Uncategorized
कालूखेड़ा थाना प्रभारी के रूप में लिलियन मालवीय ने प्रभार लिया पद संभाला

रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
पत्रकार व युवाओं, ने कालूखेड़ा थाना प्रभारी को पद स्थापना पर मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया
ढोढर। कालूखेड़ा थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद का रिंगनोद थाना स्थानांतरण होने पर कालूखेड़ा थाना प्रभारी के रूप में लिलियन मालवीय ने प्रभार लिया। जिनका कालूखेड़ा के युवाओं द्वारा पुष्पमाला से स्वागत किया गया एवम कालूखेड़ा पदस्थापना पर मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया।
इस मौके पर राकेश मालवीय,रूपसिंह राठौर, सुरेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा जितेंद्र सिंह कंसैर,सुदीप चौहान आदि उपस्थित थे।