मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 21 मई 2025 बुधवार

/////////////////////////////

पुनरीक्षित अंकसूची पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे

जनसुनवाई में आवेदन पर तत्काल हुई कार्यवाही

रतलाम 20 मई 2025/ आज जनसुनवाई में गर्ल्स कॉलेज रतलाम की बी.कॉम तृतीय वर्ष की छात्राओं ने सामूहिक रूप से आवेदन देकर बताया कि उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विक्रम विश्व विद्यालय की बी.कॉम तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होकर उन्होंने परीक्षा दी थी, किन्तु परीक्षा परिणाम घोषित किये गये तो हम सभी छात्राओं को इंडियन इकोनॉमी विषय में अनुपस्थित दर्शाया गया। हम सभी छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही का अनुरोध हैं। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य श्री वाय के मिश्र को समस्या का समाधान करने के लिये विश्वविद्यालय में संपर्क करने के लिए आदेशित किया। प्राचार्य श्री मिश्र द्वारा विश्वविद्यालय में संपर्क कर छात्राओं की समस्याओं से अवगत करवाया। विश्वविद्यालय के संज्ञान में आते ही 26 छात्राओं में से 24 छात्राओं की अंकसूची में तत्काल संशोधन कर दिया गया हैं। छात्राएं अपनी पुनरीक्षित अंकसूची प्राप्त कर सकेगी। दो छात्राओं की अंकसूची में तकनीकी समस्या के कारण संशोधन आज नहीं हो पाया है। कल दिनांक 21 मई को उनकी अंकसूची में भी संशोधन की कार्यवाही कर दी जाएगी। पुनरीक्षित अंकसूची पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। छात्राओं ने कलेक्टर श्री राजेश बाथम एवं पूरी प्रशासनिक टीम को धन्यवाद दिया।

कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित कर अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव एवं सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 82 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई में कैलाश पिता खेमा दायमा निवासी टैगोर कोनी बंजारा बस्ती वार्ड नं 7 रतलाम ने आवेदन देकर बताया कि नगर पालिका निगम रतलाम द्वारा मेरा आधार कार्ड मेरे पुत्र के पीएम आवास में उपयोग करना बता कर मुझ प्रार्थी को आवास स्वीकृत नहीं होना बताया, चूंकि मेरा पुत्र अपने परिवार के साथ मुझसे अलग निवास करता है। अतः मुझ प्रार्थी को भी पीएम आवास स्वीकृत कर करवाया जाए। जितेंद्र पिता चंद्रसिंह निवासी ग्राम मोरदा जिला रतलाम ने पटवारी द्वारा नामांतरण नहीं किए जाने की शिकायत की एवं नामांतरण करने के लिए आवेदन दिया।

जनसुनवाई में झूमाबाई भूरिया पति राम भूरिया निवासी वार्ड क्रमांक 18 खेतलपुर रतलाम ने बताया कि उनकी जमीन ग्राम कुआं झागर तहसील रतलाम में स्थित है। जमीन का बटवारा एवं नामांतरण पटवारी से मिलकर मेरे रिश्तेदारों ने उनके नाम करवा ली है। पुस्तैनी जमीन में मुझ प्रार्थी के नाम भी बटांकन एवं नामांकन करवाने का निवेदन है। इसी प्रकार प्रार्थी महेंद्र पिता नटवर सिंह निवासी असावटी रतलाम ने बताया कि उसके जमीन के नक्शे में सुधार करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी जावरा को ऑनलाइन चढ़ाने के लिए दिया था जिसपर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है तीन बार सीएम हेल्पलाइन पर भी आवेदन दिया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। कलेक्टर श्री बाथम ने एसडीएम जावरा को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

==========

लोकसेवा गारंटी अधिनियम में समय सीमा में सेवा प्रदाय नहीं किए जाने पर बाल विकास परियोजना अधिकारी आलोट पर 1750 रु अर्थदंड अधिरोपित

सेवा में विलंब करने पर कलेक्टर श्री बाथम ने की कार्यवाही

रतलाम 20 मई 2025/लोकसेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत पदाभिहित बाल विकास परियोजना अधिकारी, आलोट श्री विवेक पाटीदार द्वारा अधिनियम के अनुसार समय सीमा में आवेदन का निराकरण नहीं किए जाने पर अधिनियम के नियमानुसार विलंब के लिए कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने कुल 7 दिवस विलंब पर 250 रु प्रति दिवस के हिसाब से एक आवेदन पर 1750 रु (एक हजार सात सौ पचास रूपए) का अर्थदंड अधिरोपित किया है

============

स्थानांतरण के लिए सीईओ जिला पंचायत नोडल अधिकारी नियुक्त

रतलाम 20 मई 2025/ स्थानांतरण नीति 2025 के अनुसार रतलाम जिले में अधिकारी/कर्मचारियों के स्थानांतरण की समस्त कार्यवाही किए जाने हेतु कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। एवं सभी जिला प्रमुखों को स्थानांतरण संबंधी प्रस्ताव सीईओ जिला पंचायत को प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है।

============

श्रमोदय आदर्श आईटीआई में 08 ट्रेड में मिलेगा प्रवेश

रतलाम 20 मई 2025/श्रम पदाधिकारी द्वारा बताया गया है कि श्रमोदय आदर्श आईटीआई भोपाल में संचालित 08 ट्रेडों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश प्रक्रिया कौशल विकास विभाग के डीएसडी पोर्टल पर होगी। नए सत्र के लिए आवेदक www.dsd.mp.gov.in पर पंजीयन 31 मई 2025 तक कर सकते हैं। इस संस्था में संचालित ट्रेड तकनीशियन मेकाट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रीशियन, सीएनसी मशीनिंग तकनीशियन, सिविल इंजीनियरिंग असिस्टेंट दो वर्षीय पाठ्यक्रम है। इसी प्रकार फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, इंटीरियर डिजाइन एंड डेकोरेशन, आईओटीस्मार्ट सिटी व वेल्डर एक वर्षीय पाठ्यक्रम है। इन व्यवसायों में वेल्डर के लिए प्रवेश योग्यता आठवीं उत्तीर्ण है। शेष सभी सात पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीकृत श्रमिक एवं उनके आश्रित परिवार के सदस्य श्रमोदय आदर्श आई.टी.आई. में एक वर्षीय एवं दो वर्षीय व्यवसाय में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।

===========

भगवान बिरसामुण्डा स्वरोजगार योजना एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के लिए आवेदन प्रारंभ

रतलाम 20 मई 2025/सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बताया गया है कि भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले को लक्ष्य आवंटित किये गये है। योजनान्तर्गत भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना में आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 8वी कक्षा उत्तीर्ण तथा टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में आवेदक की आयु 18 से 55 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता के साथ अशिक्षित भी मान्य होगें।

योजनान्तर्गत इच्छुक आवेदक ऑनलाईन समस्त पोर्टल https://samast.mponline.gov.in पर आवेदन कर सकते है।

===========

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में बी.ए एवं बी.कॉम के स्नातक पाठ्यक्रम का प्रारंभ

रतलाम 20 मई 2025/प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. वाय. के. मिश्र ने बताया कि सत्र 2025-26 में नए स्नातक पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं। ये पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के लिए सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ रोजगार उन्मुखी भी है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) के अंतर्गत बोर्ड्स ऑफ अप्रेंटिसशिप और ट्रेनिंग (BOATs) के द्वारा अप्रेंटिसशिप एंबेडेड डिग्री प्रोग्राम ( AEDP) के तहत चयनित महाविद्यालयों में नए नियमित स्नातक पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए है। महाविद्यालय में B.Com में B.Com in Retail operations एवं B.A. में Hospitality and Tourism Operations नामक दो नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत की गई है। ये नियमित स्नातक पाठ्यक्रम की भांति ही स्नातक पाठ्यक्रम है। इन पाठ्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावसायिक अनुभव भी प्रदान करना है ताकि वे डिग्री के साथ रोजगार के लिए भी तैयार हो सके। यह अप्रेंटिसशिप एंबेडेड डिग्री प्रोग्राम ( AEDP) UGC द्वारा मान्यता प्राप्त 3 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम है। जिसके तहत शुरुआती 2 वर्ष में संबंधित महाविद्यालय में सैद्धांतिक शिक्षा प्राप्त होगी तथा अंतिम व तीसरे वर्ष में उद्योग या रोजगार स्थल पर विद्यार्थियों को प्रशिक्षुता प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षुता के दौरान उन्हें न्यूनतम 8000 रुपए प्रतिमाह का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। UGC द्वारा मान्यता प्राप्त नियमित स्नातक पाठ्यक्रम होने के कारण विश्वविद्यालय द्वारा संबंधित प्रोग्राम की स्नातक डिग्री भी प्रदान की जाएगी। इस पाठ्यक्रम की संरचना राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार रहेगी। प्रत्येक पाठ्यक्रम हेतु 30 विद्यार्थियों का एक बैच होगा। विद्यार्थी इस दौरान स्कॉलरशिप के पात्र भी होंगे तथा स्नातक पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करने के पश्चात उच्चतर शिक्षा व सरकारी नौकरी के पात्र भी रहेंगे।

इस स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अन्य नियमित पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों की भांति ही विद्यार्थी को शुल्क जमा करना होगा इसके अतिरिक्त कोई अन्य शुल्क नहीं लिया जाएगा। यदि विद्यार्थी अपनी स्नातक डिग्री B.Com in Retail operations पाठ्यक्रम के माध्यम से पूरी करते है। तब वे रिटेल लॉजिस्टिक व ई-कॉमर्स की विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों जैसे Flipkart, Amazon, Meesho, Adidas, Bata तथा सुपरमार्केट चेंस की विभिन्न कंपनियों जैसे Big Bazaar, Reliance Retail, D-Mart के विभिन्न पदों पर सेल्स मैनेजर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर, वेयरहाउस मैनेजर, फ्रेंचाइजी मैनेजर के पदों पर तथा मॉल्स व हाइपरमार्केटस के माध्यम से स्वयं का रोजगार भी प्रारंभ कर सकते है ।

इसके अतिरिक्त यदि विद्यार्थी अपनी स्नातक डिग्री B.A. Hospitality and Tourism Operations के माध्यम से पूर्ण करते हैं तब वे Government Tourism Departments, होटल, ट्रैवल एंड टूर एजेंसियों, एयरलाइंस में Airport Services, Cruise एवं इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी कंपनियों, इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों तथा ट्रैवल ब्लॉगिंग, प्लानिंग और ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसीज के माध्यम से स्वयं का रोजगार भी स्थापित कर सकते है ।

======….====

जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन मे रतलाम जिला प्रदेश में 5 वे स्थान पर

सीएम डैश बोर्ड रैंकिंग में 38 योजनाओं के इन्डीकेशन पर हुई रैकिग

रतलाम 20 मई 2025/ म.प्र. शासन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में आमजन के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों के आधार पर करवाए गए सर्वेक्षण में सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में 83.69 प्रतिशत अंकों के साथ रतलाम जिला प्रदेश में 5 वें स्थान पर है। जिले को 38 योजनाओं के इन्डीकेशन के आधार पर यह रैंकिंग प्राप्त हुई है।

जिले में कलेक्टर श्री राजेश बाथम के नेतृत्व में राजस्व विभाग अन्तर्गत सीमांकन, नामान्तरण, बंटवारा अभिलेख दुरुस्ती, नगरीय प्रशासन में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि ऋण वितरण योजना, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में नरेगा योजना अंतर्गत जॉब कार्ड पर रोजगार उपलब्ध करवाने, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की भौतिक उपलब्धि एवं प्रधानमंत्री आवास योजना। विभिन्न विभागों द्वारा विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजनाओं में भुगतान, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में आयुष्मान कार्ड बनाना, आयुष्मान योजना में भुगतान, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण योजना। महिला एवं बाल विकास विभाग की टेक होम राशन एवं पोषण आहार वितरण योजना, पीएचई विभाग के तहत हर घर लगाए गए नल कनेक्शन एवं जल आपूर्ति योजना। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की समग्र ई-केवायसी एवं पशुपालन एवं डेयरी विभाग की किसान क्रेडिट कार्ड योजना। श्रम विभाग द्वारा मजदूर परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में वितरित की जाने वाली अनुग्रह सहायता राशि का वितरण एवं शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में ऋण वितरण में विभागों के प्रदर्शन के आधार पर शासन द्वारा जिले की रैंकिंग निर्धारित की गई है। कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशानुसार विभागीय शासकीय अमले द्वारा आमजन से सतत संपर्क कर विभिन्न योजनाओं के लाभ के संबंध में सतत जानकारी ली जा रही है। प्राप्त जानकारी के आधार पर छूटे हुए हितग्राहियों को पात्रता अनुसार शासन की योजनाओं में लाभांवित कर सैचुरेशन किए जाने के प्रयास किए जा रहे है। हितग्राहियों से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन संपर्क कर योजनाओं मे त्वरित क्रियान्वयन के आधार पर प्रदेश स्तर पर हुई रैंकिंग में रतलाम जिले को यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।

=========

जिन डी डी ओ की समग्र आई डी लिंकिग 90 प्रतिशत से कम है उनका वेतन आहरण नहीं किया जाए- कलेक्टर

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

रतलाम 20 मई 2025/ सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने जनकल्याण के मुद्दो से संबंधित सीएम हेल्पलाईन, समयावधि पत्रो, समग्र ई-केवायसी, सी एम डैशबोर्ड से संबंधित योजनाओं की विभाग वार समीक्षा कर विभाग प्रमुखों को आवश्यक निर्देश दिए। सभी अधिकारी सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायत का तत्काल निराकरण करे। शिकायतकर्ता से बात करके संतुष्टिपूर्वक बंद करवायें और जवाब पोर्टल पर दर्ज करें। शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल अटेण्ड करें, कोई भी शिकायत नॉन अटेण्डेड अगले स्तर पर नहीं जाये। सभी विभाग प्रमुख सी एम हेल्पलाइन की शिकायत वार समीक्षा कर, निराकरण योग्य शिकायतो का निराकरण करें, सी.एम. हेल्पलाइन की ऐसी शिकायतें जो फोर्स क्लोज योग्य है, उन्हें फोर्स क्लोज करवाये। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी को सीएम हेल्पलाइन के प्रक्ररणों के निराकरण में गति लाने के लिए निर्देशित किया।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शासन के निर्देशानुसार सभी अधिकारी ई ऑफिस प्रक्रिया से ही ऑफिस का संचालन प्रारंभ करें, सभी फाइलें ऑनलाइन ही भेजे। छुट्टी एवं मुख्यालय छोडने की अनुमति भी ई-ऑफिस के माध्यम से आनलाईन ही भेजें। बैठक में नगरीय निकाय सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ को अपने-अपने क्षेत्र में बरसात पूर्व नालो की सफाई करवाने के लिए निर्देशित किया, ताकि वर्षा काल में जल भराव की स्थिति निर्मित नही हों। जिला कोषालय अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देश दिए कि समग्र लिंकिग मे जिन डी.डी.ओ की समग्र आई डी लिंकिग की उपलब्धि 90 प्रतिशत से कम है उनका वेतन आहरण नहीं किया जाये। बैठक में एडीम डॉ शालिनी श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर ने समग्र ई-केवायसी की भी जनपद एवं नगर पालिका वार समीक्षा कर लक्ष्य अनुसार प्रतिदिन समग्र ई-केवायसी कार्य करवाने के निर्देश दिए।

======..======

जिले में पी.ओ.एस. मशीन कैंप 27 मई को

रतलाम 20 मई 2025/किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक ने बताया कि संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास म.प्र. भोपाल के द्वारा अवगत कराया गया है कि आधार द्वारा 01 जुलाई से स्व् बायोमैट्रिक डिवाइसेज को निष्क्रिय किया जा रहा है जिसके पश्चात पुरानी पीओएस मशीन काम नहीं करेंगी इस हेतु जिले के समस्त विक्रेताओं, सहकारी समितियों, मार्कफेड एवं एग्रो के केन्द्रों की मशीनों की स्थापना(वितरण) के लिए उर्वरक कंपनी हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लि. के प्रतिनिधी द्वारा पीओएस मशीनों का वितरण 27 मई 2025 को प्रातः 11 बजे से किया जाएगा।

समस्त विक्रेताओं, सहकारी समितियों, मार्कफेड एवं एग्रो के केन्द्रों को सूचित किया गया कि जिन विक्रेताओं को नवीन पीओएस मशीन की आवश्यकता है, वे अपनी फर्म के लेटर हेड पर आवेदन लिखते हुए विक्रेता (प्रोपराईटर) का हस्ताक्षर व मुहर लगाकर अपना उर्वरक लाइसेंस, आधार कार्ड, पेन कार्ड, जीएसटी, मोबाईल पर दुकान की जीपीएस लोकेशन वाला फोटो साथ में लावें, तथा जिन विक्रेताओं को पीओएस मशीन प्राप्त करनी है वे सभी 27 मई को कार्यालय महाप्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, दो बत्ती रतलाम के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे उपस्थित रहकर मशीन प्राप्त करें।

अधिक जानकारी के लिए उर्वरक कम्पनी हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लि. के प्रतिनिधि श्री दीपक जेरेहड से मो. न. 9970288434 पर सम्पर्क कर सकते ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}