मंदसौर जिलासीतामऊ
बारिश से गर्मी से गर्मी से राहत वहीं बे-मौसम बारिश एवं आंधी से आमजन परेशान

बारिश से गर्मी से गर्मी से राहत वहीं बे-मौसम बारिश एवं आंधी से आमजन परेशान
सीतामऊ। मौसम में कभी भी बदलाव हो सकता है। इस बार गर्मी बरसात ठंड एक साथ तीन मौसम भी देखने को मिल रहे हैं।मंदसौर जिले में पिछले माह अप्रैल के अंतिम सप्ताह से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। जहां एक और गर्मी से राहत मिली वहीं धूल भरी आंधी भी चली जिससे आवागमन में आमजन को परेशान होना पड़ रहा है।21 मई बुधवार को भी दिन में गर्मी रही वही शाम 4 बजे के करीब मौसम परिवर्तन हुआ और तेज धूल भरी आंधी के साथ बरसात हुई जिससे गर्मी से राहत मिलीवहीं जानकारी के अनुसार मंदसौर- सीतामऊ रोड पर कई जगह तेज आंधी के चलते पेड़ गिरे, चांगली के समीप एक घूमटी गिरने से अंदर रखी कुछ गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।अलग-अलग करीब 20 से 25 पेड़ गिरे हैं पेड़ो के नीचे खड़े राहगीरों के वाहन भी कई जगह क्षतिग्रस्त हुए हैं।मल्हारगढ़ क्षेत्र में महू नीमच हाईवे रोड बरखेड़ा पंत के यहां हवा और आंधी के कारण बाबुल के पेड़ की बड़ी-बड़ी डालियां टूटकर हाईवे रोड पर गिर गई है जिससे रोड जाम हो गया है गनीमत रही कोई जान माल की हानि नहीं हुई।लेकिन फोर लाइन के अधिकारियों ने इस पर कोई प्रभावित त्वरित कार्रवाई नहीं की यह पेड़ जब तक काटे नहीं जाएंगे तब तक समस्या बनी रहेगी और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।



