मार्केट में चल रही फर्जी कंपनियों से सावधान

मार्केट में चल रही फर्जी कंपनियों से सावधान
डॉ बबलु चौधरी
मनासा
आए दिन भोले भाले व्यक्तियों को लूटने के लिए कोई ना कोई कंपनी मार्केट में आ ही जाती है इन कंपनियों के मालिक इतने शातिर होते हैं कि लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर अपने झांसे मैं ले लेते हैं इसी प्रकार का एक मामला अभी मनासा तहसील का आया है जिसमें कंपनी के झांसे में फंसने वाले मनासा तहसील के बहुत सारे लोग हैं यह कंपनी एक का तीन गुना करके दे रही है वह भी सिर्फ एक महीने में और इस कंपनी का नाम है ड्रीम टच इस कंपनी का मालिक अपना नाम राहुल शर्मा है और इसके नंबर 7878120513 व दूसरा नंबर जिस पर पैसे डलवाता है वह ये 8000606098 है ये लोगों के नंबर ग्रुपों से निकाल निकाल कर उनको कंपनी का प्लान सेंड करता है और कंपनी की लिंक डालकर रजिस्ट्रेशन करवा लेता है रजिस्ट्रेशन होने के बाद वह स्वयं कस्टमर को फोन लगता है और लोगों को समझाता कि क्या सिस्टम है और पेसो की वो स्वयं गारंटी लेता है व कोल पर बात करता है व पैसे इन्वेस्ट करने की बोलता है कंपनी का प्लान 1000 से लगाकर 10 लाख तक का है 1000 लगाने वाले को ₹100 रोज 30 दिन तक मिलेंगे और 10 लाख तक लगाने वाले को ₹100000 रुपए रोज मिलेंगे ऐसे करके लोगों से इसकी कंपनी में पैसे डलवा देता है दो-तीन दिन पैसा देता है और अगर कोई ज्यादा पैसा लगा देता है तो उसको पैसे डालना बंद कर देता है फोन उठाना भी बंद कर देता है कभी फोन उठा भी ले तो सामने वाले के साथ गाली गलोज करके बात करता है।
अब जिन जिन लोगों ने पैसे डाल दिए हैं वह लोग बहुत परेशान हो रहे हैं अब लोगों ने साइबर पर ऑनलाइन इसकी शिकायत भी कर दी है लेकिन साइबर से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है इसलिए सभी शिकायतकर्ता अब एस पी साहब को नीमच पहुंचकर आवेदन देंगे ताकि ऐसे ठगी करने वाले लोगों के साथ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।