सिंचाई अधिकारियों एवं इंजीनियरों की मिली भगत से सूक्ष्म सिंचाई परियोजना में भ्रष्टाचार, किसानों से अभद्र व्यवहार

सिंचाई अधिकारियों एवं इंजीनियरों की मिली भगत से सूक्ष्म सिंचाई परियोजना में भ्रष्टाचार, किसानों से अभद्र व्यवहार
कयामपुर।जिले में सूक्ष्म सिंचाई परियोजना में सिंचाई परियोजना के अधिकारियों एवं इंजीनियरों की मिली भगत से भ्रष्टाचार हो रहा। अधिकारियों द्वारा किसानों से अभद्र व्यवहार देखने को मिला।
जिला पंचायत सदस्य जगदीश फौजी ने संस्कार दर्शन को बताया कि जिले में सूक्ष्म सिंचाई परियोजना में सिंचाई परियोजना के अधिकारियों एवं इंजीनियरों की मिली भगत से भ्रष्टाचार हो रहा। अधिकारियों द्वारा किसानों से अभद्र व्यवहार को लेकर आज मौका स्थित गांव झलारा में चल रहे काम पर जाकर देखने में पाया गया।
सूक्ष्म सिंचाई परियोजना में 3 फीट की जगह मात्र एक डेढ़ फीट पर पाइप डाले जा रहे हैं और इंजीनियर से अगर कोई किसान सवाल करता है तो इंजीनियर अभद्र भाषा का उपयोग करता है गर्मी में अभी किसानो ने तील की फसल बो रखी है खड़ी फसल को नष्ट करके लाइन डाली जा रही हैं जिसका मुआवजा किसानों को नहीं मिला है पुरानी लाइन जो डाली हुई है वह भी अभी किसानों द्वारा जुताई करने पर बाहर आ गई है और जब जिला पंचायत सीईओ को इस बारे में बताया जाता है तो वह कहते हैं कि यह प्रभार मेरे पास नहीं है कहीं ना कहीं इस भ्रष्टाचार में जिला अधिकारी भी सम्मिलित हैं जिसको लेकर आज जिला पंचायत सदस्य जगदीश जी फौजी ने मौका मुआयना कर अधिकारियों को इस बारे में स्थिति से अवगत कराया अगर यह मामला जल्द सुधरता नहीं है तो बहुत जल्द जिला स्तर पर इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन होगा और कलेक्टर मंदसौर को ज्ञापन दिया जाएगा।