समाचार मध्यप्रदेश नीमच 21 मई 2025 बुधवार

अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
950 किलो महुआ लहान एवं 25 लीटर अवैध मदिरा जप्त
नीमच 20 मई 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री बीएल सिंगाड़ा के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग एवं पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर 950 किलो महुआ लहान एवं 25 लीटर अवैध मदिरा जप्त कर, आबकारी एक्ट के तहत पांच प्रकरण दर्ज किए गए है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री एन.पी.सिंह ने बताया, कि आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त नीमच पूर्व, श्री संजय कुमार कवारे के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक श्री पंकज राठौर व श्री दीपक आंजना के साथ पुलिस बल एवं आबकारी दल ने अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण–परिवहन करने वालों के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही करते हुए मंगलवार को ग्राम अमावली महल, ग्राम बोरखेड़ी एवं तिनक्याखेड़ी के चिन्हित स्थलों और आसपास तालाब नदी नालों पहाड़ी सुनसान जंगलों आदि संदिग्ध स्थानों पर कार्यवाही करते हुए लगभग 25 लीटर महुआ निर्मित हाथ भट्टी देशी मदिरा एवं 950 किलो महुआ लहान ज़ब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के 1915 की धारा 34(1) के तहत कुल पांच प्रकरण दर्ज किये गये है। जप्त मदिरा एवं महुआ लाहन का बाजार मूल्य लगभग एक लाख रुपये है ।
इस कार्यवाही में पुलिस बल के साथ आबकारी विभाग के आबकारी आरक्षक सर्व श्री विलास दगिया, बलवंत भाटी, हंसराज बिलावल आदि का सराहनीय सहयोग रहा। जिला आबकारी अधिकारी श्री एनपी सिंह ने बताया, कि अवैध शराब के माफियाओं के विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
=====….=====
अवैध रेत एवं पत्थर का परिवहन करते 6 ट्रैक्टर जप्त
नीमच 20 मई 2025, खनिज विभाग नीमच द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मंगलवार को पत्थर एवं रेत खनिज के अवैध परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर खनिज विभाग की टीम मनासा पहुंची। रामपुरा रोड़ मनासा पर विभाग द्वारा दो ट्रेक्टर रेत खनिज का अवैध परिवहन करते हुए जप्त कर, मनासा थाने पर अभिरक्षा में रखे गये। इसके पश्चात ग्राम सुवाखेडा में पत्थर (खण्डा एवं फर्शी पत्थर) का अवैध परिवहन करते हुए मौके पर छह ट्रेक्टर जप्त किये गये, जिन्हे नयाँगाव पुलिस चौकी पर सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है।
जिला खनिज अधिकारी श्री आरिफ खान ने बताया, कि जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर निरन्तर कार्यवाही जारी रहेगी। इस कार्यवाही में सहायक खनि अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह डावर, खनि सर्वेयर श्री सुनील जाधव एवं नगर सैनिक भी शामिल थे।
=========
निष्प्रायोजित टायर, ट्यूब एवं मोटर्स पार्टस की नीलामी 28 मई को
नीमच 20 मई 2025, जिला पुलिस लाईन नीमच में शासकीय वाहनों के निष्प्रायोजित घोषित टायर, ट्यूब एवं कण्डम मोटर पार्टस की नीलामी 28 मई 2025 को प्रात:10 बजे से की जावेगी। इच्छुक व्यक्ति 27 मई 2025 तक निर्धारित बोली फार्म प्राप्त कर एवं भरे हुए फार्म जमा कर इस नीलामी के नियमानुसार भाग ले सकता हैं। विस्तृत जानकारी जिला पुलिस लाईन कनावटी की वाहन शाखा से प्राप्त की जा सकती है।
===….======
दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाने, विशेष शिविर मनासा में आज
नीमच 20 मई 2025, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने बताया, कि कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में दिव्यांगजनों की समस्याओं के निराकरण के लिये विशेष शिविर का आयेाजन वर्ष में दो बार किया जा रहा है। प्रथम चरण के सफल आयोजन के बाद द्वितीय चरण में शिविर का आयोजन जारी है। इसी कडी में आज 21 मई 2025 को प्रात: 10 बजे सिविल अस्पताल मनासा में दिव्यांगजनों की सहायता हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। दिव्यांगजनों की दिव्यांगता की जॉच की जाकर उनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाऐंगे।
इस शिविर में दिव्यांगजनों की स्वास्थ्य से जुडी समस्याओं का निराकरण भी किया जावेगा। शिविर में रेल्वे में छूट हेतु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भी पंजीयन किया जावेगा। डॉ.प्रसाद ने बताया, कि उक्त शिविर में रतलाम एवं मंदसौर के चिकित्सक भी उपस्थित रहेंगे और सभी प्रकार की दिव्यांगता से संबन्धित प्रमाण पत्र बनाए जाऐंगे।
========….=====
शहरी साख संस्थाओं में जमाकर्ता अपने जोखिम पर राशि जमा करें-श्री डाबर
नीमच 20 मई 2025, कार्यालय आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं म.प्र.भोपाल के द्वारा निर्देश जारी किए गए थे, कि म.प्र.सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 के अंतर्गत पंजीकृत शहरी साख सहकारी संस्थाओं (क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी) के सदस्य जमाकर्ताओं को परामर्श दिया गया है, कि वे स्वयं अपनी रिस्क पर ऐसी शहरी साख सहकारी संस्थाओं में राशि जमों करें, यदि संबंधित साख संस्थाओं द्वारा जमाकर्ताओं की राशि का भुगतान नहीं किया जाता है, तो इस हेतु पंजीयक, संयुक्त पंजीयक, उप, सहायक पंजीयक जिम्मेदार नहीं होंगे। यह जानकारी सहायक आयुक्त सहकारिता नीमच श्री राजू डाबर ने दी हैं। उन्होने कहा, कि जमाकर्ता अपनी जोखिम पर ही साख सहकारी संस्थाओं में राशि जमा करवाएं।
====..=..======
एडीएम श्रीमती गामड़ ने की जनसुनवाई 92 आवेदकों की सुनी समस्याएं
नीमच 20 मई 2025, अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 92 आवेदकों की सुनी समस्याएं और निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर डॉ.ममता खेडे, एसडीएम श्री संजीव साहू, सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में खेड़ा मादलचा के मोहनलाल, अमावली जागीर के बंशीलाल, जमुनिया कलां के ओंकारलाल, रतनगढ़ के शिवकुमार बैरागी, जीरन के नरेन्द्र कुमार, सीआरपीएफ रोड़ नीमच के नाथुलाल नागर, साकरियाखेड़ी की नैना, पिपलोन के गोर्वधन लाल, कानका की अंसीबाई, मात्याखेड़ी के उंकारलाल, डसानी के घीसालाल, सगराना के कुलदीपसिह, दारू के नन्दलाल, भदवा के रामेश्वर गुर्जर ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत कर समस्याएं सुनाई।
इसी तरह इमाम बाड़ा मस्जिद के पास नीमच की मुन्नीबाई, जीरन के राजू पाटीदार, भाटखेड़ी की अंकुरबाला, पड़दा के उमेश भाटखेड़ी बुजुर्ग की सम्पतबाई, तलाउ के रामलाल, खोर के रमेश माली, मालखेड़ा की दुलीबाई, जेतपुरा की प्रेमबाई, मूलचंद मार्ग नीमच के माधवलाल, रगसपुरिया के विक्रम दायमा, विशन्या के बंटु राठौर, राजस्व कॉलोनी नीमच के शोभागमल, जवाहर नगर नीमच के शंभुलाल, उगरान की संगीता बैरागी आदि ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर समस्याएं सुनाई। इस पर अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
========.
सभी जिला अधिकारी समाधान में दर्ज शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकृत करें-श्रीमती गामड़
एडीएम ने समय-सीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
नीमच 20 मई 2025, समाधान ऑनलाईन में दर्ज शिकायतों को सभी विभागो के जिला अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकृत कर, प्रतिवेदन दर्ज करें। साथ ही सीएम हेल्पलाईन में दर्ज 50 दिवस व इससे उपर की शिकायतों को भी संतुष्टी के साथ निराकृत करें। यह निर्देश एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाईन एवं समाधान ऑनलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की विभागवार समीक्षा करते हुए सभी जिला अधिकारियों को दिए।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर डॉ.ममता खेड़े, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रश्मी श्रीवास्तव, श्री चंद्र सिह धार्वे, सुश्री किरण आंजना एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में एडीएम ने सभी सीएमओ और सीईओ को निर्देश दिए, कि वे सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों की स्वयं प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें और एक-एक शिकायत को स्वयं देखे, उनका संतुष्टी के साथ निराकरण दर्ज करें। उन्होने सभी एसडीएम को समाधान में दर्ज सीमांकन संबंधी शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकृत करने के निर्देश दिए।
एडीएम ने सभी सीएमओ और जनपद सीईओ को आपसी समन्वय से समग्र ईकेवायसी कार्य को करवाने के लिए टीमे लगाकर शेष समग्र ईवायसी करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण कर, संबंधित आवेदक को लिखित में सूचित करने के भी निर्देश सभी जिला अधिकारियों को दिए।