौदिया ने अवगत कराया

दलोदा-इन दिनों हो रही विद्युत की अघोषित कटौती को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला कोर कमेटी में प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया को अवगत कराया तथा पिछले दिनों कार्यपालन यंत्री मंदसौर से हुई चर्चा के बारे में अवगत कराते हुए अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल को व्यवस्था को सुधारे जाने संबंधी जानकारी पूर्व विधायक तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता श्री यशपाल सिंह सिसौदिया द्वारा दी गई।*

विषय के संदर्भ में प्रभारी मंत्री ने अपर कलेक्टर श्रीमती जायसवाल को निर्देशित किया की समस्या का सुलभ, सरल तथा शीघ्र समाधान किया जाए।

प्रभारी मंत्री के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्रीमती जायसवाल ने पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी के मंदसौर के अधीक्षण यंत्री श्री जैन को अवगत कराया, श्री जैन ने दूरभाष पर पूर्व विधायक श्री सिसोदिया को बताया कि मीटर के परिवर्तन के कारण से तथा आंधी तूफान के कारण से इन दिनों दलोदा में विद्युत की सप्लाई में गड़बड़ी हो रही है। उन्होंने मीटर परिवर्तन पर फिलहाल रोक लगाने की बात कहीं।*

श्री सिसोदिया ने श्री जैन को अवगत कराया कि दलोदा की भाजपा नेत्री श्रीमती विमला धनौरा ने पिछले दिनों उन्हें अवगत कराया था कि अटल नगर एवं अंबिका नगर दलौदा तहसील मुख्यालय की बजाए ग्रामीण क्षेत्र फतेहगढ़, बानीखेड़ी के फीडर से जुड़े हुए हैं, इस कारण यहां पर विद्युत की समस्या बनी रहती है, इस पर श्री जैन ने श्री सिसोदिया को भरोसा दिलाया कि इस पर वर्कआउट करके समस्या का समाधान कर लेंगे।

पूर्व विधायक श्री सिसोदिया ने प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के द्वारा तत्काल संज्ञान में लिए जाने पर उनका धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}