समाचार मध्यप्रदेश नीमच 22 मई 2025 गुरुवार

///////////////////////////////////////
मध्यप्रदेश जिला घरेलू उत्पाद रिपोर्ट देश में अभिनव
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन को साकार करने की दिशा में ठोस पहल
विजन 2047 की दिशा में मध्यप्रदेश का निर्णायक कदम
जिला विकास योजनाओं को मिलेगा डाटा का आधार
नीमच 21 मई, 2025, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर जिला विकसित मध्य प्रदेश के संकल्प को अब मूर्त-रूप देते हुए जिला घरेलू उत्पाद रिपोर्ट तैयार की गई है। यह रिपोर्ट प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उस सोच को साकार करने की दिशा में ठोस पहल है जिसके अनुसार विकसित भारत का संकल्प देश के हर जिले में लिया जाएगा। यह पहल पूरे देश में अभिनव है। योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा बुधवार को भोपाल के अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में जिला घरेलू उत्पाद रिपोर्ट 2022-23 का विमोचन किया गया।
अपर मुख्य सचिव श्री संजय कुमार शुक्ला ने कहा कि डाटा आधारित नीति निर्माण के लिए जिला स्तर पर आर्थिक आंकड़ों का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने इसे मध्यप्रदेश के विजन 2047 की दिशा में एक निर्णायक कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिलों को आर्थिक विकास की धुरी बनाते हुए बॉटम अप दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना है। यह रिपोर्ट राज्य के सभी जिलों की आर्थिक गतिविधियों का विश्लेषण प्रस्तुत करती है जो न केवल नीति निर्माण को डाटा आधारित बनाएगा साथ ही राज्य के विजन 2047 को जमीन पर भी उतारेगा।
रिपोर्ट के अनुसार 2022-23 में इंदौर, भोपाल, जबलपुर और उज्जैन जैसे जिलों ने राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में सर्वाधिक योगदान दिया है। प्रति व्यक्ति आय के आंकड़ों में भी यही जिले शीर्ष पर रहे हैं। प्राथमिक क्षेत्र यानी कृषि वानिकी, पशुपालन, मछली पालन में राज्य का जीव्हीए में 45% का योगदान है जबकि द्वितीय क्षेत्र निर्माण और विनिर्माण तथा तृतीय क्षेत्र सेवाएं, व्यापार वित्त में क्रमशः 19% और 36% का योगदान दर्ज किया गया है। छिंदवाड़ा, धार, बालाघाट इंदौर और भोपाल जैसे जिलों ने विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी प्रदर्शन किया है।
इससे पहले इंडिया फाउंडेशन और मध्यप्रदेश योजना एवं सांख्यिकी विभाग तथा राज्य नीति आयोग के बीच दो औपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर हुए। यह साझेदारी भविष्य में डाटा इन्नोवेशन हब और रिसर्च एनालिसिस यूनिट की स्थापना की दिशा में एक ठोस पहल होगी जिससे नीति निर्माण की प्रक्रिया अधिक सशक्त, स्थानीयकृत और विश्लेषणात्मक हो सकेगी।
पूर्व उपाध्यक्ष नीति आयोग एवं पहले इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री राजीव कुमार, अपर मुख्य सचिव श्री संजय कुमार शुक्ला, राज्य सांख्यिकी आयोग के अध्यक्ष श्री प्रवीण श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि श्री राजीव कुमार की कार्यक्रम के पहले मुख्य सचिव के साथ औपचारिक मुलाकात और चर्चा हुई। इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से राज्यक नीति आयोग ने एम एण्ड ई की स्थापना तथा संरचनात्मक सुधार पर सहयोग की चर्चा हुई।
अपर मुख्य सचिव श्री संजय कुमार शुक्ला ने डीडीपी रिपोर्ट की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। आयुक्त आर्थिक एवं सांख्यिकी श्री ऋषि गर्ग ने स्वागत भाषण दिया।
संयुक्त संचालक आर्थिक एवं सांख्यिकी श्री विश्वजीत रैकवार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में सभी जिलों से अनुरोध किया गया कि वह इस रिपोर्ट को अपनी विकास योजनाओ का आधार बनाएं और राज्य को आत्मनिर्भर और समावेशी अर्थव्यवस्था की ओर ले जाए।
=======================
100 दिवसीय टी.बी.मुक्त नीमच अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा को मिला राज्य स्तरीय सम्मान
महामहिम राज्यपाल श्री पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने किया सम्मानित
नीमच 21 मई 2025, जिला प्रशासन द्वारा नीमच जिले में निरोग्यम नीमच अभियान के तहत स्वास्थ्य सेवाओं के सफल क्रियान्वयन एवं टी.बी.मुक्त भारत अभियान के तहत 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर बुधवार को भोपाल राजभवन में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा जिला कलेक्टर नीमच श्री हिमांशु चंद्रा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, जिला क्षय अधिकारी नीमच डॉ. मनीष यादव को सम्मानित किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल और पद्म भूषण डॉ. शिव कुमार सरीन, निदेशक, इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज, नई दिल्ली भी कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा जिले में 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान 7 दिसम्बर 2024 से प्रारंभ कर, उच्च जोखिम वाले मरीज, डाईबिटीज के मरीज 60 वर्ष से अधिक के टी.बी. मरीजो की स्क्रीनिंग एवं जॉंच के लिए विशेष अभियान चलाया गया था, इस अभियान के तहत जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं, जेल, स्कूल एवं छात्रावासों, मलिन बस्तियों, औद्योगिक क्षेत्रों के मजदूरों, खदानों एवं अन्य हाई रिस्क क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य 134768 के विरूद्ध शतप्रतिशत संभावित टी.बी. मरीजों की स्क्रीनिंग कर जॉंच की गई। इनमें से 23347 उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों का एक्सरे किया गया और 11488 मरीजों की नॉट टेस्टिंग की गई। जिसमें से 749 टी.बी.मरीज पाये गये, जिन्हे नि:शुल्क उपचार प्रदान किया गया। साथ ही 332 निक्षय मित्र बनाये गये और टी.बी. मरीजों को 1141 फूड बास्केट भी जनसहयोग एवं सीएसआर मद से उपलब्ध करवाई गई।
इस अभियान के तहत टी.बी.मरीजों की जॉंच के लिए सीएसआर मद से तीन स्वास्थ्य संस्थाओं को ट्रू नॉट मशीनें भी प्रदान की गई। इस अभियान के तहत जिले में 2870 निक्षय शिविरों का सफल आयोजन किया गया। मोबाईल वेन से प्रचार प्रसार कर हेण्ड होल्ड एक्सरे मशीन से भी मरीजों की एक्सरे की गई और जिले में 9052 लोगों को टी.बी.मुक्त नीमच जिला बनाने में योगदान देने की शपथ भी दिलाई गई।
स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में सफल रहा है निरोग्यम नीमच अभियान
जिले में 1.50 लाख से अधिक घरों का स्वास्थ्य एवं ग्रामीण अमले ने किया घर-घर सर्वे
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने उक्त जानकारी देते हुए बताया, कि जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले में स्वास्थ्य कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन, स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जनजागरूकता एवं घर-घर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी विभागों के समन्वय से 3 से 23 फरवरी 2025 तक निरोग्यम नीमच अभियान आयोजित किया गया।
इसके तहत 100 दिवसीय निक्षय अभियान में संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग एवं हैण्ड होल्ड एक्स-रे, मिशन इंद्रधनुष अभियान अंतर्गत छूटे बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण, आर.बी.एस.के.के अंतर्गत जन्मजात विकृति वालें बच्चों का चिन्हांकन एवं उपचार, संभावित कुष्ठ मरीजों का चिन्हांकन एवं उपचार, कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन एवं उनकों एन.आर.सी. में रैफर करने, 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के बुजुर्गो के आयुष्मान कार्ड बनाने एवं शेष रही गर्भवती महिलाओं की सभी चार एएनसी कर, उन्हें सेवाएं प्रदान की गई।
निरोग्यम नीमच अभियान के दौरान ग्रामीण एवं शहरी क्षैत्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ता , आशा कार्यकर्ता , आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं जन अभियान की प्रस्फुटन समिति द्वारा घर घर सर्वे किया तथा चिन्हित 7 स्वास्थ्य सुविधाओं के हितग्राहियों का चिन्हांकन किया। अभियान की मानिटरिंग के लिये जिला अधिकारीयों को पंचायत वार नोडल बनाया गया। अभियान की प्रतिदिवस की मानिटरींग कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा द्वारा की गई। अभियान के सफल आयोजन में जिले के जनप्रतिनिधियों एवं सरपंचों ने भी सहयोग किया।
निरोग्यम नीमच अभियान के तहत नीमच जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के 5279 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। जिले में 428 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जॉंच कर, उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। टीकाकरण से शेष रहे 663 बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण किया गया। जन्मजात विकृति वाले 73 बच्चों को चिन्हित कर उन्हे उपचार सुविधाए उपलब्ध कराई गई। अभियान के तहत 248 सेम एवं मेम श्रेणी के बच्चों को चिन्हित कर एनआरसी में भर्ती करवाकर, स्वास्थ्य सेवाए प्रदान की गई। साथ ही 99 अपंजीकृत टी.बी.मरीजों को भी चिन्हित कर उन्हें नि:शुल्क फूड बास्केट व उपचार सुविधाएं प्रदान की गई। निरोग्यम नीमच अभियान के तहत जिले में एक लाख 50 हजार 759 घरों का स्वास्थ्य अमले एवं अन्य विभागों के मैदानी अमले द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया गया। इस तरह स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्यवन के अपने उददेश्यो में निरोग्यम नीमच अभियान पूरी तरह सफल रहा है।
राजभवन में आयोजित सम्मान समारोह में अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जिलों, स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मियों, स्वयंसेवकों और संगठनों को सम्मानित किया गया।
===========
एडीएम श्रीमती गामड़ ने तहसील कार्यालय जीरन का किया निरीक्षण
नीमच 21 मई 2025, अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने बुधवार को तहसील कार्यालय जीरन एवं न्यायालय तहसीलदार जीरन व न्यायालय नायब तहसीलदार जीरन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने अभिलेख दस्तावेज, पंजीयों, आदि का अवलोकन किया गया। न्यायालय तहसीलदार जीरन में प्रचलित प्रकरण बटवारा एवं अभिलेख दुरूस्ती से संबंधित प्रकरणों का भी अवलोकन किया। जिसमें बटवारा प्रकरण में 04 पेशीयों तक हल्का पटवारी द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने पर हल्का पटवारी कुचडोद तथा हल्का पटवारी बामनिया द्वारा तीन पेशीयों तक रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये। साथ ही तीन माह से अवधि के प्रकरणों का नियमानुसार अविलंब निराकरण करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्दा एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
=============