मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 21 मई 2025 बुधवार

//////////////////////////////////////////////////////

जनसुनवाई के दौरान अलग अलग 98 मामलों में सुनवाई की गई

मंदसौर 20 मई 25/ जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 98 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही निमच निवासी आवेदक लक्ष्‍मीनारायण पेंशन प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर पीजी कॉलेज प्रचार्य को निर्देश दिए जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के मल्‍हारगढ़ के राधेश्‍याम कुमावत ने किसान सम्‍मान निधि प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया जिस पर मल्‍हारढ़ तहसीलदार को निर्देश दिए जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के दाउदखेड़ी के जाकीर ने बी पी एल राशन कार्ड प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया जिस पर मंदसौर तहसीलदार को निर्देश दिए जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के गरोठ की चंदाबाई ने कृषि भुम‍ि का सिमांकन करने के संबंध में आवेदन दिया जिस पर गरोठ तहसीलदार को निर्देश दिए जांच कर कार्यवाही करें।

इसके साथ ही जनसुनवाई के दौरान सिलिकॉसिस बिमारी से पिड़‍ितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने, कृषि भुम‍ि पर कब्‍जा व फसल नुकसान, भवन निमार्ण की मजदुरी नही म‍िलने,विद्युत बिल की वसुली माफ करने, मुख्‍यमंत्री संबल राशी प्रदान करने आदि के संबंध में आवेदन आये।

=============

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत मल्हारगढ में पेयजल पाईप लाईन दुरुस्ती शिप्टिंग का कार्य किया गया

मंदसौर 20 मई 25 / जल गंगा संवर्धन अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य नदी, तालाब, पुरानी बावड़ी सार्वजनिक कुआ की स्वच्छता और जल संरक्षण को बढ़ावा देना है। यह अभियान जल संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया। जिसमें सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना और लोगों को जल संसाधनों के संरक्षण में शामिल करना है। यह अभियान 30 मार्च से 30 जुन तक चलाया जायेगा। इसी कड़ी में नगर परिषद मल्हारगढ में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत वार्ड क़मांक 02 में ईदगाह मार्ग पर पेयजल पाईप लाईन दुरुस्ती शिप्टिंग का कार्य किया गया।

==============

मंदसौर जिले में 4 हजार 800 से अधिक कुओं को किया जा रहा रिचार्ज

कृषकों को सिंचाई व पीने के लिए मिलेगा पर्याप्त पानी

जल गंगा संवर्धन अभियान में मनरेगा से किये जा रहे हैं जल संरक्षण के कार्य

मंदसौर 20 मई 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन अभियान को मजबूती देने एवं प्रकृति, पर्यावरण व जल संरक्षण की दिशा में मध्यप्रदेश सरकार मिशन के रूप में कार्य कर रही है। प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में जल गंगा संवर्धन अभियान जारी है। अभियान में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा योजना के तहत मंदसौर जिले के 4 हजार 800 कुओं को बारिश के पानी से रिचार्ज करने का लक्ष्य तय किया है। कुओं के पास कूप रिचार्ज पिट (डगवेल रिचार्ज विधि) बनाये जा रहे हैं। कूप रिचार्ज पिट को बनवाने में कृषकों ने भी जागरूकता दिखाई है। कुओं के रिचार्ज होने से भू-जलस्तर बढ़ेगा, साथ ही कृषकों को सिंचाई व पीने के लिए पर्याप्त पानी भी उपलब्ध होगा।

4 हजार 800 कुओं को रिजार्च करने का रखा गया है लक्ष्य, 2 हजार 500 से अधिक में काम शुरू

जल गंगा संवर्धन अभियान में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले में 4 हजार 800 कुओं को रिचार्ज करने का लक्ष्य तय किया है। इसमें से 2 हजार 500 से अधिक कुओं के पास कूप रिचार्ज पिट बनाने का कार्य शुरू हो गया है। कूप रिचार्ज पिट बन जाने से भू-जल स्तर में वृद्धि होगी। साथ ही गर्मियों में कुओं के सूखने की संभावना भी कम हो जाएगी।

कूप रिचार्ज पिट बनाने की विधि

कूप रिचार्ज पिट बनाने के लिए एक खास संरचना तैयार की गई है। जिसमें पत्थर और मोटी रेत की परतें होंगी। पिट का निर्माण कुएं से 3 से 6 मीटर की दूरी पर किया जाएगा। इसके लिए 3 मीटर लंबा, 3 मीटर चौड़ा और 8 मीटर गहर गड्‌ढ़ा खोदा जा रहा है। गड्‌ढ़े में 8 इंच का पाइप डालकर इसे कुएं के अंदर डाला जाएगा। फिर कुएं में पाइप के छोर पर एल्बो लगाकर 1 फिट का पाइप नीचे की तरफ लगाया जाएगा। इसके बाद पाइपलाइन के जरिए कुएं तक पहुंचाया जाएगा।

प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में 30 मार्च से जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 30 जून तक जारी रहेगा। अभियान में बारिश के पानी को सहेजने व पुराने जल स्त्रोतों का जीर्णोद्धार करने का कार्य किया जा रहा है। तीन माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बारिश के पानी का संयच करने व पुराने जल स्त्रोतों को नया जीवन देने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में खेत-तालाब, कूप रिचार्ज पिट, चैक, डैम, अमृत सरोवर सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं।

============

प्रात: स्मरणीय लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर को नमन से हुई मंत्रिमण्डल बैठक की शुरुआत

मुख्यमंत्री डॉ. यादव सहित प्रदेश के मंत्रीगणों ने देवी अहिल्या बाई होलकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

मंदसौर 20 मई 25 / इंदौर के राजवाड़ा में आयोजित मंत्रिमण्डल की महत्वपूर्ण बैठक का शुभारंभ प्रात: स्मरणीय देवी अहिल्या बाई होलकर के नमन के साथ किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजवाड़ा के समीप स्थित उद्यान में देवी अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल तथा श्री जगदीश देवड़ा सहित मंत्रीगण श्री प्रहलाद पटेल, श्री राकेश सिंह, श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री तुलसीराम सिलावट और अन्य मंत्रीगणों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सहित मंत्रीगणों का मालवीय परम्परा के अनुरूप पगड़ी पहनाकर स्वागत-सत्कार किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव और मंत्रीगणों ने इस स्मृति को चिरस्थायी बनाये रखने के लिये सामूहिक फोटो भी खिंचवाये। इसके पश्चात वे राजवाड़ा पहुंचे।

बस में सवार होकर पहुंचे राजवाड़ा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश के मंत्रीगणों ने लालबाग में आयोजित जीर्णोद्धार कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके पश्चात वे बसों में बैठकर राजवाड़ा पहुंचे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राजवाड़ा के दरबार हाल के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रिमण्डल की बैठक में शामिल होने के लिये राजवाड़ा पहुंचे। राजवाड़ा पहुंचते ही उन्होंने इंदौर के गौरव राजवाड़ा के प्रसिद्ध दरबार हाल के संरक्षण एवं पुर्नस्थापना कार्य का शुभारंभ किया। यह कार्य मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय द्वारा प्रदेश की समृद्ध, सांस्कृतिक और स्थापत्य विरासत के संरक्षण की दिशा में कराया जा रहा है। इस कार्य से दरबार हाल के गौरव को पुन: लौटाया जायेगा। इस कार्य के लिये राज्य शासन द्वारा 11 करोड़ 21 लाख रूपये सिंहस्थ मद के तहत स्वीकृत किये गये हैं। यह कार्य होने से इंदौर की पहचान होलकरकालीन स्थापत्य की कला को उसका मूल भव्य स्वरूप प्राप्त होगा। सांस्कृतिक गतिविधियों, धरोहर भ्रमण और विरासत पर्यटन के एक सक्रिय केन्द्र के रूप से पुन: विकसित किया जायेगा।

=============..====

अतिथि शिक्षकों की जानकारी अद्यतन की समय-सारणी जारी

समय सारणी के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश

मंदसौर 20 मई 2025/ स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अतिथि शिक्षक पोर्टल (जीएफएमएस) पर आवेदकों को नवीन पंजीयन एवं पूर्व से पंजीकृत आवेदकों को अपनी शैक्षणिक और व्यावसायिक योग्यताओं की प्रविष्टि और संशोधन के निर्देश दिए थे। इस संदर्भ में लोक शिक्षण संचालनालय ने समय-सारणी जारी की है।

अतिथि शिक्षक एजुकेशन पोर्टल 3.0 के अंतर्गत जीएफएमएस पर नियत समय अवधि पर कार्यवाही करेंगे। अतिथि शिक्षक आवेदकों द्वारा अपनी शैक्षणिक एवं व्यावसायिक योग्यता और मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा से संबंधित दस्तावेज 23 मई तक अपलोड कर सकेंगे। इसके साथ ही 23 मई तक ही आवेदक की जानकारी में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर ई-केवाईसी अनलॉक कर अपडेट कर सकेंगे।

आवेदकों के पंजीयन में दर्ज जानकारी कर संकुल प्राचार्य द्वारा सत्यापन का कार्य 24 मई को किया जाएगा। पूर्व में पंजीकृत आवेदन में दर्ज मोबाईल नम्बर बंद हो जाने की स्थिति में मोबाईल नम्बर परिवर्तित करने का कार्य बीईओ और डीईओ के माध्यम से 23 मई को ही किया जाएगा।

अतिथि शिक्षकों के संबंध में सामान्य निर्देश भी दिये गये है। जिन आवेदकों द्वारा मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 एवं उसके उपरांत उत्तीर्ण की है। ऐसे आवेदकों द्वारा दिव्यांग केटैगिरी का चयन (विकल्प) को दर्ज किया गया है। उनके जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी स्थायी प्रमाण-पत्र जिसमें दिव्यांगता का प्रतिशत 40 प्रतिशत या उससे अधिक होना अनिवार्य है। आवेदक म.प्र. के किसी भी जिले के संकुल में उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन की कार्यवाही करा सकेंगे। आवेदकों को सत्र 2025-26 के लिये नवीन पंजीयन एवं पूर्व से पंजीकृत आवेदकों के लिये दस्तावेज अपलोड एवं आवश्यक संशोधन के लिये अंतिम अवसर दिया जा रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गये है कि उनके जिले के अंतर्गत समस्त संकुल प्राचार्य आवेदकों के दस्तावेज सत्यापन की कार्यवाही नियत समय पर करें। संकुल प्राचार्य के समक्ष प्रस्तुत होने वाले समस्त आवेदकों का संकुल प्राचार्य द्वारा नवीन एजुकेशन पोर्टल पर 3.0 के अंतर्गत अतिथि शिक्षक जीएफएमएस पोर्टल पर आवेदकों की मूल दस्तावेजों के परीक्षण के बाद तत्काल सत्यापन की कार्यवाही की जाएं।

===========

स्कूल शिक्षा विभाग ने स्वैच्छिक स्थानांतरण आवेदन में सुधार के संबंध में दिये निर्देश

मंदसौर 20 मई 2025/ स्कूल शिक्षा विभाग ने स्थानांतरण नीति वर्ष-2022 के क्रियान्वयन के संबंध में समय सारणी जारी की है। समय सारणी के अनुसार स्वैच्छिक आवेदन के लिये अंतिम तिथि 21 मई 2025 नियत की गई है।

स्वैच्छिक स्थानांतरण प्रारंभ होने के बाद बड़ी संख्या में शिक्षकों द्वारा वर्तमान पदस्थी दिनांक, विषय परिवर्तन, उच्च पद प्रभार के उपरांत से संबंधित प्रविष्ठि में सुधार किये जाने के लिये निरंतर आवेदन प्रस्तुत किये जा रहे हैं। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध में सभी संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक सुधार के लिये पत्र लिखकर निर्देश जारी किये हैं।

लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी शिक्षकों को सूचित किया है कि वे यदि स्वयं के द्वारा किये गये स्वैच्छिक स्थानांतरण आवेदन में कोई परिवर्तन करना चाहते हैं तो स्कूल एजुकेशन पोर्टल 3.0 ओटीपी के माध्यम से अपने आवेदन को अनलॉक कर पूर्णत: डिलीट कर सकते हैं अथवा संशोधित विकल्प चुनकर पुन: निर्धारित तिथि तक लॉक कर सकते हैं। ऐसे अतिशेष शिक्षक जो त्रुटिपूर्ण जानकारी के कारण अतिशेष हैं वे अपने स्वैच्छिक स्थानांतरण के आवेदन को सुधार या डिलीट कर सकते हैं। अतिशेष शिक्षकों के संबंध में प्रक्रिया एवं समय सारणी पृथक से जारी की जायेगी। इस संबंध में समस्त कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण और समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

========.

मंदसौर क्षेत्र के 10 किसानों से नरवाई जलाने पर 25 हजार रुपए का अर्थ दंड वसूल किया

मंदसौर 20 मई 2025/ मध्‍यप्रदेश शासन पर्यावरण विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा 1981 की धारा 19 (5) के तहत गेंहू/धान अवशेषों को खेतों मे ही जलाये जाने पर प्रतिबंधित किया गया है। जो भो व्‍यक्ति/संस्‍था यदि ऐसा करते पाए जाते है तो उसे माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल के निर्देशानुसार पर्यावरण मुआवजा अदा करना होगा।

अनुविभागीय अधिकारी द्वारा मंदसौर क्षेत्र के 10 किसानों से गेहूं फसल की खेतों में नरवाई/ पराली जलाने पर 25 हजार रुपए का अर्थ दंड वसूल किया गया। जिसमें निवासी रठाना के नर्मदाबाई, भंवरलाल, कंवरलाल, कारूलाल, सुगनबाई, अशोक कुमार, रामनिवास, राजुलाल, गोपाल, बालाराम पर 2500 -2500 रुपये की राशि आर्थिक दण्‍ड अधिरोपित की गई।

===============

हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी की द्वितीय परीक्षा 17 जून से होगी प्रारंभ

मंदसौर 20 मई 25 / माध्यमिक शिक्षा मण्‍डल जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में विहित प्रावधानों के अनुक्रम में माध्यमिक शिक्षा मण्‍डल मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा सत्र 2024-25 से दो परीक्षा (मुख्य एवं द्वितीय परीक्षा) आयोजित की जा रही है।

द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विद्यालय अथवा छात्र एम.पी. ऑनलाइन के कियोस्क पर छात्र के मुख्य परीक्षा के परीक्षाफल के आधार पर द्वितीय परीक्षा के विषय, अनुक्रमांक (रोलनम्बर) की जानकारी देकर शुल्क का नगद भुगतान कर, अंतिम तिथि 21 मई 2025 की रात्रि 12.00 बजे तक आवेदन पत्र भरे जा सकेगें।

द्वितीय परीक्षा में छात्र को अनुत्तीर्ण विषयों का चयन करना अनिवार्य है किन्तु अनुत्तीर्ण विषयों के उत्तीर्ण विषयों का चयन स्वैच्छिक है।

मण्डल मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र भी अंक सुधार हेतु स्वेच्छा से विषयों का चयन कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। छात्र के द्वितीय परीक्षा का परिणाम मुख्य एवं द्वितीय परीक्षा के सर्वश्रेष्ठ प्राप्तांक के आधार पर तैयार किया जावेगा। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा द्वितीय परीक्षा की अंकसूची मुख्य परीक्षा की भांति जारी की जावेगी। मण्डल द्वारा जारी अंकसूचीयों का अधिभार सर्वमान्य है। वर्ष 2025 की हाईस्कूल द्वितीय परीक्षा 17 जून 2025 से 26 जून 2025 तक एवं हायर सेकेण्डरी द्वितीय परीक्षा 17 जून 2025 से 05 जुलाई 2025 में प्रात: 09.00 से 12.00 बजे तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।

मण्डल द्वारा छात्रहित में आयोजित की रही वर्ष 2025 हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी द्वितीय परीक्षा से सम्बंद्धता प्राप्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों मे परीक्षा में अनुर्तीण अथवा अंक सूधार हेतु इच्छुक छात्र लाभान्वित हो सके। इसलिए परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक छात्रों का ऑन लाईन परीक्षा आवेदन पत्र अंतिम तिथि 21 मई 2025 रात्रि 12:00 बजे के पूर्व भर लिया जावे।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

मंदसौर 20 मई 2025 / जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बताया गया कि प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (https://awards.gov.in) पर 1 अप्रैल से शुरू हो गयी। यह पुरस्कार उन बच्चों को दिया जाता है जो बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण तथा कला और संस्कृति के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता के योग्य हैं। 5 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष से कम आयु का कोई भी बच्चा (31 जुलाई, 2025 तक), जो भारतीय नागरिक है और भारत में रहता है, पुरस्‍कार के लिए पात्र है। किसी भी नागरिक से खुले नामांकन केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (https://awards.gov.in) के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे। पुरस्कारों के लिए स्व-नामांकन और सिफारिशों, दोनों पर विचार किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 25 है। अधिक जानकारी के लिए, राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (https://awards.gov.in) देखें।

===========

किसान आचार्य विद्यासागर योजना तथा ऋण एवं अनुदान पर 10+1 बकरी पालन योजना का लाभ उठायें

मंदसौर 19 मई 25/ पशुपालन एवं डेयरी विभाग उपसंचालक द्वारा बताया गया की संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी विभाग म.प्र. भोपाल द्वारा जिले को आचार्य विद्यासागर तथा ऋण एवं अनुदान पर 10+1 बकरी पालन योजना के लक्ष्य जिले को प्राप्त हो गये हैं, जो जिले की समस्त बैंको को आवंटित कर दिये गये है। इच्छुक पशुपालक नजदीकी पशु चिकित्सालय से संपर्क कर आवेदन की कार्यवाही करते हुये बैंक में ऋण हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

आचार्य विद्यासागर डेयरी योजना में आवश्यक दस्तावेज एवं कार्यवाही के रूप में राशन कार्ड, आधार कार्ड ग्राम पंचायत का ठहराव प्रस्ताय, जनपद पंचायत से अनुमोदन समग्र आईडी, बी1, बी2, खसरा नकल, जाति प्रमाण पत्र, मो.नं. ग्राम का नाम, ग्राम पंचायत का नाम तहसील एवं हितग्राही की उम्र अंकित करें। साथ ही आवेदन के साथ 2025-26 की बैंक स्वीकृति लेटर पेड पर प्राप्त कर आवेदन के साथ प्रस्तुत करे।

10+1 बकरी पालन योजना में आवश्यक दस्तावेज एवं कार्यवाही राशन कार्ड, आधार कार्ड, ग्राम पंचायत का ठहराव प्रस्ताव, जनपद पंचायत से अनुमोदन, समग्र आईडी, बी1, बी2 खसरा नकल, (जमीन नहीं होने की स्थिति में पटवारी की रिपोर्ट संलग्न करें) बैंक लोन खाते में अंशदान राशि जमा कर पासबुक की छायाप्रति, मो.नं. ग्राम का नाम ग्राम पंचायत का नाम तहसील सहित नोट करें, हितग्राही की उम्र अंकित करें साथ ही आवेदन के साथ 2025-26 की बैंक स्वीकृति लेटर पेड पर प्राप्त करें आवेदन के साथ प्रस्तुत करें।

==========

मदरसा बोर्ड शिक्षा सत्र-2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 मई से 30 जून 2025 तक

मंदसौर 20 मई 2025/ राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा शिक्षा सत्र 2025-26 में मदरसा मान्यता नवीनीकरण के ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा एम.पी. ऑनलाइन के अधिकृत पोर्टल पर 23 मई से 30 जून 2025 तक के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें वर्ष 2025 तक मान्यता प्राप्त सामान्य मदरसों के अतिरिक्त वर्ष 2022 तक मान्यता प्राप्त मदरसों के लिए यह अंतिम अवसर है। इसके बाद ऐसे मदरसों की मान्यता नवीनीकरण के ऑनलाइन आवेदन करने की पात्रता समाप्त कर दी जायेगी।

ऑनलाइन आवेदन से संबंधित आवश्यक सर्कुलर एवं अभिलेखों की विस्तृत जानकारी मदरसा बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट www.mpmb.org.in पर एवं एम.पी. ऑनलाइन के पोर्टल पर मदरसा-बोर्ड पेज पर उपलब्ध कराई गई है।

सचिव, मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड ने कहा है कि मान्यता प्राप्त मदरसों में निर्धारित तिथियों में आवेदन करना सुनिश्चित करें एवं आवेदन की एक प्रति समस्त दस्तावेजों के साथ अविलम्ब बोर्ड में भेजना एवं एक प्रति अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात ही प्रकरण पर अग्रिम कार्रवाई की जा सकेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}