शामगढ़मंदसौर जिला
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में 11 दिन तक ठंडे शरबत(छबील)का वितरण

शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में 11 दिन तक ठंडे शरबत(छबील)का वितरण
शामगढ़। नगर में पंजाबी सिख युवा दल के सदस्यों के द्वारा लगातार 60 दिन से जल सेवा नगर के विभिन्न चौराहे पर पानी के ठंडे कैंपर रखकर की जा रही थी ।
इसी कड़ी में आज से 30 मई गुरु अर्जुन देवजी के शहीदी दिवस के उपलक्ष पर लगातार 11 दिवस तक नवीन बस स्टैंड शामगढ़ के सामने ठंडा शरबत (छबील) मुसाफिर राहगीरों एवं नगर वासियों को पिलाया जा रहा है।यह सेवा आज से निरंतर 30 मई तक रहेगी