गोरखपुरउत्तर प्रदेशदेश
गोरखपुर प्रीमियर लीग के ऑक्शन में JSK राइडर ने दर्ज की शानदार उपस्थिति, दिग्गज खिलाड़ियों को किया शामिल

गोरखपुर प्रीमियर लीग के ऑक्शन में JSK राइडर ने दर्ज की शानदार उपस्थिति, दिग्गज खिलाड़ियों को किया शामिल
गोरखपुर प्रीमियर लीग (GPL) के बहुप्रतीक्षित ऑक्शन में पीपीगंज के टीम मालिक कपूर चंद अग्रहरि और राजेश उर्फ राजू मद्धेशिया ने अपनी फ्रेंचाइजी JSK राइडर के साथ शानदार उपस्थिति दर्ज की। इस ऑक्शन में JSK राइडर ने अपनी टीम को मजबूत करने के लिए कई प्रमुख खिलाड़ियों को शामिल किया।टीम में शुमार हुए प्रमुख खिलाड़ियों में प्रतिभाशाली ऑलराउंडर आर्यन अग्रहरि, राहुल यादव, तन्मय मद्धेशिया जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा, आशीष नेहरा क्रिकेट अकैडमी के मुख्य कोच प्रदीप शर्मा और लखनऊ की प्रतिष्ठित क्रिकेट अकैडमी के मुख्य कोच जितेंद्र सिंह भी JSK राइडर का हिस्सा बने।