शामगढ़अपराधमंदसौर जिला

शामगढ पुलिस द्वारा गोविन्द सिंह सौधिया राजपुत से पकड़ा गया 156 किलोग्राम डोडाचुरा

शामगढ पुलिस द्वारा गोविन्द सिंह सौधिया राजपुत से पकड़ा गया 156 किलोग्राम डोडाचुरा

 

शामगढ – आरोपी गोविन्द सिंह पिता गुमान सिंह सौधिया राजपुत के कब्जे वाली हुण्डई एक्सटर कार से कुल 08 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा 156 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 03 लाख 12 हजार रुपये किया जप्त ।आरोपी गोविन्द सिंह के कब्जे वाली एक्सटर कार क्रमांक MP14 ZE 7915 भी जप्त ।

पुलिस अधीक्षक  श्री अभिषेक आनन्द (भा.पु.से.) के द्वारा निर्देशित किया गया जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमति हेमलता कूरील एवं SDOP सीतामउ श्री दिनेश प्रजापति के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी शामगढ निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे के नेतृत्व मे दिये गये दिशा निर्देशो से थाना शामगढ के उनि अविनाश कुमार सोनी को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया तथा तस्करो पर कड़ी कार्यवाही करने हेतू आदेशित किया गया था ।

गठीत टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुऐ खेल मेदान के सामने जुनापानी तालाब का कच्चा रास्ते से नाकाबंदी के दौरान शामगढ तरफ से आ रही एक मेहन्दीया रंग की हुण्डई कम्पनी की एक्सटर कार क्रमांक MP14 ZE 7915 से आरोपी गोविन्द सिंह पिता गुमान सिंह सौधिया राजपुत उम्र 36 साल निवासी बंजारी बावडीखेडा थाना शामगढ के कब्जे से कुल 08 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा 156 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 3,12,0000 रुपये का जप्त किया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया । थाना वापसी पर आरोपीगणो के विरुद्ध थाना शामगढ पर अपराध क्रमांक 186/25 धारा 8/15 NDPS ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । आरोपी गोविन्द सिंह से अवेध मादक पदार्थ तस्करी डोडाचूरा के स्त्रोत के संबंध में पीआर प्राप्त कर पूछताछ की जावेगी ।

जप्त मशरुका -08 प्लास्टिक के कट्टे मे भरा कुल 156 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 3,12,000 रुपयेएक हुण्डई कम्पनी की एक्सटर कार क्रमांक MP14 ZE 7915 किमती 08 लाख रुपये ।एक ओपो कम्पनी व एक सेमसंग कम्पनी का एनड्रोयड मोबाईल किमती 30000 रुपये ।

गिरफ्तार आरोपी– 01 गोविन्द सिंह पिता गुमान सिंह सौधिया राजपुत उम्र 36 साल निवासी बंजारी बावडीखेडाथाना शामगढ

सराहनीय कार्य – निरीक्षक धर्मेंद्र शिवहरे, उनि अविनाश कुमार सोनी, प्रआर दिलीप सिंह, प्रआर धनपाल जाट, आर इरफान खाँ, आर. विशाल चन्द्रावत, आर सुलतान मंसुरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}