अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान में 85 लीटर कच्ची शराब बरामद व 320 किलो लहन नष्ट

अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान में 85 लीटर कच्ची शराब बरामद व 320 किलो लहन नष्ट
गोरखपुर अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, परिवहन और भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत उप आबकारी आयुक्त, गोरखपुर प्रभार के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी, गोरखपुर के निर्देशानुसार आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2, श्याम कुमार गुप्ता ने थाना राजघाट क्षेत्र के ग्राम चकरा आयुअल और अमूर तानी में छापेमारी की। इस कार्रवाई में 85 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई, साथ ही 320 किलो लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसके अतिरिक्त, लगभग एक दर्जन भट्टियों को भी ध्वस्त किया गया। इस अभियान के दौरान सुसंगत धाराओं के तहत दो अभियोग पंजीकृत किए गए। आबकारी निरीक्षक सेक्टर 2 श्याम कुमार गुप्ता ने बताया यह कार्रवाई अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन की कठोर नीति का हिस्सा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।